Connect with us

झाबुआ

25 मार्च को हिन्दू सनातनी परंपरा के अनुसार मनाए जाने के लिये एक बैठक आयोजित की गई। हर्बल रंगों एवं अबीर गुलाल से खेली जावेगी होली ।

Published

on

25 मार्च को हिन्दू सनातनी परंपरा के अनुसार मनाए जाने के लिये एक बैठक आयोजित की गई।
हर्बल रंगों एवं अबीर गुलाल से खेली जावेगी होली ।


झाबुआ ।
 प्राचीन दक्षिणी महाकाली का माता मंदिर समिति नेहरू मार्ग झाबुआ द्वारा नगर के प्रबुद्ध नागरिक एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति में धूलंडी पर्व को 25 मार्च को हिन्दू सनातनी परंपरा के अनुसार मनाए जाने के लिये एक बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि स्वर्गीय गोवर्धनलाल मिस्त्री द्वारा स्थापित इस कार्यक्रम को नवनीत कला मंडल समिति प्रतिवर्ष हिंदुत्व की इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए इस रंगोत्सव को  बड़ी धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं, जिसमें संपूर्ण नगर को आमंत्रित किया जाता है । इस वर्ष भी यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं काल 4 बजे तक  आयोजित किया जावेगा। संपूर्ण कार्यक्रम मंे समिति द्वारा सुंदर मधुर ठंडाई, इंदौरी पोहे ,एवं चटपटे अन्य नाश्ते की पूर्ण व्यवस्था रंगोत्सव में भाग लेने वाले सम्मानित नागरिकों के लिए की गई है, महिला एवं पुरुषों के लिए होली खेलने के लिए पृथक पृथक व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। इस रंगोत्सव में विशेष कर नवनीत कलामंडल ,पतंजलि महिला योग समिति, सामाजिक महासंघ, नवदुर्गा महिला मंडल, यमुना मंडल, संकल्प ग्रुप, झाबुआ के राजा मित्र मंडल, दिगंबर समाज युवा भक्त मंडल, चारभुजा नाथ नेमा समाज मंडल एवं अन्य विभिन्न मंडलों के सक्रिय सदस्य सम्मिलित हुए। रंगोत्सव के इस पर्व पर पानी एवं रंग का प्रयोग नहीं किया जाता है, केवल सूखे हर्बल रंग का प्रयोग किया जाता है, तथा दिनभर रंगोत्सव में सम्मिलित महिला पुरुष प्रतिभागी एवं बच्चे म्यूजिक सिस्टम पर आकर्षक नृत्य करते हुए इस पर्व का आनंद लेते हैं। प्रसन्नता का विषय यह रहता है ,कि इस उत्सव को नगर के मध्य स्थित प्राचीन दक्षिणी मां कालिका माता मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाता है ।
जानकारी देते हुए श्री दादूभाई परमार ने बताया कि बैठक में सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर, कन्हैयालाल राठौर, जिला खेल अधिकारी अवलोक शर्मा, अतिश शर्मा, प्रदीप अरोड़ा, विजय चैहान ( पार्षद )घनश्याम भाटी (पार्षद) ललित शाह ,बाबूलाल पांचाल, हरीश भाई शाह (लाला भाई) संजय खंडेलवाल, दीपक मालवी, मनोज सोनी, राजेश डामोर, राधेश्याम परमार एवं मातृशक्ति में हरिप्रिया निगम, किरण सोनी, कल्पना राने, करुणा पाटिल इत्यादि सम्मिलित हुए, साथ ही युवा वर्ग से कार्तिक नीमा, विक्रांत परमार, लोमेश नीमा ,लोकेश नीमा टुन्नू शर्मा, इत्यादि सम्मिलित हुए । सभी ने हिंदू परंपरा के अंतर्गत इस अद्भुत पर्व को मनाए जाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील नगरवासियों से की है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!