Connect with us

झाबुआ

श्री महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया***

Published

on

श्री महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया 
नेहरू मार्ग स्थित है शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 1008 श्री महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया प्रातः कालीन बेला में सुबह 5 बजे प्रभात फेरी के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो का जय घोष  किया गया l इसके तपश्चात समाज जन द्वारा  भगवान अभिषेक शांति धारा एवं पूजन की गई तत्पश्चात मंदिरजी के पास मांगलिक भवन पर अहिंसा प्याऊ का उद्घाटन दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा  किया गया lभगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा प्रमुख मार्ग से होती हुई तालाब स्थित श्री चंद्र प्रभु नशियां जी में पहुंची भगवान के अभिषेक के बाद श्री शांतिनाथ जी मंदिर में रथ यात्रा का समापन हुआ l इसी कड़ी में शाम स्थानीय दिगंबर जैन नसियाजी में सधर्मी वात्सल्य का  आयोजन किया  गया l  तथा शाम को ही भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में बालक वर्धमान का पालना झुलाने का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया l बालक वर्धमान के पालना झुलाने के लाभार्थी श्रीमान जैकेश जी विमल जी दानी परिवार रहा l शाम को भगवान की आरती एवम भजन , गरबा का  आयोजन किया गया l महावीर भगवान के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह प्रभाव न की जाती है जियो और जीने दो महावीर भगवान का मूल संदेश है इस वर्ष 2623 वां जन्म कल्याणक मनाया जा रहा है अहिंसा धर्म पालन करने के सीलिए महावीर स्वामी के संदेशों को अपनाना विश्व के लिए जरूरी है तभी सुख और शांति बनी रह सकती है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!