रतलाम में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ
रतलाम 06 मार्च 2024/ रतलाम में महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में आत्मा तथा मिलेट मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर थे। कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, श्री ललित पालीवाल, श्री हरिराम शाह, श्री रामसिंह सिसोदिया, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत श्री सुरेश पाटीदार, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान, आत्मा परियोजना संचालक श्री निर्भयसिंह नर्गेश, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद वास्कले तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदर्शनी तथा मृदा जागरूकता के साथ किसान सम्मेलन भी आयोजित हुआ विभिन्न विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम को विधायक श्री मथुरालाल डामर ने संबोधित करते हुए कहां कि आज किसानों को भरपूर मात्रा में बिजली मिल रही है, सिंचाई का रकबा बढ़ गया है, किसानों के चेहरे पर चमक है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है, किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे मिल रहे हैं। शासन द्वारा सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। श्री प्रदीप उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य शासन किसान हित में लगातार योजनाओं का संचालन कर रहा है। किसानों का उत्थान ही शासन का ध्येय है। श्री हरिराम शाह ने कहा कि कृषि मेला किसानों के लिए लाभदायक होगा, शासन लगातार किसान हित में कार्य कर रहा है।
प्रथम दिवस किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती की तकनीकी सलाह, मृदा जागरूकता तथा प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी दी गई। परियोजना संचालक आत्मा द्वारा प्राकृतिक खेती एवं मिलेट मिशन अंतर्गत ज्वार, रागी, बाजरा कोदो, कुटकीय जैसे मोटे अनाजों के बीजों का प्रदर्शन किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत रियावन लहसुन फसल का प्रदर्शन किया गया जिसे हाल ही में जिओ टैग प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जैविक रूप से मूर्तियां बनाने की कला का प्रदर्शन किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य प्रजातियां तथा महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा अपनी योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया।
मेले में कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा द्वारा कृषि तकनीकों का प्रदर्शन करने के साथ ही निजी कंपनियों द्वारा खाद एवं दवाई के स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषक श्री सुनील जाट निवासी सरवनियाखुर्द को नाबार्ड प्रबंधन हेतु एस्ट्रा रीपर अनुदान पर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दुर्गेश सिरोलिया ने किया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानों को 20 करोड़ से अधिक दावा राशि प्रदान की गई
मुख्यमंत्री किसान सम्मांन निधि का लाभ डेढ़ लाख से अधिक किसानों को मिला
रतलाम 06 मार्च 2024/ जिले के किसानों को बुधवार को दो बड़े आयोजनों के लाभ प्राप्त हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रतलाम जिले के लगभग 60 हजार किसानों के बैंक खातों में 20 करोड़ 72 लाख रुपए दावा राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 1 लाख 74 हजार किसानों के बैंक खातों में योजना की किस्त राशि अंतरित की गई।
रतलाम में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस दौरान विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री रामसिंह सिसोदिया, श्री ललित पालीवाल, श्री हरिराम शाह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, जिले के किसान बंधु, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
आधार तथा समग्र के साथ भूमि का खसरा लिंक करना अनिवार्य
रतलाम 06 मार्च 2024/ शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि नागरिक अपने समग्र में ई-केवाईसी जरुर करवाएं। नागरिक चार विकल्पों के माध्यम से समग्र आई.डी. में आधार ई-केवाईसी कर सकते हैं। इन विकल्पों में लोक सेवा केन्द्र, एम.पी. आनलाईन किओस्क, कामन सर्विस सेन्टर तथा समग्र पोर्टल शामिल हैं।
नागरिक अपने अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एम.पी. आनलाईन या कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर आधार में ई-केवाईसी निःशुल्क रुप से दो तरीकों से कर सकते है, जिनमें आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपका आधार से मोबाइल नम्बर पूर्व में लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा भी आधार में ई-केवाईसी निःशुल्क रुप से करवा सकते हैं।
आधार तथा समग्र के साथ भूमि का खसरा, लिंक करना भी अनिवार्य है। समग्र में आधार ई-केवाईसी की आवश्यकता इसलिए है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा मिल्ोगी। ई-केवाईसी होने पर आधार समग्र से लिंक हो जाएगा जिससे समग्र की डुप्लीकेसी खत्म हो जाएगी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिससे भुगतान की राशि सीध्ो हितग्राही के खाते में पहुंचती है। एक बार जानकारी सत्यापित होने पर बार-बार जानकारी सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं पडेगी। यह नागरिकों की आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है। कृषक बंधुओं से अपील है कि समग्र की ई-केवाईसी समय पर पूर्ण कराएं जिससे शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मिल सके।
आहरण संवितरण अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण 7 मार्च को
रतलाम 06 मार्च 2024/ जिला कोषालय अधिकारियों द्वारा जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 7 मार्च को दोपहर 3ः00 बजे से 4ः00 बजे के मध्य प्रदान किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कोषालय कार्य प्रणाली, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना, मूल पद विरुद्ध वेतन आहरण करने तथा डीपीएफ-जीपीएफ के संबंध में ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।
लोकसभा निर्वाचन
ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट तथा मोबाइल बेस्ट जीपीएस ट्रैकिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
रतलाम 06 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट तथा मोबाइल बेस्ड जीपीएस ट्रैकिंग कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनके सहयोगी कार्मिक भी नियुक्त किए गए हैं।
सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण 12 मार्च को
रतलाम 06 मार्च 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले में नियुक्त किए जाने वाले सेक्टर ऑफिसर तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स का प्रशिक्षण आगामी 12 मार्च को दोपहर 3.00 बजे आयोजित होगा। प्रशिक्षण गुरु तेग बहादुर एकेडमी बरबड़ रोड सभाकक्ष में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
फुटकर बिक्री की मदिरा दुकानों एकल समूहों का ई टेंडर द्वितीय चरण के माध्यम से निष्पादन
रतलाम 06 मार्च 2024/ रतलाम जिले की नवीनीकरण लॉटरी एवं ई टेंडर प्रथम चरण के माध्यम से निष्पादन रहित 99 कंपोजिट मदिरा दुकानों के पुनर्गठित 12 एकल समूहों के लिए वर्ष 2024-25 के लिए अर्थात 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए ई टेंडर के माध्यम से निष्पादन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार ई टेंडर के द्वितीय चरण में जिले की मदिरा दुकानों के निष्पादन का कार्यक्रम अंतर्गत ई टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ऑफर सबमिट करने की तिथि 6 मार्च से प्रारंभ कर दी गई है जो आगामी 11 मार्च दोपहर 2.00 बजे तक रहेगी। इसी प्रकार ई टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय आगामी 11 मार्च दोपहर 2.30 से रहेगा। जिला समिति द्वारा ई टेंडर के माध्यम से निराकरण की जाने की तिथि एवं समय टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रहेगा।
एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन का शुभारंभ गुरूवार को जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक में किया जाएगा
18 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित लोग स्वैच्छिक आधार पर
सीधे आकर टीबी से बचाव के टीका लगवा सकते हैं
रतलाम 06 मार्च 2024/ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीबी से बचाव हेतु टीकाकरण करने के संबंध में शुभारंभ कार्यक्रम 7 मार्च गुरुवार को रतलाम के जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रात: 11 बजे किया जाएगा।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 7 मार्च के सत्र में शहरी क्षेत्र रतलाम के जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक पर टीके लगाए जाऐंगे। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालयों पर भी 7 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ कर वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा। एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन के लिए सोमवार और गुरुवार के दिन निर्धारित रहेंगे । कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित कर ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नामांकित कर कार्यदायित्व सौपे गए हैं। विकासखंडों में टीकाकरण के हितग्राहियों की पहचान कर टीबी विन पोर्टल में प्रविष्टि की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लागों को टीकाकृत किया जा सके ।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि वर्तमान में 0 से 1 वर्ष तक की आयु के बच्चों को जन्म के समय बीसीजी का टीका चमडी की उपरी सतह पर सिंगल डोज के रूप में लगाया जा रहा है। इस क्रम में भारत सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित व्यक्तियों को बीसीजी का सिंगल डोज टीका चमडी की उपरी सतह पर इंजेक्शन रूप में लगाया जाएगा । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के संयुक्त प्रयासों से टीके लगाए जाऐंगे । बीसीजी का वैक्सीन एक प्रभावी और सामान्यत: सुरक्षित वैक्सीन है । वैक्सीनेशन कराने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। अत: पात्र लोग अपना कोई भी एक परिचय पत्र दिखाकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं ।
टीकाकरण के लिए ये रहेंगे पात्र –
टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है, टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से कम हो (अपने मोबाइल में बीएमआई इंडिया लिखकर अपना वजन, ऊंचाई और उम्र के आधार पर बीएमआई आसानी से जाना जा सकता है), स्वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग , स्वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे ।
टीकाकरण के लिए ये रहेंगे अपात्र
18 वर्ष से कम आयु के लोग, टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार बिस्तर पर रहने वाले व्यक्ति, गर्भवती माताऐं, स्तनपान कराने वाली माताऐं, जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है, एचआईवी, कैंसर इम्युनोसप्रेशन लोग, दवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोग, प्रत्यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में बीसीजी का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।
जेथ पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित
रतलाम 06 मार्च 2024/ मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान का महत्वपूर्ण कार्यक्रम अल्पविराम जेथ पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी रतलाम में संपन्न हुआ। शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता का दिल सबसे अधिक दुखाया है। स्टाफ में शिक्षकों ने एक दूसरे का दिल दुखाने के लिए माफी भी मांगी। मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री, गिरीश सारस्वत एवं सीमा त्रिवेदी ने अल्पविराम परिचय कार्यक्रम के माध्यम से जीवन का लेखा-जोखा बनाने और अल्पविराम के लिए प्रेरित किया। जेथ पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मीना गौर ने मप्र राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए आनन्दक टीम से अनुरोध किया कि प्रति माह में कम से कम एक बार आनंद सभा के लिए जरूर आएं।इस प्रकार के कार्यक्रम से सभी को बहुत प्रेरणा मिलती है।
राज्य शासन करेगा स्टार्ट-अप्स से किए वायदे को पूरा : मंत्री श्री काश्यप
100 करोड़ सीड केपीटल फंड के लिए सिडबी के साथ हुई बैठक
रतलाम 06 मार्च 2024/ युवाओं से किए गए वायदे के संकल्प को पूरा करते हुए मध्यप्रदेश के स्टार्ट-अप्स को सीड केपिटल फंड से सशक्त बनाने के लिए जल्दी ही योजना प्रारंभ किए जाने पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने प्रयास शुरू किए हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने मंत्रालय में सिडबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर केपीटल की उपलब्धता पर विचार-विमर्श किया। विभाग के सचिव और उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि, लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक श्री रोहित सिंह, सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक श्री आर.एस. मीना और अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य शासन ने प्रदेश के स्टार्ट-अप्स को 100 करोड़ रूपये सीड फंड उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है। मंत्री श्री काश्यप ने सिडबी के अधिकारियों से देश के अन्य राज्यों में उनके द्वारा फंड कलेक्टर और मैनेजर की भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मध्यप्रदेश के स्टार्ट-अप्स की स्थिति के अलावा प्रदेश के इंक्यूवेटर और सेंटर्स की जानकारी दी और प्रदेश की अपेक्षाओं से अवगत कराया।
बैठक में तय किया गया है कि सिडबी द्वारा प्रदेश के एमएसएमई विभाग के अफसरों को समन्वय के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदेश में मात्र डेढ़ साल में ही 1825 महिला स्टार्ट-अप्स के साथ 3939 स्टार्ट-अप्स के गठन पर संतोष व्यक्त किया गया। प्रदेश के इंक्यूबेटर्स की संख्या पर भी चर्चा की गई। बैठक में अल्टरनेटिव इनवेस्ट फंड पर भी चर्चा हुई और सीड केपिटल फंड के लिए सिडबी के साथ ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया है।