Connect with us

RATLAM

आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर श्री बाथम की बड़ी कार्रवाई एक साथ 33 आरोपी जिला बदर***बाजना में जनजातीय मतदाता हाट/मेला सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on

आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर श्री बाथम की बड़ी कार्रवाई

एक साथ 33 आरोपी जिला बदर

रतलाम लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्विघ्ननिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर द्वारा एक साथ 33 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा के प्रतिवेदन पर जिले में लोक शांति बनाए रखनेआपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रणआपराधिक गतिविधियों को रोकनेहिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करनेक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जिला दंडाधिकारी द्वारा आरोपियों को जिला बदर किया गया है।

 जिन आरोपियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है उनमें थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के दीपक उर्फ अंडा पिता नंदकिशोर चावलामहावीर पिता पीरुलाल निनामाथाना माणक चौक रतलाम के ऋतिक खरे पिता सुनील खरे,गोविंद पिता किरण भाटीसंजय पिता फकीरचंद चौधरी थाना दीनदयाल नगर रतलाम के वैभव पिता जगदीश सियागनिलेश कारा पिता अशोक काराराहुल उर्फ बबलू उर्फ बम बैरागी पिता हीरादास बैरागीजफर उर्फ जफरु पिता हाफिज कुरैशीअशोक नायक पिता मांगीलाल नायकथाना पिपलोदा के देवेंद्र पिता लक्ष्मण सिंहचंदन सिंह पिता भोपाल सिंह राजपूतहेमराज पिता धन्नाजी खराड़ीनारायण पिता रणछोड़थाना नामली के लोकेंद्र सिंह पिता डूंगर सिंह सिसोदियाश्रीपाल सिंह पिता रतन सिंह सिसोदियानरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पिता सुरेंद्र सिंह सिसोदिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के सरदार पिता रईस हम्मालबंटी उर्फ महिपाल सिंह पिता रतन सिंह राजपूतसोनू उर्फ सोहराब पिता रुस्तम खा मेवथाना सैलाना के अभिषेक उर्फ बाबा पिता लक्ष्मण चौहानसंतोष पिता राजू चंदेलविशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदीथाना ताल के कांतिलाल उर्फ कांतू पिता लक्ष्मण वर्माराजू उर्फ छर्रा उर्फ राजीव पिता कारूलाल धोबीथाना आलोट के रामप्रसाद पिता भुवानसंजय उर्फ संजय पिता जगदीश जोशीथाना बिलपांक के भेरू सिंह पिता बलवंत भाटीथाना रावटी के मांगू उर्फ मांगीलाल पिता कम्माजीथाना जावरा शहर के बाबर उर्फ भूरा पिता इरफानथाना बरखेड़ा कला के श्रवण सिंह पिता कान सिंह शामिल है  अलावा थाना दीनदयाल नगर रतलाम के प्रदीप पिता पूनमचंद्र नायक को 1 वर्ष के लिए तथा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के पियूष उर्फ लवनीश पिता सुनील वर्मा को 3 माह के लिए जिला बदर। किया गया है।

बाजना में जनजातीय मतदाता हाट/मेला सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रतलाम कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विकासखंड मुख्यालय बाजना में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत जनजातीय मतदाता हाट/मेला सह जागरूकता कार्यक्रम बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। आयोजन में पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा सिंगाड द्वारा स्थानीय भाषा में अनिवार्य मतदान के बारे में जनजातीय समुदाय को समझाया गया व पर्यवेक्षक श्रीमती एहतेशाम अंसारी द्वारा मतदान के समय अनिवार्य दस्तावेज की जानकारी दी गई। 

सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा जनजातीय मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐपसिविजील ऐपसक्षम ऐप व मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। आयोजन में तहसीलदार बाजना श्री मृगेंद्र सिसोदिया द्वारा जनजातीय मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई तथा उपस्थितजन को मतदान शपथ दिलवाई गई। आयोजन में समस्त दुकान संचालकोंमहिला कृषकोंप्रथम बार के जनजातीय मतदाताब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बाजना श्री हिमांशु रावखंड शिक्षा अधिकारी बाजना श्री कमलेश कटाराबिपीएम स्वास्थ्य विभाग श्री मोईन अंसारीसचिव बाजनाप्रभारी श्रीमती रितु डाबरपर्यवेक्षक श्रीमती एहतेशाम अंसारीश्रीमती श्यामा सिंगाडश्रीमती कौशल्या पांचालश्रीमती किरण राठौरश्रीमती अमिता राठौरश्रीमती रजनी मईडाश्रीमती स्मिता मिश्रावन स्टॉप सेंटर से श्रीमती नीता परिहारश्रीमती कल्पना योगीसहायक वर्ग श्री रोहित मिश्राऑपरेटर श्री परवेज खान सहित अन्य विभागों के अधिकारीकर्मचारीआंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे। साथ ही विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास की टीम बाजना द्वारा माही नदी व राजापुरा माताजी के पास स्थित ऐतिहासिक स्थल के अवशेष के पास जनजातीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!