Connect with us

RATLAM

लोकसभा निर्वाचन 2024 रतलाम जिले में रेकार्ड मतदान के लिए अभियान उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सर्राफे में मिल्ोगी स्वर्ण तथा चांदी के आभूषणों की खरीदी पर छूट स्वर्ण नगरी रतलाम के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा की गई स्वर्णिम घोषणा कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर रेकार्ड मतदान की पहल को लेकर व्यापारी आगे आए**

Published

on

लोकसभा निर्वाचन 2024

रतलाम जिले में रेकार्ड मतदान के लिए अभियान

उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सर्राफे में मिल्ोगी स्वर्ण तथा चांदी के आभूषणों की खरीदी पर छूट

स्वर्ण नगरी रतलाम के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा की गई स्वर्णिम घोषणा

कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर रेकार्ड मतदान की पहल को लेकर व्यापारी आगे आए

रतलाम 04 मई 2024/ रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान 13 मई को रेकार्ड मतदान के लिए जोर-शोर से मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 13 मई को मतदान दिवस पर रतलाम जिला देश के अग्रणी जिलों में सम्मिलित होइस मंशा को लेकर कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को रतलाम शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों आदि की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की मतदान में सहभागिता कराने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर स्वर्ण नगरी रतलाम के स्वर्ण व्यापारियों के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा घोषणा की गई कि रतलाम शहर की सर्राफा दुकान पर आने वाला ग्राहक अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाएगा तो उसे सोने तथा चांदी के आभूषण की खरीदी पर छूट दी जाएगी। बैठक में मौजूद अन्य व्यापारियों तथा संगठनों द्वारा भी इसी प्रकार की छूट की घोषणा मतदाताओं के लिए की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के अलावा सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तवमहिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हाअंकिता पण्ड्या  आदि उपस्थित थे।

स्वर्ण आभूषण खरीदी पर आधा प्रतिशत तथा चांदी आभूषण खरीदी पर एक प्रतिशत की छूट

बैठक में सर्राफा एसोरिएशन अध्यक्ष श्री झमक भरघट ने कहा कि रतलाम का सर्राफा व्यापारी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिकाधिक मतदान हेतु अभियान में सम्मिलित है। कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर सर्राफा एसोसिएशन के व्यापारीज्वेलर्स अपनी दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मतदान के बाद अमिट स्याही लगी उंगली दिखाने पर स्वर्ण आभूषण पर प्रत्येक 10 ग्राम की खरीदी पर मूल्य का आधा प्रतिशत छूट प्रदान करेंगे जो आज की स्थिति में लगभग 350 रुपए होती है। इसी प्रकार चांदी के आभूषण की खरीदी पर ग्राहक 1 प्रतिशत की छूट पाएगा जो आज की स्थिति में लगभग 600 रुपए हैयह छूट 13 मई से लेकर आगामी 20 दिनों तक दी जाएगी। झमक भरगट ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन ने मतदान करने वालों को खरीदी में छूट देने के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

रतलाम सर्राफा एसोसिएशन के सचिव श्री भावेश डोशी ने बताया कि उनके एसोसिएशन के व्यापारी भी उंगली पर अमिट स्याही का निशान बताने वाले प्रत्येक ग्राहक को सोना आभूषण की खरीदी पर प्रत्येक 10 ग्राम पर आधे प्रतिशत की छूट तथा चांदी के आभूषण की खरीदी पर प्रत्येक किलोग्राम पर मूल्य का एक प्रतिशत लगभग 800 रुपए की छूट ग्राहक को प्रदान करेंगे। डोशी ज्वेलर्स द्वारा किसी एक मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं तथा अधिकारियोंकर्मचारियों के लिए पेयजलठंडाई की व्यवस्था की जाएगी।

अरबिंदो अस्पताल देगा 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट

बैठक में उपस्थित अरविंदो अस्पताल रतलाम के प्रबंधक श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर अधिकाधिक मतदान के उद्देश्य में उनका अस्पताल भी सहभागी बन रहा है। अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले व्यक्ति को उनके अस्पताल में विभिन्न जांचों में 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ओपीडी भी फ्री रहेगीयह छूट 13 मई से 19 मई तक रहेगी।

एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन देगा 25 रुपए की छूट

बैठक में एलपीजी डीलर एसोसिएशन के श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि मतदान करने वाले ग्राहकों को एक माह तक सुरक्षा पाईप (नली) पर प्रति नग 25 रुपए की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा एलपीजी डीलर एसोसिएशन जिले में 10 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए ठंडाईपेयजल की व्यवस्था भी करेगा। गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता के स्टिकर भी लगाए जा रहे हैं।

मालवा चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स भी आगे आया

जिले में मतदान का रिकॉर्ड बनाने के लिए मालवा चैंबर आफ कॉमर्स भी आगे आया है। संस्था के श्री वरुण पोरवाल ने बताया कि मालवा चैंबर्स आफ कॉमर्स मतदान दिवस पर जिले के 100 मतदान केन्द्रों पर पानीठंडाईलस्सी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओं के लिए करेगा। रतलाम के अलावा जावरासैलानाआलोटबाजना आदि क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर भी व्यवस्था की जाएगी।

लायंस क्लब द्वारा 10 मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था

लायंस क्लब के श्री कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि लायंस क्लब रतलाम मतदान दिवस पर गर्मी के दृष्टिगत मतदाताओं के लिए छाछपेयजल इत्यादि की व्यवस्था 10 मतदान केंद्रों पर करेगा।

केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स

केमिस्ट एसोसिएशन के श्री जय छजलानी ने बताया कि उनके संगठन की लगभग 1200 केमिस्ट शॉप हैसभी शॉप पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स उनके एसोसिएशन की पहल पर लगाए जा रहे हैं। केमिस्ट श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि शहर के 20 मतदान केन्द्रों पर उनके द्वारा ओआरएस घोल के पैकेट रखे जाएंगे।

अशोक साड़ी की दुकान पर भी मिलेगी छूट

बैठक में रतलाम क्लाथ मार्केट स्थित अशोक साड़ी सेंटर के संचालक श्री अंकुश जैन द्वारा बताया गया कि अधिकाधिक मतदान के उद्देश्य से उनके द्वारा ग्राहक को उनकी दुकान पर साड़ी व सूट की खरीदी पर 10 प्रतिशत छूट पर दी जाएगीयह छूट 13 मई से 15 मई तक मिलेगी।

बैठक में रेलवे एम्पलाइज यूनियन से जुड़े श्री मनोहर बारोटश्री हरीश चंदवानीश्री नरेंद्र सोलंकीश्री अशोक तिवारी आदि ने रेलवे एम्पलाइज द्वारा आधिकाधिक मतदान किए जाने की कार्ययोजना बताते हुए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात कही। उनके द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां भी संचालित की जा रही है। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील खरे द्वारा भी अपने मीडिया साथियों की ओर से अधिकाधिक मतदाता जागरुकता कार्य हेतु आश्वस्त किया गया।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतलाम जिले के आप जिम्मेदार नागरिक हैंजिला आपका अपना हैअतः प्रशासन के साथ आपकी भी जिम्मेदारी है कि लोकसभा निर्वाचन में 13 मई को मतदान का रिकॉर्ड बनेजिला देश के अग्रणी जिलों में सम्मिलित हो।

इस अवसर पर मतदाता जागरुकता पोस्टर का विमोचन भी कलेक्टर श्री बाथमसीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तववरिष्ठ पत्रकार डा. खुशालसिंह पुरोहितश्री रजनीश सिन्हाअंकिता पंड्या द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री बाथम ने मतदाता जागरुकता की शपथ भी उपस्थितजनों को दिलाई। मतदाता जागरुकता के हस्ताक्षर भी किए गए।

 आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 33 हजार रूपए से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जब्त

रतलाम 04 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।

वृत्त प्रभारी सैलाना मीनाक्षी रेवाले द्वारा अप्रैल को ग्राम भेरूघाटा में राजेश पिता शंभू खराड़ी के कब्जे से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन 10 कैन बीयर, 6 बॉटल पावर कुल बीयरमहालक्ष्मी गली सैलाना में जितेंद्र पिता दशराथ के कब्जे 15 पाव प्लेन मदिराग्राम कोटडा में कालू पिता नागू चरपोटा के कब्जे 12 लीटर हाथ भट्टी मदिराग्राम सकरावदा में बद्रीलाल पिता नंद गहलोत के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिराग्राम अंबाकुई में प्रभु पिता हेरजी खराडी के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं ग्राम अंबाकूई में नाले किनारे दो स्थनो से 800 किलो एवं 400 किलो महुआ लहान जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए ।

जब्त मदिरा 54  बल्क लीटर  एवं 1200 किलो महुआ लहान की कीमत 1,33,230 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक श्री ए.के. दवेवंदना अग्रवाल, चेतन वैदपुष्पराज चौहान, आरक्षक रामचरण पवारसंतोष कुमार नेका,भगवतीलाल सोलंकीभावना खोड़ेविक्टोरिया डामरवरुण चौहान  सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!