Connect with us

झाबुआ

हिंदू नववर्ष पर होने वाले दो दिवसीय भव्य आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिदिन रात्रिकालीन फेरी का हो रहा आयोजन……….

Published

on

झाबुआ हिंदू नववर्ष उत्सव समिति एवं सकल हिंदू समाज द्वारा वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) पर 8 एवं 9 अप्रैल को किए जाने वाले दो दिवसीय भव्य आयोजन का प्रचार प्रसार जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में 4 अप्रैल से प्रतिदिन रात्रिकालीन फेरी का आयोजन हो रहा है। यह फेरी प्रतिदिन निर्धारित मार्गो से होकर गुजर रही है। जिसमें शामिल भक्तजन भगवान श्री राम के जयकारों और भजनों पर नृत्य करते हुए उत्साह के साथ शामिल हो रहे है। इस दौरान दो दिवसीय भव्य आयोजन के पत्रकों का भी वितरण आयोजन समिति की ओर से किया जा रहा है। जानकारी देते हुए हिंदू नववर्ष उत्सव समिति के आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि रात्रिकालीन फेरी की शुरुआत 4 अप्रैल से हुई है। फेरी की शुरुआत शहर के मध्य राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर से होकर निर्धारित मार्गो में बैंड और ढोल पर पुरुष वर्ग भगवान श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं। वहीं मातृशक्ति भजन-किर्तन करते हुए शामिल हो रही है। फेरी में युवाओं के साथ बच्चों की भी बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिल रहीं है। प्रतिदिन यह रैली 12 से 15 कॉलोनी और मौहल्लों से होकर निकल रही है। प्रचार रैली 7 अप्रैल तक निकलेगी। जिसके माध्यम से संपूर्ण शहर में दो दिन होने वाले आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। समिति की ओर से सभी को पत्रकों का वितरण कर 8 अप्रैल को राजवाड़ा पर रात्रि 8 से 9 बजे तक होने वाले 11000 सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष पर प्रात 7:30 बजे से निकाली जाने वाली प्रभात फेरी (डमरू यात्रा) और संध्याकाल 7 बजे से श्री सत्यनारायण मंदिर, राजवाड़ा पर दीपोत्सव तथा रंगारंग आतिशबाजी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। पत्रक में आगामी लोकसभा चुनाव के तहत 13 मई को होने वाले मतदान में आधिकारिक वोट करने की अपील भी जारी की गई है। उक्त आयोजन को लेकर शहर में धर्म का माहौल है। ज्ञातव्य रहे कि सनातन संस्कृति में हिंदू नववर्ष का विशेष महत्व है। इस दिन से विक्रम नवसंवत की शुरुआत होने के साथ गुड़ी की भी पूजा होती है। हिंदू नववर्ष उत्सव समिति एवं सकल हिंदू समाज द्वारा उक्त आयोजनों के माध्यम से शहर में धर्म की पताका फहराने का कार्य किया जा रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!