आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने मतदान केन्द्रो का किया निरिक्षण , विधानसभा सुसनेर में 75.54 प्रतिशत मतदान , युवा , बुजूर्ग , दिव्यांग सभी मतदाताओं ने निभाई अपनी नैतिक जिम्मेदारी ।
आगर / मालवा – लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजगढ़ के विधानसभा क्षेत्र सुसनेर में जिला प्रशासन की चाक – चौबंद व्यवस्थाओ के मध्य आज 307 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए। क्षेत्र के सभी युवा , बुजूर्ग , दिव्यांग, महिला-पुरूष मतदाताओं ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई, जिससे विधानसभा सुसनेर में 75.54 प्रतिशत मतदान हुआ , विधानसभा सुसनेर में पुरूष मतदान 79.80 प्रतिशत एवं महिला मतदान 71.03 प्रतिशत रहा , सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुए, पहले दो घंटे में प्रातः 09ः00 बजे तक 18.70 प्रतिशत मतदान, प्रातः11ः00 बजे तक 37.20 प्रतिशत मतदान, दोपहर 01ः00 बजे 53.02 प्रतिशत मतदान, अपरान्ह 03ः00 बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान , अपरान्ह 05ः00 बजे तक 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ , मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में मतदान को लेकर अपार उत्साह देखा गया , महिला – पुरूष सभी ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मतों की आहुति देकर अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन किया। प्रातः समय से ही मतदाता लम्बी – लम्बी कतारों में लगकर मतदान करते दिखाई दिये। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह , एसपी श्री विनोद कुमार सिंह , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा सतत् मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया , दोपहर के समय मतदाताओं को ठण्डी छाछ का वितरण विधानसभा सुसनेर के 307 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल, छांव, दवाईयां की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। साथ ही गर्मी को देखते हुए नगरीय निकाय के मतदान केन्द्रों पर दोपहर के समय ठण्डी छाछ का वितरण भी मतदाताओं को किया गया , लक्की ड्रॉ में चयनित मतदाताओं को मिलेगा आकर्षक ईनाम लोकसभा निर्वाचन-2024 में विधानसभा क्षेत्र सुसनेर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में नवाचार के रूप लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता का आयेजन मतदान केन्द्रों पर किया गया। प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर प्रथम 100 मतदाताओं की नाम की पर्ची को लक्की ड्रॉ में शामिल करते हुए 03 मतदाता का चयन किया गया। इन मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा आकर्षक ईनाम दिया जाएगा , मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इनका रहा विशेष सहयोग विधानसभा क्षेत्र सुसनेर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने सभी का समन्वित प्रयास रहा है। विशेषकर स्वीप अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर , स्वीप नोडल श्री ओपी विजयवर्गीय, पीओ डूडा पवन कुमार फूलफकीर , महिला बाल विकास अधिकारी, सभी स्वीप पार्टनर , नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ समस्त आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला, बीएलओ, सभी बूथ अवेयरनेस गु्रप का विशेष प्रयास रहा है ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।