Connect with us

झाबुआ

गुडमार्निग क्लब ने मनाया अपना रजत जयंती समारोह, नियमित योगाभ्यास एवं कसरत तथा टहलने से बीमारिया कोसों दूर रहती है तथा मनुष्य का जीवन आनन्दमय हो जाता है- डा. एम किराड । योग भारतीय प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनियों के शोध पर आधारित समग्र स्वास्थ्य का विज्ञान है योग- श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा । क्लब अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के जन्म दिन पर दी क्लब सदस्यों ने बधाईयां

Published

on

गुडमार्निग क्लब ने मनाया अपना रजत जयंती समारोह,
नियमित योगाभ्यास एवं कसरत तथा टहलने से बीमारिया कोसों दूर रहती है तथा मनुष्य का जीवन आनन्दमय हो जाता है- डा. एम किराड ।
योग भारतीय प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनियों के शोध पर आधारित समग्र स्वास्थ्य का विज्ञान है योग- श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा ।
क्लब अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के जन्म दिन पर दी क्लब सदस्यों ने बधाईयां ।


झाबुआ 
। गुड मार्निग क्लब द्वारा मंगलवार 12 मार्च को क्लब का 25 वां रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । सुखद संयोग यह भी रहा कि इसी दिन गुड मोर्निग क्लब के अध्यक्ष श्री महेन्द्र शर्मा का भी 64 वां जन्म दिन होने से यह समारोह सोने में सुहागा का आभास दे गया । स्थानीय पीजी कालेज मैदान पर मुख्य अतिथि डा0 एम किराड की गरीमामय उपस्थिति में आयोजित समारोह में सभी उपस्थित सदस्यों एवं महिला गुड मोर्निग क्लब की सदस्याओं ने प्रातः 7 बजे श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा के नेतृत्व में केक काट कर गुड मोर्निग क्लब के स्थापना दिवस एवं क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा का जन्म दिन उल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि गुड मार्निग क्लब की स्थापना का उद्देश्य ही योगाभ्यास के साथ ही खेल गतिविधियोें एवं रचनात्मक कार्यो के उद्देश्य के लिये की गई थी । उन्होने बताया कि प्रारंभिक दिनों में 21 वर्ष पूर्व कालेज मेैदान पर कमलेश शर्मा, सुबोध पेंटर, राजेन्द्र सोनी, कमलेश पटेल, सचिन बैरागी, योगेंन्द्र चैहान, महेन्द्र शर्मा,  एडवोकेट अशोक राठौर, जितेन्द्र सोलंकी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अमरसिंह मोरे, पत्रकार यशवंत पंवार, भूपेन्द्र गौड, अखिलेश मुलेवा, सरदारसिंह चैहान, स्वर्गीय चेतन परमार, स्वर्गीय दयाराम पटेल, आदि लोग नियमित रूप से कालेज मैदान पर योगाभ्यास करने, मार्निंग वाॅक करने ,खेल गतिविधि आदि के लिये आते रहे। तत्समय सभी ने एकमत से निर्णय लेकर गुड मार्निंग क्लब का गठन कर उसकी जिम्मेवारी उन्हे सौपी थी । तब से आज तक गुड मोर्निंग क्लब  सतत सक्रियता से चल रहा है और अब क्लब में पिछले 5 वर्षो सेें महिला विंग भी गठित होकर ’’सबका स्वास्थ्य सबका आरोग्य’’ महामंत्र को साकार किया जारहा है।
मुख्य अतिथि डा.एम.किराड ने अपने आशीर्वचन में गुड मार्निंग क्लब की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वयं भी इस क्लब से प्रेरित होकर प्रतिदिन 6 बजे ही कालेज मैदान पर आकर योगाभ्यास, के साथ ही यहां स्थापित जीम में अभ्यास करते है। उन्होने कहा कि नियमित योगाभ्यास एवं कसरत तथा टहलने से बीमारिया कोसों दूर रहती है तथा मनुष्य का जीवन आनन्दमय हो जाता है। उन्होने क्लब अध्यक्ष श्री महेन्द्रशर्मा को जन्म दिवस की बधाईयां देते हुए कहा कि उनके प्रखर मार्गदर्शन में ही क्लब रचनात्मक ,समाजसेवा, एवं योगादि के क्षेत्र मे सतत प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होने क्लब की रजत जयंती पर उपस्थित 200 से अधिक लोगों को शुभकामनायें देते हुए क्लब से सतत  संपर्क बनाने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा ने कहा कि योग और खेल का सम्बन्ध पुरातन युग से चला आ रहा है, योग आज के भौतिक युग में अति आवश्यक है और यहां के सभी सदस्य खेल खेल में योग ही तो करते हैं। उन्होने योग और खेल की महत्ता का बखान करते हुए बताया कि योग भारतीय प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनियों के शोध पर आधारित समग्र स्वास्थ्य का विज्ञान है योग। भारत के इस ज्ञान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व स्तरीय मान्यता मिली है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग को स्वीकार किया गया है। योग संपूर्ण मानवता को प्राप्त अमूल्य उपहार है।
गुड मार्निंग क्लब  के सदस्यो ने क्लब का 25 वां रजत जयंती स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री महेन्द्र शर्मा का पुष्पगुच्छो एवं पुष्पमालाओं से जन्म दिन के अवसर पर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर अखिलेश मुलेवा, कमलेश शर्मा, सीताराम डामोर, विजयचैधरी , दिनेश बघेल,, आशीष सोलंकी, पर्वतसिंह राठौर, प्रितेश जैन, महेशचन्द्र शाह, राजवीर चैधरी, एडवोकेट राजेन्द्र संघवी, राजेश भावसार, वीरेन्द्र सिसौदिया, सुशील सिसौदिया, अनील पटेल, रेमसिंह डामोर,जीतेन्द्र शाह, भव्य जैन, के अलावा महिला विंग की अर्चना राठौड़,सुनीता राठौड़,नविता गुप्ता, राखी शाह,गुलाबी डामोर,रेशमा डामोर,कुसुम कनेश,विनीता रॉय,रूबी रॉय, शर्मिला कोठारी,चंदा यादव, सिमरन ,बिमलेश ,वंदना शाह, नैना, गुड़िया,मेघा ,मनीषा गुर्जर के अलावा सोल्जर फिजिकल ग्रुप के करीब 50 से अधिक युवकों एवं बच्चों ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता की  तथा सभी ने श्री शर्मा के जन्म दिन की बधाईया देते हुए उनके आरोग्यमय दीर्घ जीवन की कामना की ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!