झाबुआ – झाबुआ जिले में अब शराब का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर विकास कर रहा है यह अवैध शराब का कारोबार हर होटल और ढाबा पर नियमित रूप से संचालित हो रहा है जहां अवैध शराब माफिया द्वारा ढाबा और होटल संचालकों को वाहनों से माल सप्लाई किया जा रहा है ।. अब शराब कारोबार जिले की हर थाना और चौकी क्षेत्र में संचालित हो रहा है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग के आला अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक है लेकिन विभाग द्वारा इन पर कोई कारवाई संभवत नहीं की गई है । वही इन शराब माफियाओं द्वारा पड़ोसी राज्य गुजरात में भी अवैध शराब को आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं और लाखों करोडो कमाकर अपनी जेबे गर्म कर रहे हैं । इसको लेकर भी संपूर्ण जानकारी आबकारी विभाग के आला अधिकारियों के पास भी है लेकिन कारवाई करने के बजाय यह विभाग मात्र खाना पूर्ति में लगा हुआ है । क्योंकि आदिवासी बाहुल्य जिले में वर्तमान में भगोरिया पर्व का दौरा लगातार जारी है और इस पर्व को मनाने, गुजरात राज्य में कार्य कर सभी आदिवासी भाई बहन अपने घरों की और आते हैं और इस पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं लेकिन आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को उनकी खुशी संभवत रास नहीं आ रही है । और पर्व के दौरान जरूर कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब का सेवन किया जाता है वहीं इसी बात का फायदा उठाकर आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के , कच्ची शराब के मटके ढूंढने में व्यस्त है जबकि जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातार पैर पसा यह भी संभवत विभाग की जानकारी में है लेकिन कार्रवाई के नाम पर इतिश्री की जा रही है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी को यह नजर नहीं आ रहा है आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कालीदेवी ओर कोकावद में अवैध शराब जब्त जनसंपर्क विभाग का प्रेस नोट है आज कालीदेवी और कोकावद मै महुआ की 92 लीटर कच्ची शराब को और महुआ के मटके फोड़कर नष्ट किये
जबकी आदिवासियो का त्यौहार भगोरिया मै आदिवासी अपने पुरे परिवार के साथ मिलकर गुजरात राज्य से त्योहार मनाने आते है थोड़ा-बहुत मनोरंजन कर वापस मजदूरी पर चले जाते है
वही जिले कि आबकारी अधिकारी श्रीमति बॅसती भूरिया जो कि आदिवासी समाज से आती है शायद वह अग्रेजी शराब के दबाव मै पैसा एक्ट नियम को भूल कर बहुत बडा काम कर रही है
92 लीटर कच्ची शराब का प्रेस नोट जारी करवा कर कलेक्टर महोदय की नजर मै ईमानदार बनने की कोशिश कर रही है
परन्तु जो ट्रको से अवैध शराब परिवहन गुजरात हो रही है वह रोकने मै नाकाम साबित हुई
नाकामी का कारण लक्ष्मी यॅत्र के बोझ तले पुरा आबकारी विभाग दबा हुआ है
जो अपनी पुरी ताकत गरीब आदिवासियो के कच्ची 92 लीटर शराब पकड़कर वाह-वाही लूटने मै लगी हुई है
कलेक्टर महोदय से आग्रह है ऐसे भ्रष्टाचार आचरण वाली आधिकारी के ऊपर लगाम लगाई