Connect with us

झाबुआ

थांदला पुलिस की स्थाई वारंट को लेकर ताबातोड कार्यवाही जारी

Published

on

  थांदला (वत्सल आचार्य) लोकसभा निवार्चन की आचार संहिता लगते ही जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लंबित स्थाई/फरारी वारंटी एवं सीमावर्ती राज्य गुजरात एवं राजस्थान के भी लंबित स्थाई/ फरारी वारंटी जो कि झाबुआ जिले के निवासी है। वारंट की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा थाना थांदला पर पदभार ग्रहण उपरांत से ही लंबित स्थाई/ फरारी वारंटों की तामिली हेतु विशेष रूचि ली जाकर वारंटों की तामिली की जा रही है इसी कडी में आज दिनांक को थाना थांदला का फरार स्थाई वारंटी शंकर पिता लाखा डामोर निवासी सजेली मालजी सात जो कि फौमुन 1067/2017 धारा 279,337 भादवि में काफी समय से फरार था। उक्त वारंटी के संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी भगौरिया देखने के लिये गुजरात से अपने घर आया हुआ है । उक्त सूचना पर थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । जिसे आज दिनांक 18.03.2024 को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जावेगा । उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 442 राहुल जमरा की मुख्य भूमिका रही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!