Connect with us

RATLAM

वेबकास्टिंग द्वारा 30 कैमरो के माध्यम से रखी जा रही है जिले के 15 चेक पोस्ट पर नजर

Published

on

वेबकास्टिंग द्वारा 30 कैमरो के माध्यम से रखी जा रही है जिले के 15 चेक पोस्ट पर नजर

रतलाम /लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से चेक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशन में शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में पांच कम्प्यूटर स्क्रीन पर सीमावर्ती चेक पोस्ट की हर गतिविधि देखी जाती है।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि जिले में बनाए गए चेक पोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के वाहनों पर भी जीपीएस लगाए गए हैं जिससे कि उनके मूवमेंट की मॉनिटरिंग संभव हो सकी है।

    जिले की विभिन्न सीमाओं पर बनाए गए 15 चेक पोस्ट में से प्रत्येक पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के सातरुंडा में चेक पोस्ट बनाई गई है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सैलाना के अमरगढ़कुंडाबोरदासेरासज्जनपुरागड़ीकटाराकुंदनपुरअमरपुराविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के आरटीओ बैरियर साकथली फंटासुखेड़ानिपानिया फंटाकोटडीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के भोजाखेड़ा फंटाकलसिया फंटामजनपुरा में चेक पोस्ट बनाए गए हैं जिनके माध्यम से वाहनों की आवाजाही पर सतत् नजर रखी जाती है अपराधिक तत्वों पर भी नियंत्रण रखा जा रहा है। 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!