Connect with us

झाबुआ

प.पू गच्छाधिपति राष्ट्रसंत कोंकण केशरी आचार्य देवेश श्रीमद् विजय लेखेंद्र सुरीश्वर जी का 67 वां जन्म दिन झाबुआ की धर्मधरा पर मनाया जावेगा

Published

on


झाबुआ । सीमंधर स्वामी राजेन्द्र जैन तीर्थ के संस्थापक’ परम पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति राष्ट्रसंत कोंकण केशरी आचार्य देवेश श्रीमद् विजय लेखेंद्र सुरीश्वर जी के 67 वे जन्मदिवस के भव्यातिभव्य कार्यक्रम को आयोजित करने का झाबुआ की धर्म धरा को सौभाग्य प्राप्त होना, अपने आप में एक सुखद संयोग ही कहा जावेगा । 6 अप्रेल को 1008 मंदिर के प्रणेता राष्ट्रसंत परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश गुरूदेव श्रीमद् विजय लेखेन्द्रसूरिश्वरजी म.सा. का जन्मदिवस समारोह झाबुआ की धर्मधरा पर आयोजित होना नगर के लिये जहां गौरव का सुखद संयोग माना जावेगा । वही पूरा नगर लेखेन्द्रमय हो जावेगा। सत्य,धर्म,शांति,प्रेम, सदभाव,अहिसा के सन्देश से पूरा नगर गुंजायमान हो जावेगा ।
राष्ट्रसंत परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री श्रीमद् विजय लेखेंद्र सुरीश्वर म.सा. का 67 वा जन्मदिन 6 अप्रैल को संपूर्ण जैन समाज द्वारा समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । जानकारी देते हुए जैन मूर्तिपूजक संघ के के सुश्रावक मनोज मेहता ने बताया कि 1008 पाश्र्वजिन मंदिर के प्रणेता आचार्य देवेश श्रीमद् विजय लेखेद्रसुरीश्वर जी म.सा का 6 अप्रैल को नगर में आगमन होगा व उनका 67 वा जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा । करीब 18 वर्ष बाद आचार्य प्रवर झाबुआ पधार रहे हैं । आचार्य प्रवर का मंगल प्रवेश दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर होगा तथा यहां से सुबह करीब 9.00 बजे एक चल समारोह निकाला जाएगा । जो शहर के जेल, चैराहा ,बस स्टैंड , थांदला गेट , बाबेल चैराहा जैन मंदिर होते हुए पैलेस गार्डन पर समाप्त होगा । पैलेस गार्डन पर गुणानुवाद सभा का आयोजन भी होगा । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आदिवासी नृत्य दल, ढोल , ताशे, बैंडबाजे, अन्य नृत्य दल के अलावा हाथी, घोड़े , बग्गी आदि समारोह के आकर्षण रहेंगे । इस कार्यक्रम में उन्हेल, उज्जैन ,रतलाम जावरा, राजगढ़ , पेटलावद, मेघनगर , थांदला, राणापुर ,पारा आदि अनेक क्षेत्रों से श्रावकगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री निर्मला भूरिया महिला एवं बाल विकास मंत्री म.प्र.शासन, नागरसिंह चैहान वन एवं पर्यावरण मंत्री म.प्र , ओम जी सकलेशपुर उद्योग मंत्री , राजेंद्र पांडे विधायक जावरा , विक्रांत भूरिया विधायक झाबुआ , भानु भूरिया भाजपा जिलाध्यक्ष ,सुजानमल सेठ ट्रस्टी मोहन खेड़ा तीर्थ रहेगे ।
कार्यक्रम के लाभार्थी ललित कुमार बसंतलालजी शाह परिवार है । पूज्य आचार्य श्री के नगरागम को लेकर 6 अप्रेल शनिवार को उनके नगर प्रवेश के समय आचार्य भगवंत के साथ प.पु. गच्छाधिपति राष्ट्रसंत कोंकण केशरी आचार्य देवेश श्रीमद् विजय लेखेंद्र सुरीश्वर जी म.सा. आदि ठाणा एवम् शासन ज्योति साध्वी श्री अनंतगुणा श्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री अक्षय गुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा का झाबुआ में नगर प्रवेश होगा । पूरे झाबुआ नगर को तोरणद्वारो से आच्छादित किया गया है । इस अवसर पर नगर में भव्य वरघोडा नगर की सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार निकाला जावेगा । जैन श्री संघ के मनोज मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12.30 बजे से श्वेताम्बर जैन श्री संघ मूर्तिपूजक स्थानक तेरापंथ एवं समस्त अतिथि गणो के सौजन्य से बावन जिनालय जैन घर्मशाला में स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा । जैन श्री संघ ने पूज्य राष्ट्रसंत के नगर प्रवेश के साथ ही उनके 67 वे जन्म दिवस की पावन बेला में पूरे अंचल की धर्मप्राण जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पूज्य आचार्यश्री का सानिध्य प्राप्त करने तथा उनके दुुर्लभ आशीर्वचन का लाभ लेने के लिये समस्त कार्यक्रम में सहभागी होकर धर्मलाभ उठावे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – जोबट के चमार वेगडा गांव मे लगी भीषण आग , एसडीएम वीरेंद्र सिंह , एसडीओपी नीरज नामदेव सहित प्रशासन का अमला पहुंचा मोके पर ।

जोबट4 hours ago

अलीराजपुर – जोबट चौबे परिवार ने करवाया नेत्रदान , गायत्री शक्तिपीठ नेत्र संकलन केंद्र को मिला 108 वा नेत्रदान ।

RATLAM9 hours ago

एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने वाली दुनिया की सबसे छोटी व्यक्ति बनीं आर्या, ढाई वर्ष की उम्र में किया ये कमाल

RATLAM9 hours ago

नौतपा के पहले ही झुलसाने वाली गर्मी, मप्र के रतलाम में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा बीते एक सप्ताह से सूरज के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। तापमान में उछाल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

RATLAM10 hours ago

आवेदक प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 10 जून 2024 तक कर सकते हैं

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!