Connect with us

झाबुआ

कुपोषण हारेगा–झाबुआ जीतेगा’ -सामाजिक महासंघ 200 कुपोषित बच्चों को लेगा गोद’ *******’सी,ए,ए कानुन  लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार’

Published

on

कुपोषण हारेगा–झाबुआ जीतेगा’ -सामाजिक महासंघ 200 कुपोषित बच्चों को लेगा गोद’
’सी,ए,ए कानुन  लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार’

झाबुआ । सामाजिक महासंघ झाबुआ अपने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, धर्मजागरण, जन जागरूकता एवं खेल ओलंपिक जैसे प्रकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहा है ।
इसी कड़ी में कुपोषण हारेगा झाबुआ जीतेगा के मंत्र को साकार रूप प्रदान करते हुए सामाजिक महासंघ आगामी दिनों में 200 कुपोषित बच्चों को गोद लेकर न केवल उन्हें पोषण आहार प्रदान करेगा, बल्कि लगातार 3 माह तक उनके परिवार जनों के साथ संपर्क में रहकर उनका उचित मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा ।
इस आशय का निर्णय सामाजिक महासंघ की बैठक में 12 मार्च को लिया गया । साथ ही इस अवसर पर देश में नागरिक संशोधन कानून (सीएए) लागू किए जाने पर उपस्थित पूरे सदन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के प्रति धन्यवाद के साथ ही हर्ष व्यक्त करते हुए उनका तथा गृह मंत्री श्री अमीत शाह का आभार व्यक्त किया गया ।


उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि निक्षत अभियान के अंतर्गत लगभग 50 कुपोषित बच्चों को लगातार छः माह तक पोषण आहार प्रदान कर उन्हें पोषित करने का काम किया जा चुका है। जिले में बढ़ते कुपोषण के मामलों को देखते हुए सामाजिक महासंघ जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर 200 बच्चों को गोद लेकर उन्हें पूरी तरह से हृष्ट पुष्ट करने का बीड़ा उठाने जा रहा है ।
बैठक के अवसर पर पद्मश्री रमेश परमार, आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा, समाजसेवी यशवंत भंडारी ,रवींद्र सिसोदिया, श्रीमती भारती सोनी, विनोद जायसवाल, नवीन पाठक एवं भावना सेन ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कुपोषण के लिए किए जा रहे हैं सामाजिक महासंघ के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की व साथ ही देश में लागू किए गए का सीएए कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए पोस्टर लहराकर उनका अभिवादन किया गया । इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, मैं हूं मोदी का परिवार ,जय श्री राम के नारे लगाए गए


कुपोषित बच्चों के लिए बनाई योजना’
सामाजिक महासंघ के हरीश लाला शाह आम्रपाली एवं सुनील चैहान ने बताया कि आगामी दिनों में जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर सामाजिक महासंघ 200 कुपोषित बच्चों को गोद लेगा। इसके लिए विशेष योजना तैयार कर ली गई है । इन बच्चों को लगातार पोषण आहार के रूप में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मोरविटा पाउडर दिया जाएगा । साथ ही इन बच्चों की सतत निगरानी रखने के लिए  20 सदस्यीय समिति भी बना ली गई है जो बच्चों के पालकों को रोजाना मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
पड़ोसी देशों को सीएए जैसा कानून लागू करने की दी चुनौती’
इस अवसर पर सामाजिक महासंघ द्वारा का सीएए कानून लागू करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी का आभार व्यक्त करते हुए पोस्टर लहराकर उनका अभिवादन किया गया । साथ ही जमकर नारेबाजी करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई । सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों को चुटीले अंदाज में चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वह भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर अपने-अपने देश में भी नागरिक संशोधन कानून लागू करके दिखाएं एवं हमारे यहां प्रताड़ित लोगों को उनके देश की नागरिकता प्रदान करें । इस बात पर सभी ने गर्म जोशी के साथ तालियो की गड़गड़ाहट करके इसका समर्थन  एवं अनुमोदन किया ।

 
बैठक के अवसर पर डॉक्टर के के त्रिवेदी ,पण्डित गणेश उपाध्याय, बिट्टू सिंगार ,अजय सिंह पवार, पीडी रायपुरिया, कमलेश पटेल, भेरूसिंह सोलंकी ,रूपसिंह खपेड ,योगेंद्र सोनी, अरविंद व्यास, पुरुषोत्तम ताम्रकार ,बबलू सकलेचा, नाना राठौर ,राजू पाटीदार, शैलेंद्र चोरे, दीपक टेलर, नमिता कोठारी, आशीष चतुर्वेदी, मधुसूदन शर्मा,अखिल त्रिवेदी, शीतल जादौन, नीतू सिकरवार, भारती राठौर, वंदना व्यास, कल्पना सिसोदिया, सपना संघवी, देवकन्या सोनगरा, मीना टेलर ,ममता सेन, नलिनी बैरागी, शशि त्रिवेदी मुकेश बैरागी सुनील शर्मा, किरण शर्मा, रंजीत राठौर, प्रिया त्रिवेदी, हार्दिक अरोड़ा, रविराज सिंह राठौर, नाथूलाल पाटीदार, रतनसिंह राठौर, कोमलसिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन ने किया व आभार कमलेश पटेल ने माना । अन्त में भारतमाता की जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!