Connect with us

झाबुआ

जिला योग समिति में शतप्रतिशत मतदान करने की डा. राठौर ने शपथ दिलाई । जहां शरीर, मन और आत्मा संयुक्त होते हैं,वही योग है- पुरूषोत्तम ताम्रकार ।

Published

on

जिला योग समिति में शतप्रतिशत मतदान करने की डा. राठौर ने शपथ दिलाई ।
जहां शरीर, मन और आत्मा संयुक्त होते हैं,वही योग है- पुरूषोत्तम ताम्रकार ।

झाबुआ । प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जिला योग समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर बसंत कालोनी पर मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से नियमित रूप  से प्रातः6.30 बजे से योग कक्षाओं का संचालन सतत किया जा रहा है।


समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि योग गुरू देवेन्द्र सोनी, खुजेमाभाई बोहरा, डा. एस हाडा, डा.महेन्द्र खतेडिया, द्वारा सभी योग साधकों को सतत योगाभ्यास एवं प्राणायाम का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जारहा है । योग प्रशिक्षण के बारे में उन्होने बताया कि योग को घर घर तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश शासन योग आयोग के अध्यक्ष ने एक पहल की है। आयोग ने योग को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला और विकासखंड स्तरीय समिति का गठन किया है। तदनुसार जिला स्तर पर योग समिति गठित की गई है,इस समिति के माध्यम से योग कक्षाओं का संचालन, योग शिक्षक व स्थान गायत्री मंदिर बसंत कालोनी निश्चित किया जाकर प्रशिक्षित योग गुरू निशुल्क रूप  से योगाभ्यास करवा रहे है। श्री ताम्रकार ने आगे कहा कि योग को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। इसे प्राणायाम,योग भी कहते हैं। यह आध्यात्मिक प्रक्रिया है जहां शरीर, मन और आत्मा संयुक्त होते हैं । योग व्यायाम के लाभ का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि योग करने के कई फायदे हैं। जहां सिर्फ जिम करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं योग हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी स्वस्थ बनाता है। योगाभ्यास करने वाले योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। इससे हमारे शरीर की थकान दूर होती है और हम हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। नियमित रूप से योग करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होगा । योग फिट रहने का एक बेहतरीन तरीका है।
प्र्रशिक्षण में नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा सहभागिता की जा रही है। योगाक्लास के बाद लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में ’देश की लोकतात्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने हेतु स्वतंत्र ,निष्पक्ष शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये वरिष्ठ चिकित्सक डा. लोकेन्द्रसिंह राठौैर, ने उपस्थित साधकों को मतदान करने की शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।इस अवसर पर देवेन्द्र सोनी डा. अरविन्द दांतला, डा. एस हाडा, डा. महेन्द्र खतेडिया,एनएल पाटीदार,नानकिया भाई, डा,विकास गेहलोतअलका दांतला, रश्मि सोनी, कविता चैहान, बबिता पारगी, को मतदान की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!