Connect with us

झाबुआ

23 अप्रैल 2024 को आने वाली हनुमान जयंती को भव्य समारोह के रूप में तीन दिवस तक मनाने हेतू हनुमान टेकरी पर जोर-जोर से तैयारी चल रहीे है ।

Published

on

23 अप्रैल 2024 को आने वाली हनुमान जयंती को भव्य समारोह के रूप में तीन दिवस तक मनाने हेतू हनुमान टेकरी पर जोर-जोर से तैयारी चल रहीे है ।

झाबुआ– उक्त जानकारी देते हुए श्री संकटमोचन सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ के अध्यक्ष श्री राकेष झरबडें द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समिति हनुमान जयंती को प्रतिवर्ष भव्यातिभव्य स्वरूप में मनाती आयी है । जिसकी शुरूआत वर्ष प्रतिपदा पर होने वाले व्याख्यान कार्यक्रम से हो जाती है । इस बार हमारे बीच श्री कष्टभंजनदेव सालंगपुरधाम के पूज्य संत श्री हरिप्रकाषदास स्वामीजी श्री हनुमानजी महाराज की कथा लेकर पधारे थे जिसका ंझाबुआ की जनता ने धर्म लाभ लिया । इसी तरह 21,22 व 23 को भव्य रूप में हनुमान जयंती समारोह प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाएगा । जिसमें 21 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 श्री अमृतवाणी संकीर्तन सायं 7 बजे धार्मिक पात्रों पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं रात्रि 8 बजे प्रष्न मंच प्रतियोगिता विषय अयोध्या और राम आयोजित होगी । 22 अप्रैल 2024 को प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक अखंड श्री राम नाम जाप रात्रि 8 बजे श्री हरि सुंदरकांड मंडली श्री हरि सुन्दरकाड मण्डल, प्रतापगढ राजस्थानी ़ वालो द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुती की जाएगी । रात्रि 12 बजे से श्री वाल्मिकी कुल रामायण भजन मंडली एवं आदिवासी धर्म रक्षा समिति द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी । 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 6 बजे जन्मोत्सव आरती प्रातः 8 बजे श्री पंचकुंड़ीय मारूती यज्ञ दोपहर 12 बजे अन्नकूट भोग दोपहर 12.15 से सायं 5 बजे तक महाप्रसादी भंड़ारा रा़ित्र 8 बजे भजनो एवं देषभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा । इस हेतू चलने वाली तैयारियांे में विषेष रूप श्री मुकेष नीमा सुभाष गिदवाणी , श्यामसुंदर षर्मा, तरूण बैरागी, लक्की नीमा, अषोक चैहान, अरूण भावसार सुषीलसिंह सिसोैदिया, राकेष गुप्ता, देवेन्द्र कोठारी आदि योगदान दे रहे है । झाबुंआ नगर की जनता से अपील है कि इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रमों को सफल बनावे ।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!