Connect with us

dohad

दाहोद के बूथ नंबर 220 पर फिर होगा मतदान, BJP नेता के बेटे का वीडियो हुआ था वायरल** 11 मई को दाहोद लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 220 पर फिर मतदान कराया जाएगा. लोकल बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ के अंदर से लाइव स्ट्रीमिंग की थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

Published

on

दाहोद के बूथ नंबर 220 पर फिर होगा मतदान, BJP नेता के बेटे का वीडियो हुआ था वायरल

11 मई को दाहोद लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 220 पर फिर मतदान कराया जाएगा. लोकल बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ के अंदर से लाइव स्ट्रीमिंग की थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

दाहोद**गुजरात के दाहोद लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 220 पर 11 मई को फिर वोटिंग होगी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एक लोकल बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ के अंदर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने यहां फिर से मतदान कराने का फैसला किया है. विजय भाभोर नाम के शख्स ने बूथ के अंदर से इंस्टाग्राम पर लाइव कर दिया था. आरोप है कि उसने करीब चार मिनट तक लाइव किया और बाद में वीडियो हटा लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से फैल गया. बाद में विजय भाभोर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया. पुलिस ने विजय को गिरफ्तार भी कर लिया था. एबीपी अस्मिता के मुताबिक, दाहोद लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रभा तावियाड ने रिपोलिंग की मांग की थी.इससे पहले महिसागर के एसपी जयदीपसिंह जडेजा ने बताया था कि विजय भाभोर पोलिंग बूथ पर 7 मई की शाम 5.49 बजे गया और वहां से शाम 5.54 बजे चला गया. इन पांच मिनट के दौरान ही उसने इंस्टाग्राम पर लाइव किया था.

गुजरात में कितना फीसदी हुआ मतदान?

गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. राज्य की 25 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई. सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पहले निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है. इस वजह से यहां मतदान की जरुरत नहीं पड़ी. राज्य में 7 मई को 25 सीटों पर कुल 60.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. गुजरात की अमरेली सीट पर 50.29 फीसदी, अहमदाबाद पश्चिम में 55.45 फीसदी, अहमदाबाद पूर्व में 54.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इसके साथ गुजरात में आनंद लोकसभा सीट पर 65.04 फीसदी, कच्छ में 56.14 फीसदी, खेड़ा में 58.12 फीसदी, गांधीनगर- 59.80 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, छोटाउदेपुर में 69.15 फीसदी, जामनगर में 57.67 फीसदी, जुनागढ़ में 58.91 फीसदी, दाहोद में 59.31, नवसारी में 59.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इसके अलावा नवसारी में 59.66, पंचमहाल 58.85 फीसदी, पाटन में 58.56, पोरबंदर सीट पर 51.83 फीसदी वोटिंग हुई. बनासकांठा में 69.62 फीसदी, बारडोली में 64.81 फीसदी, भरूच में 69.16, भावनगर में 53.92 फीसदी, महेसाणा- में 59.86 फीसदी, राजकोट लोकसभा सीट पर 59.69 फीसदी, वलसाड सीट पर 72.71 फीसदी, साबरकांठा में 63.56, जबकि सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट पर 55.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.(साभार एबीपी न्यूज)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!