Connect with us

झाबुआ

चार लोगों ने मिलकर सरपंच पति पर तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)  खावसा में एक युवक की चार लोगों ने मिलकर तलवार और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी मृतक ग्राम पंचायत रतनाली सरपंच का पति है आरोपी कोर्ट से लड़कियों को छुड़ाकर परिजन को सौंपने की बात को लेकर गुस्साए हुए थे इसी के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया मामले में थांदला पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है ग्राम रतनाली निवासी मृतक के भाई ने बताया मेरे गांव के राधेश्याम भुण्डा गेहलोद की लड़की सुपुर्द की थी। जिसे लेकर हम बस स्टैण्ड खवासा आ गये थे वहां से हम सरपंच गंगाराम मुणिया की गाडी से लडकीयों को उसके माता पिता के साथ गांव रतनाली के लिये भेज दीया था मेरे गांव के सभी लोग चले गये थे मैं व मेरा भाई दोनो अलग-अलग मोटर साइकिल से घर रतनाली जा रहे थे मेरा भाई राजू पिता बद्दा भुरिया उम्र 35 साल निवासी रतनाली का उसकी पल्सर मोटर साइकिल लेकर मेरे से करीबन 50 मीटर आगे चल रहा था तथा मैं मेरी मोटर साइकिल से पीछे पीछे जा रहा था कि रात करीबन 09.30 बजे बचपन स्कुल के पास खवासा-थांदला रोड पर पहुंचा कि मैंने मेरी मोटर साइकिल की लाइट से देखा तो जीवणा गामड, अनिल गामड, सोमा गामड़ व महेन्द्र गामड निवासीगण ग्राम अबजगढ़ थाना रावटी ने मेरे भाई राजू की मोटर साइकिल को रोकी और जीवणा गामड़ ने अपने हाथ मे लिये तलवार मेरे भाई राजू को सिर में वार किया जिससे राजू नीचे गिर गया तथा अनिल गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड़ ने पत्थर उठाकर मेरे भाई राजू को सिर में मारा मैं दौड़कर मेरे भाई राजू के पास गया तो जीवणा गामड, अनिल गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड पत्थर लेकर मेरे को मारने दौडे तो मैं वहां से दुर भाग गया थोडी देर बाद जीवणा गामड, अनिल गामड़, सोमा गामड व महेंद्र गामड सभी लोग वहां से चले गये तो मैं वापस मेरे भाई राजू के पास आया तो देखा मेरे भाई राजू को सिर में चोट लगी होकर खून निकल रहा था मेरे भाई राजू को जीवणा गामड़, अनिल गामड़, सोमा गामड व महेन्द्र गामड़ निवासी ग्राम अजबगढ़ ने राधेश्याम गेहलोद तथा भुण्डा गेहलोद की लडकी की बात को लेकर ही इन लोगों ने तलवार तथा पत्थर मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी पीछे से मौके पर मेरा भाई अर्जुन पिता गलिया, श्याम सिंह पिता बद्दा भुरिया, बलसिंग, भेरू भुरिया आ गए उन्होंने राजू भुरिया की लाश देखी फिर हम सभी लोग राजु की लाश को 108 एम्बुलेंस से लेकर सरकारी अस्पताल थांदला ले गए पुलिस ने जीवणा गामड़, अनिल गामड़, सोमा गामड़ व महेंद्र गामड़ पर प्रकरण दर्ज किया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!