थांदला (वत्सल आचार्य) संत नगरी थांदला मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान के लिए प्रचार करने आये। पेटलावद पंडित कमल किशोर नागर की कथा में शामिल होकर हेलिकॉप्टर से थांदला रोड़ शो में शामिल होने आए मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। हेलीपेड से बायपास होते हुए मुख्यमंत्री खजूरी पहुँचे जहाँ बड़ी देर से खड़ें ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया और थांदला मे होने वाले रोड़ शो के लिए आगे आगे चलने लगे। मुख्यमंत्री का रोड़ शो नगर के मुख्य मार्गों पर होता हुआ गुजरा जहा तपती धूप मे खड़े कार्यकर्ताओ व विशाल जन समूह का स्वागत अभिवादन स्वीकारते हुए जवाहर मार्ग से होकर मठवाला कुआ पहुँची जहॉ अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का शोषण ही किया है। कांग्रेस लुटेरा ने दुतारा री पार्टी है ये घमण्डिया लोग किसी का भला नही कर सकते है इनका घमंड रावण की तरह है जिसकी नाभि में वोट रूपी तीर मारकर कांग्रेस को बेमौत मारना है। नरेंद्र मोदी के नाम पर मुख्यमंत्री ने वोट मांगते हुए कहा कि दुनिया का नम्बर एक देश बनाने के लिए मोदी जी दिन रात काम कर रहे है और देश के दुश्मनों के ठिकाने लगाने के लिए मोदी ही जाने जाते है। मोदी जी ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए लगाया जिसका खुद का कोई घर नही उसने गरीबों के घर बनाये, मुफ्त राशन दिया, गैस कनेक्शन दिया अब फिर से मोदी सरकार बनेगी तो गरीबों को मुफ्त बिजली भी मिलेगी। मुख्यमंत्री देश के साथ धर्म की बात करने से भी नही चुके उन्होंनें कहा आज अयोध्या में रामजी खुश हो रहे है, महाकाल की बदलती तस्वीर के साथ में कृष्ण की जय बोलते हुए उन्होंनें मथुरा साधने का इशारा कर दिया। थांदला में यादव ने मोदी के नाम पर वोट मांगें । मुख़्यमंत्री के साथ लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंग चौहान,कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, सासंद गुमानसिंह डामोर, जिलाध्यक्ष भानु भूरिया. रथ मे सावर थे वही प्रभारी सुरेश जी आर्य,प्रभारी हरिनारायण यादव,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव,कृष्णपाल जी गंगाखेड़ी,पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंग नायक, कमलेश जी दातला,विश्वास जी सोनी, भूपेश भानपुरिया, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पंडदा, सहित झाबुआ व थांदला के पदाधिकारी व बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता पंच सरपंच मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालान धवल अरोड़ा ने कर आभार् प्रकट किया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।