Connect with us

झाबुआ

बैंडबाजों के साथ शिव पार्वती विवाह की माता पूजन रस्म पर निकली शोभायात्रा । माता पूजन की विधि विधान से रस्म का किया निर्वाह।

Published

on

बैंडबाजों के साथ शिव पार्वती विवाह की माता पूजन रस्म पर निकली शोभायात्रा ।
माता पूजन की विधि विधान से रस्म का किया निर्वाह।


झाबुआ 
।  विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर पर प्रतिपर्षानुसार इस वर्ष भी शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जारहा है । कार्यक्रम में गणेश पूजन के साथ ही हल्दी, मेहंदी, मंडल, गृहशांति का आयोजन किया गया है। गुरुवार को शिव पार्वती जी के विवाहोंपलक्ष पर माता पूजन की रस्म धुमधाम से मनाई गई । बेण्ड बाजों के साथ माता पूजन में बडी संख्या में उमापति महादेव महिला मंडल सहित धर्मप्राण महिलाओं एवं श्रद्धालुजनों ने भाग लिया। महिलाएं नाचते-गाते चल रही थीं। विशेष पालकी पर भगवान महादेव विराजित थे। शोभायात्रा राजवाड़ा चैक, नेहरू मार्ग, आजाद चैक, बाबेल चैराहा होता हुआ पुनः मंदिर पहुंचा। यहां शिव-पार्वती जी की विशेष आरती का आयोजन हुआ।


उमापति महादेव मंदिर की श्रीमती विद्याव्यास एवं श्रीमती वंदना व्यास ने बताया कि उमापति महादेव मंदिर विवेकानंद कॉलोनी झाबुआ पर शिव पार्वती विवाह में माता पूजन में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया एवं माता पूजन के बाद लोगों ने शिव पार्वती के आगे अपनी मन्नतें पूरी की आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालजनो ने भी धर्मलाभ प्राप्त किया।  उमापति महादेव मंदिर पर आयोजित होने वाले शिव पार्वतीजी के विवाह वर पक्ष के मुख्य यजमान श्री मनोज भाटी एवं संगीता भाटी,वधू पक्ष के यजमान प्रदीप कल्पना सोलंकी है ।
माता पूजन के अवसर पर सनातन संस्कृति के अनुरूप  स्थानीय शीतलामाता के दरबार में जाकर मुख्य यजमान श्री मनोज भाटी  एवं संगीता भाटी ने मंत्रोच्चार के साथ माता पूजन किया । इस अवसर पर मंदिर परिसर में महिलाओं ने बेंड बाजों की संगीतमय धुन पर गरबा रास भी प्रस्तुत किया । शिव पार्वती के विवाहोपलक्ष्य पर पूरे नगर से सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन दर्शनलाभ के लिये सहभागी हो रहे है। पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रतिदिन भगवान उमापति महादेव एवं माता पार्वतीजी की आरती के अलावा हवन आदि का भी आयोजन हो रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!