झाबुआ 09 मई, 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ/थांदला/पेटलावद के द्वारा 12 मई 2024 को मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ तक विभिन्न स्थानों से लाने हेतु बस उपलब्ध कराई गई है। मतदानदलों की सुविधा के लिए बसों का प्रस्थान स्थल, प्रभारी अधिकारी एवं उनके मो. नं. प्रकाशनार्थ उपलब्ध है।
*विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ* में सामग्री वितरण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ पहुंचने के लिये विभिन्न स्थानों से उनके सम्मुख वाहन की व्यवस्था की जाकर वाहनों के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। प्रस्थान स्थल जनपद पंचायत रानापुर में वाहन प्रभारी 1. श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय, स्थाईकर्मी, नगर परिषद रानापुर मो. 9009389519, 2. श्री मेहबुब खॉन, स्थाईकर्मी नगर परिषद रानापुर मो. 7389056586, 3. श्री अमृतलाल यादव पटवारी तहसील रानापुर मो. 9329316005 एवं प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत कुंदनपुर श्री सुरेन्द्रसिंह खराडी, सचिव, जनपद पंचायत रानापुर, मो. 9993292700, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत पिटोल में श्री जाम्बू डामोर, ग्राम रोजगार सहायक, जनपद पंचायत झाबुआ, मो. 8349291477, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत भगोर श्री विकास वर्मा, ग्राम रोजगार सहायक, जनपद पंचायत झाबुआ मो. 8085699271, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में श्री गोपालसिंह डामोर, ग्राम रोजगार सहायक जनपद पंचायत झाबुआ मो. 9927855566, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत कंजावानी में सोहबतसिंह सिंगाड, सचिव, जनपद पंचायत रानापुर, मो. 8889267991 है। उक्त वाहन प्रभारी वाहनों को प्रातः 5.00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ हेतु रवाना करेंगे। नोडल अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री सुनील डाबर झाबुआ मो. 8889666308 के निर्देशन में कार्य संपादन करेंगे।
*विधानसभा क्षेत्र 194 थान्दला* से मतदान दलों में लगे शासकीय सेवको को सामग्री वितरण स्थल पोलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ तक 12 मई 2024 को जाने के लिए वाहनो की व्यवस्था की जाकर वाहन प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है। प्रस्थान स्थल काकनवानी बस स्टैण्ड से श्री भमरसिंह पारगी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत काकनवानी मो. 7974693543, श्री देवेन्द्र हिहोर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गोरियाखांदन मो, 9630971837, प्रस्थान स्थल खवासा बस स्टैण्ड से श्री पन्नालाल चन्द्रावत रोजगार सहायक ग्राम पंचायत परवाड़ा मो. 9754961200 एवं श्री कमलेश चौहान सविच ग्राम पंचायत नरसिंहपाड़ा मो. 9755943328, प्रस्थान स्थल थांदला दशहरा मैदान से श्री टिटीया देवदा जमादार नगर परिषद थांदला मो. 8349406200, प्रस्थान स्थल मेघनगर दशहरा मैदान से श्री किशोर कटारा सचिव ग्राम पंचायत बेड़ावली मो. 9425436547, प्रस्थान स्थल मदरानी बस स्टैण्ड से श्री हुरजी कटारा सचिव ग्राम पंचायत मदरानी मो, 62605691, प्रस्थान स्थल परवलिया बस स्टैण्ड से श्री राजेश मुणीया रोजगार सहायक ग्राम पंचायत परवलिया, प्रस्थान स्थल रम्भापुर बस स्टैण्ड से श्री सुरेन्द्र कटारा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तांदलादरा मो. 8085556635 है। उक्त वाहन प्रभारी वाहनो को प्रातः 5:00 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज हेतु रवाना करेंगें नोडल अधिकारी श्री अनिल बघेल तहसीलदार थांदला के निर्देशन में कार्य सम्पादन करेंगें।
*विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद* से मतदान दलों में नियुक्ति शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों को 12 मई 2024 को प्रातः 05:00 बजे से सामग्री वितरण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों से वाहनों की व्यवस्था की जाकर वहा के प्रभारी नियुक्त किये गये है। प्रस्थान स्थल झकनावदा से वाहन प्रभारी (1) श्री विनोद देवडा, सचिव झकनावदा 9669593330, (2), श्री रतन सिंगाड जी.आर.एस. भेरूपाडा 8085631442, प्रस्थान स्थल रायपुरिया से श्री राजेन्द्र सालची जी.आर.एस. रायपुरिया 9926039501, प्रस्थान स्थल बरबेट श्री झवरसिंह डामर जी.आर.एस. बरबेट 6261524139 श्री खेमराज 4 खराडी जी.आर.एस. बावडी 9977287047, प्रस्थान स्थल मठमठ से श्री गडिया भूरिया जी.आर.एस. मठमठ 8770887186, प्रस्थान स्थल सांरगी से (1) श्री हरिराम भुरिया सचिव सांरगी 8120271518, (2) श्री अजय कटारा मोबलाईजर सांरगी 9885037603, प्रस्थान स्थल बामनिया से श्री मुन्ना अरड सचिव बामनिया 9174235353, प्रस्थान स्थल करवड से (1) राजेन्द्र रेड्डी सचिव करवड 9926036715 (2) श्री लुणचन्द कटारा जी.आर.एस मोर 9098065614, प्रस्थान स्थल पेटलावद से (1) श्री दिनेश परमार नगर परिषद पेटलावद 9669424856, (2) श्री नारायण पाटीदार जी.आर. एस 9407123618, (3) श्री मांगीलाल गरवाल सचिव 8889096467 (4) श्री कमलकांत बैरागी सचिव 9009221500 एवं प्रस्थान स्थल पारा से श्री छगन वास्केल सचिव 9179441078 है। उक्त वाहन प्रभारी वाहनों को प्रात 05:00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ हेतु रवाना करेंगे।