Connect with us

RATLAM

जिला चिकित्सालय रतलाम को पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए मान्यता मिली**आबकारी विभाग द्वारा 28 हजार रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब व महुआ लहान जब्त

Published

on

आबकारी विभाग द्वारा 28 हजार रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब व महुआ लहान जब्त

रतलाम / लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार तथा सहायक आयुक्त आबकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रयसंग्रह और उत्पादन के विरुद्ध 12 अप्रैल को वृत स के आबकारी अमले द्वारा वृत के ग्राम नंदलाई में शिवा पिता बालू के कब्जे से 12 लीटर  हाथ भट्टी मदिराराधेश्याम पिता मोहनलाल के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं ग्राम पंथपाड़ा में 250 केजी लहान जब्त कर नष्ट किया गया। इस प्रकार आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कुल जब्त मदिरा 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व महुवा लहान की अनुमानित कीमत 28400 आंकी गई। सम्पूर्ण कार्यवाही  में आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंहआबकारी आरक्षक भगवती सोलंकीविक्टोरिया बोरासी नगर सैनिक चेतरामबद्रीलाल का सराहनीय योगदान रहा।

जिला चिकित्सालय रतलाम को पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए मान्यता मिली

रतलाम / रतलाम जिले के जिला चिकित्सालय को एमबीबीएस करने के उपरांत पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए मान्यता मिली है। सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि रतलाम जिले के जिला चिकित्सालय में अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के लिए मान्यता मिल चुकी है। इस संबंध में एमबीबीएस करने के उपरांत चिकित्सक नीट परीक्षा के माध्यम से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनेस्थीसियागायनेकोलॉजी और फैमिली मेडिसिन का डिप्लोमा प्राप्त कर सकेंगे।

जिला चिकित्सालय सर्जन डॉ. बी.एल. तापड़िया को डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रभारी नामांकित किया गया है  जबकि गायनेकोलॉजी की फैकल्टी के रूप में डॉ. ममता शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञएनेस्थीसिया के लिए डॉक्टर महेश मौर्यफैमिली मेडिसिन के लिए डॉक्टर जीवन चौहानडॉ. भगवतीलाल तापड़ियाडा. ममता शर्माडॉ. नावेद अंजुम कुरैशी को फैकल्टी के रूप में नामांकित किया गया है।  प्रत्येक विद्या के लिए दो-दो सीट जिला चिकित्सालय में आवंटित की गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि नेशनल बोर्ड से विधिवत सूक्ष्म निरीक्षण और मूल्यांकन के उपरांत समस्त आवश्यक शर्तों को पूर्ण करने के उपरांत जिला चिकित्सालय को मान्यता मिल सकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि मान्यता पूर्व मूल्यांकन के लिए डॉ. बी.एल. तापड़िया को प्रभारी नियुक्त किया गया था। लगभग चार माह से अधिक समय से अथक परिश्रम करने के उपरांत मान्यता मिल सकी है । इसके लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञों का प्रयास सराहनीय रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने जिले के हितग्राहीयों से की अपील प्रत्येक ग्राम पंचायत में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है , हितग्राहीयों से अनुरोध कृपया अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए ।

झाबुआ6 hours ago

लोक निर्माण विभाग (भवन) झाबुआ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवेदक ने मुख्यमंत्री को किया शिकायती MAIL

झाबुआ8 hours ago

राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक

झाबुआ9 hours ago

प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत “मोटी आई”( बडी माॅ) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

जोबट1 day ago

जोबट – नाकामियाबी के 90 घंटे बीतने के बाद भी.. तुन तुन तूना.. आँख मिचोली का खेल जारी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!