Connect with us

RATLAM

जनसुनवाई में आए 49 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए****बिलपांक के विरुपाक्ष महादेव मंदिर के दान पात्र में आई 5 लाख रुपए अधिक दान राशि****विकास की गति धीमी नहीं होने देंगे : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परम्पराओं को बदलकर रेल विकास को अभूतपूर्व गति दी है : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल रेलवे स्टेशन से वर्चुअली जुड़े///

Published

on

जनसुनवाई में आए 49 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए

रतलाम /  जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान 49 आवेदन प्राप्त हुएआवेदनों के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोईएसडीएम श्री त्रिलोचन गौडश्री संजीव पाण्डे द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम नगरा निवासी धुलजी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोला जाकर 25 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया गया था परन्तु बैंक द्वारा लाख रुपए का लोन बताया जाकर परेशान किया जा रहा है उचित कार्यवाही की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एलडीएम को भेजा गया है। कुन्दनपुर के ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त रुप से दिए गए आवेदन में बताया गया कि ग्रामवासी ग्राम में ही कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हमारी भूमि वन विभाग के अन्तर्गत आती है। पूर्व में भी ग्रामवासियों द्वारा वन अधिकार भूमि पट्टा प्रदान करने के लिए आवेदन दिया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामवासियों को वन अधिकार भूमि पट्टा प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम सैलाना को प्रेषित किया गया है।

सुदामा परिसर रतलाम निवासी विजय गुर्जर ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा श्रीकृष्ण सुदामा परिसर में एक भवन क्रय किया जाकर विक्रय प्रतिफल की राशि लाख रुपए देकर अनुबंध पत्र संपादित करवा लिया था परन्तु प्रतिप्रार्थी द्वारा मकान का कब्जा नहीं दिया जा रहा है और रजिस्ट्री करवाने के लिए भी टालमटोल किया जा रहा है। कृपया उक्त मकान की रजिस्ट्री प्रार्थी व उसकी माता के नाम करवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार शहर को प्रेषित किया गया है।

ग्राम सागोद निवासी मोहन मूणत ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी द्वारा पूर्व में धोलावाड रोड काला गौरा मंदिर के समीप हनुमान नगर में भूखण्डों को क्रय किया था जिसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। उक्त भूखण्डों का कब्जा भी प्रार्थी के पास ही चला आ रहा है परन्तु उक्त भूखण्डों में से कुछ भूखण्ड पर समीप के भूखण्ड मालिक द्वारा सीमेंट के पोल गाढकर अनाधिकृत रुप से कब्जा कर लिया गया है। उक्त भूखण्डों का सीमांकन करवाया जाए जिससे वास्तविक भूखण्डों की स्थिति मालूम हो सके। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार शहर को भेजा गया है।

फ्रीगंज रोड रतलाम निवासी शहजाद बी. ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवेदन किया था। योजनान्तर्गत प्रार्थिया को डोसीगांव में निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लेट आवंटित किया गया था जिसकी मूल्यांकन राशि 35 हजार रुपए भी प्रार्थिया द्वारा संबंधित बैंक में जमा कर दी गई थीपरन्तु आज दिनांक तक प्रार्थिया को उक्त फ्लेट का आवंटन नहीं किया गया है। प्रार्थिया गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैउचित निराकरण किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को प्रेषित किया गया है।

बिलपांक के विरुपाक्ष महादेव मंदिर के दान पात्र में आई लाख रुपए अधिक दान राशि

रतलाम / जिले के बिलपांक स्थित श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर के शासकीय दान पात्र में प्राप्त राशि की गणना की गई। एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड ने बताया कि दान पात्र की गणना में लाख हजार 553 रुपए दान राशि प्राप्त हुई है। दान राशि की गणना विगत 12 मार्च को वर्तमान सरपंचपुजारी एवं पंचों की उपस्थिति में की गई।

विकास की गति धीमी नहीं होने देंगे : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परम्पराओं को बदलकर रेल विकास को अभूतपूर्व गति दी है : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल रेलवे स्टेशन से वर्चुअली जुड़े

रतलाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत के लिए नवनिर्माणों का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण और नई योजनाओं की शुरुआत हो रही है। वर्ष 2024 के पहले 75 दिनों में ही 11 लाख करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। विकास की इस गति को हम धीमा नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के लिए आधुनिक रेलवे कार्यक्रम के अंतर्गत 85000 करोड़ रुपए से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं के शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम को अहमदाबाद से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम से सहभागिता की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्लमंत्री श्री विश्वास सारंगविधायक श्री रामेश्वर शर्मा और महापौर श्रीमती मालती राय भी उपस्थित थीं। अहमदाबाद के कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रतमुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल और केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे “विरासत भी और विकास भी” के मंत्र को साकार करते हुए क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। भारतीय रेलवे आत्म- निर्भर भारत का एक नया माध्यम बन रही है। यह वोकल फार लोकल का भी सशक्त माध्यम है। देश के रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के 1500 से अधिक स्टाल खुल चुके हैं। हमारी सरकार भारतीय रेल को आधुनिक बनाने और देश के कोने-कोने को रेल नेटवर्क से जोड़ने में जुटी है। देश रेलवे के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन की ओर बढ़ रहा है। रेलवे के कायाकल्प के लिए हो रहे कार्य नए निवेश और निवेश से नए रोजगार के निर्माण की गारंटी भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिक समय में देश का भाग्य बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद रेलवे की कई पुरानी परंपराओं को बदलकर रेलवे के विकास को गति दी है। केंद्रीय बजट और रेलवे बजट को एक कर भारत सरकार के संसाधनों के रेलवे के विकास में उपयोग का मार्ग प्रशस्त किया है। उनकी पहल से देशवासियों ने स्वच्छ रेलवे स्टेशन और विश्वस्तरीय रेलवे सुविधाओं का अनुभव किया है। मध्यप्रदेश को मिलने वाला रेलवे बजट 2014 से पहले तक लगभग 275 करोड़ हुआ करता थाजो अब 15000 करोड़ रूपये हो गया है। यह डबल इंजन की सरकार का प्रभाव है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन तथा रामगंजमंडी- भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत निशातपुरा- संत हिरदाराम नगर रेल खण्ड के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। इस परियोजना से तथा खजुराहो- नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन से विकास की नई संभावनाएं साकार होंगी। करीब 65 करोड़ रूपये की लागत से निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर रेल खण्ड के कार्य से पश्चिमी मध्यप्रदेश में रेल आवागमन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश को रेलवे की कई सौगातें दी हैं। रानी कमलापति के रूप में देश का सर्वश्रेष्ठ स्टेशन विकसित हुआ हैयह निजी सहभागिता से रेलवे अधोसंरचना विकास का सफल उदाहरण भी बना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आज प्रदेश में लगभग 202 इलेक्ट्रानिक इंटर लाकिंग57 एक स्टेशन एक उत्पाद के आउट लेट का लोकार्पणलगभग 66 सोलर प्लांट13 लाइन रेल लाईन के दोहरीकरण के साथ ही चार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित किए गये हैं। एक रेलवे कोच रेस्टोरेंटएक लोको शेडतीन रेल खण्डों के विद्युतीकरणभोपाल में वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से नए कोचिंग काम्पलेक्स का शिलान्यास भी किया गया है। इन सभी सौगातों के लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कुछ समय पूर्व ही प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई थी। यह सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेशदेश के मध्य में स्थित है। देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका वाली सभी रेलवे परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। मध्यप्रदेशदेश की प्रगति के लिए रेलवे अधोसंरचनाएं विकसित करने के लिए तत्पर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी आजादी के अमृत काल में भारत को विश्व का सबसे सशक्त और समर्थ देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा सपना है कि श्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित हो। इसके लिए राज्य सरकार निरंतर सक्रिय और समर्पित रहेगी।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विश्व की सर्वोच्च अर्थव्यवस्था बनेगा। इसके लिए तय मानकों के अनुरूप अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों और समन्वय से प्रदेश सभी केंद्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने भोपालसंत हिरदाराम नगररानी कमलापति रेलवे स्टशनों के विकास तथा विस्तारीकरण के लिए रेलवे का आभार माना। कार्यक्रम में रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना वनोपाध्या और मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!