Connect with us

झाबुआ

भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” पेंपलेट का विमोचन

Published

on

झाबुआ – लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए झाबुआ पुलिस ने आज झाबुआ स्थित राजवाड़ा चौक पर कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” पेंपलेट का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में माध्यम से आमजन को मतदान के लिये प्रेरित करते हुए भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान करने का आव्हान किया गया। “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” कार्यक्रम का उद्धेश्य आमजनता को बिना किसी भय के मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को सचेत कर मतदान के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को सावधान करना है। आमजन बिना किसी डर या दबाव व प्रलोभन के अपना मताधिकार कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” के पेपंलेट आमजन को प्रदान किये गये। साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मतदान के लिये स्वीकृत पहचान दस्तावेज की सूची भी जारी की गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु हेलमेट का वितरण किया गया ! पुलिस विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 20 हेलमेट वितरित कर जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। जबकि शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण जनों को इसकी उपयोगिता बताकर वितरण किया जाना चाहिए था । शहरी क्षेत्र के बजाय आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले वाहन चालकों के लिए बहुत उपयोगी है । यह हेलमेट वितरण मानो ऐसा लग रहा था की फोटो सेशन तक ही सीमित है । यदि हेलमेट वितरण कार्यक्रम आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को उसकी उपयोगिता बात कर वितरित किया जाता , तो इसकी सार्थकता होती है ।

उक्त कार्यक्रम में CEO जिला पंचायत जितेन्द्र चौहान,एडीएम एसएस मुझाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, आरटीओ कृतिका मोहटा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रितीका पाटीदार, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलाव सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी निरी. राजुसिंह बघेल, यातायात प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व पत्रकार बन्धू एवं आमजन उपस्थित रहे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!