Connect with us

झाबुआ

भाजपा भारत की पसंदीदा पार्टी है, विश्वास है लोग फिर से चुनेंगे- दौलत भावसार । भाजपा के स्थापना दिवस पर अंचलवासियों को भावसार ने दी बधाई ।

Published

on

भाजपा भारत की पसंदीदा पार्टी है, विश्वास है लोग फिर से चुनेंगे- दौलत भावसार ।
भाजपा के स्थापना दिवस पर अंचलवासियों को भावसार ने दी बधाई ।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को जो सन्देश दिया है है वह निश्चित ही भाजपा जो विश्व की सबसे बडा राजनैनिक दल है के बारे में कहा है कि भाजपा भारत की पसंदीदा पार्टी बन गयी है। श्री मोदी ने भरोसा जताया कि लोग पार्टी को केंद्र में एक और कार्यकाल के लिए चुनेंगे, ताकि बीते एक दशक में विकसित भारत के लिए तैयार की गयी नींव को मजबूत किया जा सके।
श्री भावसार के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी नेे भाजपा के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने में सक्षम होने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने की भी क्षमता रखती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि भाजपा देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है जबकि दशकों तक शासन करने वाले दलों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दिया था.। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह भी कहा है कि नये भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है। उनके अनुसार श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी लिखा, ‘केंद्र हो या राज्य, हमारी पार्टी ने सुशासन को नये सिरे से परिभाषित किया है। हमारी योजनाओं और नीतियों ने देश के गरीब और वंचित भाई-बहनों को एक नयी ताकत दी है। जो लोग दशकों तक हाशिए पर रहे थे, उन्हें अपने लिए भाजपा में उम्मीद की बड़ी किरण दिखी। भाजपा उनकी सशक्त आवाज बनकर सामने आयी है ।
श्री भावसार के अनुसार प्रधानमंत्रीजी ने यह भी कहा कि भाजपा ने हमेशा समग्र विकास के लिए काम किया है, जिससे हर देशवासी का जीवन आसान बना है। प्रधनमंत्रीजी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज भाजपा की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।ं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकते है कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है। यह सभी के लिए गौरव की बात है कि भाजपा अपने विकासवादी दृष्टिकोण, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है।
श्री भावसार के अनुसार प्रधानमंत्री श्रीमोदी के नेतृत्व में पार्टी ने पिछले दशक में लोकसभा चुनावों और कई विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का अभिन्न अंग होने पर भी गर्व है, क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है। राजग एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है। साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और हमे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा।
श्री भावसार के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगामी आम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा है कि देश की जनता-जनार्दन एक नयी लोकसभा चुनने को पूरी तरह से तैयार है। वे आश्वस्त है कि देशभर के उनके परिवारजनएक और कार्यकाल का आशीर्वाद देने जा रहे हैं, ताकि बीते एक दशक में विकसित भारत के लिए जो नींव तैयार की गई है, उसे नई मजबूती दी जा सके। भाजपा की स्थापना 1980 में पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ के नेताओं ने की थी। भारतीय जनसंघ ने आपातकाल के बाद 1977 के चुनावों में कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए जनता पार्टी बनाने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ विलय कर लिया था।
श्री दौलत भावसार ने कहा कि भाजपा ने 1984 में लड़े गये अपने पहले राष्ट्रीय चुनाव में केवल दो लोकसभा सीट जीती थीं। बाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में यह पार्टी तेजी से मजबूत हुई और यह 90 के दशक में एक गठबंधन का नेतृत्व करते हुए सत्ता में आई। इसके बाद श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 में पार्टी को पहली बार पूर्ण बहुमत मिला और फिर 2019 में उससे भी बड़ा जनादेश मिला।
श्री दौलत भावसार ने संसदीय सीट रतलाम झाबुआ आलीराजपुर का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस जनजातीय क्षेत्र की सीट पर लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह प्रचंड मतो से जीत दर्ज करवा कर हारी थकी कांग्रेस पार्टी के सभी मुगालते दूर करेगी और एक बार फिर से इस अंचल में कमल का निशान कीर्तिमान बनायेगा । उन्होने सभी भाजपाई कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि सभी एकजूट होकर भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिये अपने प्रखर एवं सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!