Connect with us

RATLAM

आबकारी अमले द्वारा 86 हजार रूपए की अवैध शराब एवं महुआ लहान जब्त

Published

on

आबकारी अमले द्वारा 86 हजार रूपए की अवैध शराब एवं महुआ लहान जब्त

रतलाम 1अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी डॉ.शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रयसंग्रहण और उत्पादन के विरुद्ध 19 अप्रैल को आबकारी अमले द्वारा ग्राम घोड़ाखेड़ा में तालाब किनारे स्थानों से 800 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किए।

ग्राम मथुरी में पूनमचंद पिता कैलाश पारगी के कब्जे से 12 बॉटल बीयर एवम 50 पाव देशी प्लेन मदिरा एवम गौशाला रोड स्थित तुषार पिता राजेश टांक एवं ममता पति अशोक टांक के मकानों की तलाशी लेने पर अवैध मदिरा न मिलने पर खाली तलाशी पंचनामे बनाए गए । इस प्रकार कुल 7.8 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर, 9 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन एवं 800 किलो महुआ लहान जब्त कर आबकारी अधिनियम  की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

कुल जब्त मदिरा एवं लहान की कीमत 86000 रुपए आंकी गई । सम्पूर्ण कार्यवाही  में आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वैद वंदना अग्रवालअशोक दवेमीनाक्षी रेवालेआबकारी आरक्षक भगवतीलाल सोलंकीसंतोष नेकाबनसिंह अहरेरामचरण पवारभावना खोड़ेविक्टोरिया डामरपुष्पा मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!