Connect with us

झाबुआ

नगर गौरव मुनि श्री पुण्य सागर का बहु प्रतीक्षित मंगल प्रवेश जैनेश्वरी दिगंबर दीक्षा से हुआ यादगार.                        

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) थांदला नगर के लिए ऐतिहासिक् और गौरवशाली अति अविस्मरणीय पल थांदला प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवती आचार्य श्री शांतिसागरजी की अक्षुण्ण मूल बाल ब्रह्मचारी पट्ट परम्परा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री अजित सागर जी के शिष्य मुनि नगरवगौरव श्री पुण्य सागर जी का 19 वर्षो बाद 19 शिष्यों सहित प्रवेश हुआ। दीक्षाकार्यक्रम का मंगलाचरण संघस्थ बाल ब्रह्मचारिणी वीणादीदी एवम ने किया । ने बताया कि कमेटी द्वारा श्री अतिथियों का स्वागत किया गया।भगवान श्री महावीर स्वामी तथा प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवती आचार्य श्री शांति सागर जी एवम पूर्वाचार्यो को अर्ध्य समर्पित विभिन्न नगरों से पधारी समाज द्वारा किया गया।सौभाग्यशालीपरिवार की 5 महिलाओं द्वारा चोक पूरण की क्रिया की गई । मुनि श्री का प्रवचन हुआ।इस बेला में मुनि श्री के द्वारा दीक्षार्थी के पंच मुष्ठी केशलोच किये गए तथा दीक्षा संस्कार मस्तक तथा हाथों पर किये गए। इसके बाद दीक्षा गुरु श्री पुण्य सागर जी ने नामकरण किया। क्षुल्लक जी का दीक्षा उपरांत नूतन नाम 108 मुनि श्री पूर्ण सागर जी किया गया। दीक्षा का अर्थ है इच्छाओं का दमन दीक्षा याने लंच और मंच का बदल जाना दीक्षा मतलब ड्रेस और एड्रेस का परिवर्तन हो जाना विचारों में क्रांति को दीक्षा कहते हैं आमूलचूल परिवर्तन को दीक्षा कहते हैं जैनियों की दीक्षा राग द्वेष निवृत्ति के लिए होती है दीक्षा पूर्व संस्कार को तोड़ने का नाम है दीक्षा संसार से मुख्य मोड़ कर अंतर बुक दृष्टि हो जाने को कहते हैं अलौकिकता से दूर आध्यात्मिक नगर के नजदीक रहना दीक्षा है पुण्यार्जक परिवार द्वारा संयम उपकरण भेंट किये गए। कार्यक्रम का सुंदर एवम प्रभावशाली संचालन श्री ने किया। आज केशलोच हो रहे थे, तब सभी वैराग्यमयी पलों से सभी द्रवित हो रहे थे। वैराग्य मय भजनों से वातावरण वैराग्य मय हो रहा मुनि श्री पुण्य सागर जी एवम् अन्य साधुओं ने दीक्षार्थी क्षुल्लक श्री पूर्ण सागर जी के केशलोचन किये।परिजनों एवम अन्य भक्त जिन्हें केशलोच झेलने का अवसर मिला। वह अपने को पुण्यशाली मान रहे थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!