Connect with us

झाबुआ

चार साल की मासुम बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टो में गिरफ्तार कर किया मासुम बच्ची को बरामद

Published

on





दिनांक 21.03.2024 को थाना कोतवाली झाबुआ पर फरियादी  निवासी नवापाडा ने रिपोर्ट किया की वह अपनी 04 साल की लडकी रंजना (परिवर्तत नाम) सांस व साले के साथ कार्यक्रम में देवझिरी मंदीर पर आया था दिन के करीब 11.30 बजे फरियादी की लडकी देवझिरी मंदीर के गेट के पास खेल रही थी जो कुछ समय पश्चात वहां नहीं दिखी तो फरियादी व उसके परिजन व्दारा लडकी रंजना (परिवर्तत नाम) की तलाश आस-पास करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रं. 306/ 24 धारा 363 भादवी का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में  थाना प्रभारी कोतवाली राजुसिंह बघेल व्दारा थाना कोतवाली की टीम गठीत कर सभी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे व पहुँच कर आस-पास के लोगो से पुछताछ की गई जिसमें एक आठ साल के बालक व्दारा आरोपी एच.एफ.डील्कस मो.सा. से झाबुआ तरफ अपह्ता रंजना (परिवर्तीत नाम) को ले जाना बताया। जिससे तत्काल टीम कंट्रोल रुम झाबुआ पहुँची व शहर झाबुआ के समस्त सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को चेक किया जिसमें आरोपी मो.सा. क्रमांक MP45ZB7199 से अपह्ता को ले जाते दिखाई दिया प्राप्त फुटेज को उचित सोर्स से आरोपी का नाम पता ज्ञात करते शामा पिता मेगाजी डामोर निवासी खेडी झाबुआ का होना बताया जिससे थाना कोतावाली की टीम व्दारा तत्काल खेडी झाबुआ के लिये रवाना हुए व पिटोल पुलिस चौकी टीम को घटना से अवगत कराया व साथ लेकर आरोपी के घर पहुँचे व आरोपी शामा पिता मेगाजी को घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी के बताने पर आरोपी के घर के अन्दर से अपह्ता रंजना (परिवर्तीत नाम) को बरामद किया व आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली लेकर आये।

उक्त संपुर्ण घटना का खुलासा करने में एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव, थाना प्रभारी कोतवाली राजुसिंह बघेल, उ.नि. नरेन्द्रसिहं राठोड, उ.नि. पल्लवी भाबर चौकी प्रभारी पिटोल, सउनि जगदीश नायक, सउनि सरदारसिंह आर. गमतु, आर. मनोहर, आर. अर्जुन, चा. आर. आशिष का सरहानिय योगदान रहा। उक्त पुलिस टीम को झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

मदर्स डे पर स्पेशल….मेरी मां मेरे लिए रोल मॉडल ः –  ऐंजल गादीया

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ – कुंदनपुर के ग्राम कालिया कोतेडी का मामला स्कॉर्पियो ने रोंदा , चार की मौत ।

RATLAM9 hours ago

रतलाम मे बहना और भानजीयों को स्नेह बरसा कर प्रस्थित हुए:- पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान*** पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर आत्मीय स्वागत, स्मृति चिन्ह भेंट किया

RATLAM22 hours ago

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सहित अन्य नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

RATLAM22 hours ago

मतदान दलों का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न*****मतदान हेतु पहचान के 13 दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा*****चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने चलायें “चलें बूथ की ओर” अभियान संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दिए निर्देश

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!