Connect with us

झाबुआ

अणुव्रत समिति द्धारा मतदाता जागरुकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया ।

Published

on

झाबुआ / कल्याणपूरा- अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी राजसमन्द व अणुव्रत समिति कल्याणपूरा के तत्वावधान में कल्याणपूरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत वरोठ अंतर्गत ग्राम खेड़ी मे आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाए व ग्रामीण जनों के बीच अणुव्रत चुनाव जागरूकता के अंतर्गत संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें अणुव्रत समिति संयोजक श्रीमती मंजूबाला पीपाड़ा ने मतदान को लेकर  मतदाताओ को जागरूक किया। श्रीमती पीपाड़ा ने उपस्थित आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओं व अन्य ग्रामीण महिलाओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई । अणुव्रत मतदाता जागरूकता रैली भी ग्राम खेड़ी में निकाली गई। नारो का उदघोष करते हुए ग्राम पंचायत वरोठ की  आगनबाडी केन्द्र की दीदिया व ग्रामीणजन रैली के रूप में नारेला रोड तेरापंथ सभा भवन पहुँचे । वहाँ से अणुव्रत समिति के सदस्यगण व तेरापथ सभा के सदस्य भी रैली में शामिल होकर बैनर पोस्टर के साथ – वोट देने की अपील करते हुए….. भय व प्रलोभन से मुक्त हो कर विवेक शील होकर भारतीय लोक तंत्र को सशक्त ‘ सुदृढ , समृद्ध बनाने के लिए 13 मई को अपने मित्रजनो ,  परिवारजनो के साथ मतदान अवश्य करूँगा / करूँगी का आह्वान किया । कार्यक्रम का संयोजन अणुव्रत समिति से महेश सेठिया ,प्रदीप पीपाड़ा ,मयूर भंडारी ,श्रीमती मंजुला पीपाड़ा, तेरापंथ महिला मंडल से श्रीमती लीला धुधेड़िया एवं श्रीमती सुभद्रा सेठिया उपस्थित थी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!