Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आम – जन को आमंत्रण पत्र ओर पिले चावल देकर मतदान हेतु किया आमंत्रित  , मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा  – लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु हर एक मतदाता से मताधिकार का उपयोग करना है , जिला प्रशासन द्वारा सुगम मतदान हेतु मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई  है, बीएजी के सदस्यगण अधिक से अधिक मतदान कराने में बूथ लेवल  पर अपना सहयोग दें, यह बात गुरुवार को बड़ौद मंडी प्रांगण में आयोजित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की कार्यशाला में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर, जिला स्वीप नोडल श्री ओ.पी. विजयवर्गीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जितेंद्र सिंह सेंगर,  मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी सुश्री  संध्या संरयम उपस्थित थे , कार्यक्रम में स्वीप नोडल श्री ओ.पी . विजयवर्गीय, द्वारा गत लोकसभा 2019 में विधानसभा आगर(अजा)  में हुई 80.10 प्रतिशत  से अधिक मतदान लोकसभा चुनाव -2024 में कराए जाने का अनुरोध सदस्यों से किया ,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती  कौर ने सर्वाधिक मतदान कराने वाले तीन समूह को समारोह पूर्वक सम्मानित कराने की बात कार्यशाला में कहीं। कार्यशाला उपरांत बीएजी के समस्त सदस्यों द्वारा कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर में एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें सदस्यगण हाथों में तख्ती  लिए नारे लगाते चल रहे थे। रैली का समापन  बस स्टैंड पर हुआ, जहां कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई इस दौरान कलेक्टर सिंह द्वारा स्थानीय मतदाताओं को आमंत्रण, पाति भेंट की एवं पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रित किया।  समापन अवसर पर सबके प्रति आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!