Connect with us

RATLAM

ट्रांसजेंडर मतदाता सम्मेलन आयोजित**बालक क्रीड़ा परिसर बाजना में प्रवेश चयन प्रक्रिया***अवमानक खाद्य पदार्थों के 22 प्रकरणों में 2 लाख रुपए से अधिक अर्थ दंड किया गया***नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थी सोमवार 9-00 बजे से 12-00 तक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सालय आएंगे

Published

on

ट्रांसजेंडर मतदाता सम्मेलन आयोजित

रतलाम 12 अप्रैल 2024/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम श्री राजेश बाथममुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप सहायक नोडल श्री रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में 12 अप्रैल को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रतलाम में ट्रांसजेंडर मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा सहायक संचालक मबावि व स्वीप सहायक नोडल सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा प्रस्तुत की जाकर वोटर हेल्पलाइन व सिविजिल एप की जानकारी तथा मतदान की अपील सभी ट्रांसजेंडर मतदाता से की गई।

उप संचालक सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण विभाग श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा ट्रांसजेंडर से अनिवार्य मतदान की अपील की गई। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर अनमोल ज्योति चंद्रावत द्वारा अपने पहली बार मतदान करने के पूर्व अनुभव को साझा किया गया व उपस्थित सभी साथियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कला पथक दल सदस्यों द्वारा मतदान गीत की प्रस्तुति दी गई। उपस्थितजन को कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी श्रीमती सुशीला व्यासश्रीमती नीलम वाघेलापर्यवेक्षक सुश्री ऊषा लिंबोदियासुश्री हेमलता गहलोतश्रीमती मालती शर्माश्रीमती भावना बोरीवालश्रीमती शोभना कसेराश्रीमती अंतिमबाला खराड़ीसामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग से श्रीमती किरण चाहंदेजिला दिव्यांग केंद्र से श्री आनंद कातरकरश्री रवि जैनश्री आकाश पथरोडश्री कैलाश पटेलश्री विकास श्रीवास्तव व अन्य साथी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन प्रभारी श्रीमती सुशीला व्यास द्वारा किया गया।

बालक क्रीड़ा परिसर बाजना में प्रवेश चयन प्रक्रिया

रतलाम 12 अप्रैल 2024/ रतलाम सत्र 2024-25 में रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में जनजाति कार्य द्वारा संचालित बालक क्रीड़ा परिषद बाजना में प्रवेश चयन प्रक्रिया प्रारंभ की जाना है। छात्रों के नवीन चयन प्रक्रिया हेतु आगामी 15 जून से 25 जून तक छात्रों के बैटरी टेस्ट के आधार पर कबड्डीकुश्ती तथा एथलेटिक्स खेलों में प्रवेश दिया जाएगा। नवीन प्रवेश हेतु आवेदन अधीक्षक क्रीड़ा परिसर बाजना से प्राप्त करके 20 अप्रैल तक जमा किए जा सकते हैं।

सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए। जिले तथा क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है। खेल परिसर में जनजाति संवर्ग छात्र की आयु 11 से 14 वर्षमिनी 14 से 16 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 16 से 18 वर्ष सीनियर में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में चयन के लिए निर्धारित टेस्ट में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है ।

चयन परीक्षा में प्रवेश के समय 3 वर्षों की मूल अंकसूची की छाया प्रतिप्रोफाइल पंजीयनजाति प्रमाण पत्रआधार कार्डबैंक पासबुक की छाया प्रति एवं उक्त दस्तावेज की मूल प्रति भी साथ लेकर आवेतीन पासपोर्ट साइज के फोटो भी प्रस्तुत करें।

अवमानक खाद्य पदार्थों के 22 प्रकरणों में 2 लाख रुपए से अधिक अर्थ दंड किया गया

रतलाम 12 अप्रैल 2024/ रतलाम जिले में अवमानक खाद्य पदार्थों के 22 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा कुल 2 लाख 21 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। कुल 1 लाख 75 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अधिनियम 2006 के अंतर्गत मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि समाप्त पिछली तिमाही के जनवरी से मार्च तक की अवधि में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 45 नमूने लेने के लक्ष्य के विरुद्ध 232 खाद्य पदार्थों के नमूने प्राप्त करके राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए। योग्यता अवधि में 208 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली जिनमें 16 नमूने अवमानक पाए गए, 14 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे। उक्त अवधि में 908 लाइसेंस रजिस्ट्रेशन भी जारी किए गए। जारी किए गए लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन फीस से कुल 11 लाख 60 हजार रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ।

नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थी सोमवार 9-00 बजे से 12-00 तक

स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सालय आएंगे

रतलाम 12 अप्रैल 2024/ जिला चिकित्सालय के जिला मेडिकल बोर्ड अध्यक्ष द्वारा जिले के नवोदय विद्यालय आलोट तथा कालूखेड़ा के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उनके विद्यालय के विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रति सोमवार प्रात 9-00 बजे से दोपहर 12-00 बजे के मध्य जिला चिकित्सालय आवे। साथ ही परीक्षण कराए जाने वाले छात्रों की सूची भी प्रेषित की जाए ताकि समय सीमा में परीक्षण हो सके। बताया गया है कि विद्यालय के विद्यार्थी बिना किसी प्रपत्र के अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए चिकित्सालय में प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं जिससे अस्पताल का रूटिंग कार्य प्रभावित हो रहा हैअन्य मरीज प्रभावित हो रहे हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ3 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ3 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!