Connect with us

Ranapur

अवैध 3 देशी कट्टे के साथ 2 आरोपी ओर 1 बाल अपचारी को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

Published

on



                                  लोकसभा निर्वाचन –2024 के उपलक्ष्य मे अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था , जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वै एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राणापुर श्री शंकरसिहं रघुवंशी की पुलिस टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये थे, उक्त निर्दैशो के तारतम्य मे थाना रानापुर की टीम के द्वारा आज दिनाकं 12.04.2024 को मुखबीर की सुचना पर अलग अलग दबिश देकर तीन बडी प्रभावी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई
1. पारा फाटआम रोड पर  बाल  अपचारी के कब्जे से 1 अवैध देशी 12 बोर कट्टा व 1 जिंदा कारतुस किमती 10000 रुपये का बरामद कर बाल अपचारी के विरुध्द थाना राणापुर पर अप.क्रं. 257/2024 धारा 25(2)27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं बाल अपचारी को माननीय बाल न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया ।
2. कुन्दनपुर रोड पर आरोपी अर्जुन पिता रेमसिहं अमलियार निवासी बोडकुई बडी थाना बोरी जिला अलिराजपुर के कब्जे से 01 अवैध देशी 12 बोर कट्टा व 1 जिंदा कारतुस किमती 5100 रुपये का बरामद कर आरोपी अर्जुन के विरुध्द थाना राणापुर पर अप.क्रं. 258/2024 धारा 25(2)27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी अर्जुन को माननीय न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया ।
3. वगई रोड पानी की टंकी के पास आरोपी भुवान पिता किशन वास्केल निवासी बराड तडवी फलिया थाना टाण्डा जिला धार के कब्जे से 1 अवैध देशी 12 बोर कट्टा व 01 जिंदा कारतुस किमती 5000 रुपये का बरामद कर आरोपी भुवान के विरुध्द थाना राणापुर पर अप.क्रं. 259/2024 धारा 25(2)27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी अर्जुन को माननीय न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया ।
जप्त मश्रुकाः- 03 देशी 12 बोर कट्टे व 03 जिंदा कारतुस किमती 21000 रुपये का जप्त किया गया ।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक पवन भिण्डे, सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान , सहायक उप निरीक्षक कमलेश हाडा , सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी , आरक्षक 471 राजेन्द्र , आरक्षक 658 सुरेश , आरक्षक 266 केरमसिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ53 mins ago

सेवा भारती प्रकल्प बड़ा घोसलिया पर मंगलनिधि व सोलर लाइट भेंट की

झाबुआ55 mins ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ58 mins ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ59 mins ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ1 hour ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!