Connect with us

झाबुआ

बाइक सावर आपस मे भिड़े ट्राले से टकराकर एक की मौत

Published

on

थांदला।(वत्सल आचार्य) नगर के सीएम राइस व पीएम श्री स्कूल के बाहर सड़क पर एक ट्राले GJ,05 BZ,0918
मे आजाने से बाईक सवार की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार ट्राले की चपेट मे आ गया जिससे आंगलियापाड़ा निवासी19 वर्षीय युवा बबलू भुर्जी गरवाल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद वहाँ के लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है जिसमें वहाँ से नदारद स्पीड ब्रेकर व आसपास की खराब सड़क को कारण माना जा रहा है। आपको बता दे कि विगत कई दिनों से मानक और अमानक स्पीड ब्रेकर को लेकर आम जानता सडक निर्माण कंपनी से खासी नाराज है सोश्यल मिडििया व समाचार पत्रों के माध्यम से भी अमानक ब्रेकर हटाने को लेकर मुहीम चल चुकी है नतीजतन अमानक ब्रेकर हटा दोए गए। परन्तु थांदला के स्कूली बच्चों व जनता के आवागमन के व्यस्ततम मार्ग व बायपास के चौराहे से हटाए गए गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) से दुर्घटना की आशंका के चलते यहा मानक ब्रेकर पुनः लगाने को लेकर थांदला नगर परिषद सीएमओ व दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के प्रोजेक्ट मैनेजर से पत्रकारों ने सवाल किए थे जिसके जवाब में सबका अलग अलग जवाब था 8लेन कम्पनी वालों को पत्र लिखेंगें व उन्होंनें हटाये तो उन्हें ही लगाने का बोलेंगें तो प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि वे यहाँ गति नियंत्रण चिन्ह अंकित कर खाना पूर्ति कर देंगें लेकिन उक्त चर्चा को एक सप्ताह भी नही हुआ और यहाँ एक परिवार का युवा दीपक बुझ गया। अब उक्त घटना व उससे परिवार में छाई मायूसी की जिम्मेदारी कौन लेगा यह विचारणीय प्रश्न है। यहाँ एक बार फिर यह उल्लेखित करना उचित होगा कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश सीमा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में आवागमन शुरू हो गया है। उक्त 8 लेन से आसान सफर के लिए झाबुआ ज़िलें से अनेकों वाहन इसी सड़क पर दौड़ने लगे है तो राजस्थान व गुजरात अन्तरर्राज्यीय सीमा में प्रवेश के लिए भी वैध अवैध वाहन इसी सड़क से निकलते है। इसी सड़क के किनारों पर स्कूल, नगर परिषद, मंदिर के साथ नागरिकों के लिए वॉकिंग प्लेस तो खिलाड़ियों के लिए प्ले ग्राउंड दशहरा मैदान है जहाँ पर मानक स्पीड ब्रेकर का होना अति आवश्यक हो जाता है परंतु रातोंरात निकालें गए स्पीड ब्रेकर अभी तक नही लगने से इस मार्ग से स्पीड में निकालने वालें वाहनों से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जो हकीकत बन गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!