Connect with us

dohad

बच्ची अपना रिजल्ट देखकर हो गई खुशम-खुश, लेकिन पापा ने नंबर देखे तो उनका माथा ठनक गया, मार्कशीट की फोटो वायरल***

Published

on

बच्ची अपना रिजल्ट देखकर हो गई खुशम-खुश,
लेकिन पापा ने नंबर देखे तो उनका माथा ठनक गया, मार्कशीट की फोटो वायरल

दाहोद*** गुजरात में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। अब मूल्यांकन से हुए गड़बड़झाले में शिक्षा विभाग को निरुत्तर कर दिया है। गुजरात में एक स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा को मूल्यांकन में निर्धारित अंकों से ज्यादा नंबर दे दिए गए। बेटी जब मार्कशीट लेकर घर पहुंची तो परिवार के लोग दंग रह गए। गणित की परीक्षा में चौथी कक्षा की छात्रा को 200 में 212 और गुजराती विषय 200 में 211 नंबर दे दिए गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद स्कूल ने छात्रा की मार्कशीट में बदलाव किया है और नई मार्कशीट जारी किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यहां मार्कशीट खूब वायरल हो रही है।

हैरान कर देने वाला यह मामला गुजरात के दाहोद जिले की झालोद तहसील के खरसाना गांव का है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा बच्ची को दो विषयों के अधिकतम से ज्यादा नंबर दे दिए गए। वंशीबेन मनीषभाई नाम की इस छात्र के परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया और फिर गलती की तरफ ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद स्कूल ने बच्ची के अंक पत्र में सुधार किया है। दोबारा जारी की मार्कशीट में छात्र को गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए हैं। बच्ची को 1000 में कुल 934 नंबर हासिल हुए हैं। पहले 1000 के कुल योग में छात्रा को 956 अंक हासिल हुए थे। दाहाेद गुजरात के पिछड़े जिलों में शामिल हैं। इस जिले में आदिवासी समुदाय की आबादी अधिक है। यह जिल मध्यप्रदेश से लगता है।

स्कूल ने बताया कैसे हुई गलती?
स्कूल की इस गलती पर शिक्षा विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि सोशल मीडिया में रिजल्ट के वायरल होने के बाद प्रिसिंपल के संज्ञान में मामला लाया गया था। बच्ची को नए रिजल्ट जारी किया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह रिजल्ट अस्सिटेंट शिक्षक द्वारा बनाया गया था। शिक्षक ने पहली बार रिजल्ट बनाया था। इसमें शिक्षक ने कॉपी-पेस्ट में गलती होने की बात स्वीकार की है, आगे की जांच की जा रही है। उच्च स्तर पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

दाहोद’’’सोशल मीडिया पर रिपोर्ट कार्ड की एक फोटो वायरल हो रही है। दरअसल, यह मामला गुजरात के एक प्रायमरी एग्जाम से जुड़ा है। जहां चैथी कक्षा की छात्रा को गुजराती भाषा में 200 में से 211 नंबर और गणित में 200 में से 212 अंक दिए गए थे।सोशल मीडिया पर प्राइमरी क्लास की एक स्टूडेंट के रिजल्ट की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये मामला परीक्षा परिणाम से जुड़ी एक बड़ी गलती की तरफ इशारा करता है, जिसमें छात्रा ने कुल अंक से अधिक अंक प्राप्त किए गए हैं। ये मामला गुजरात के दाहोद जिले में प्राथमिक विद्यालय का है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, चैथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को अपना रिजल्ट मिला, तो वो बेहद खुश हो गई। बाद में बच्ची ने अपने परिवार को रिजल्ट दिखाया, तो वो छात्रा को दो विषयों में मिले अंक देखकर हैरान रह गए। दरअसल छात्रा को गुजराती भाषा में 200 में से 211 नंबर और गणित में 200 में से 212 अंक दिए गए थे।
हालांकि बाकी तीन विषयों पर्यावरण, हिंदी और अंग्रेजी में दिए गए अंक सामान्य थे। लेकिन दो सब्जेक्ट को लेकर परीक्षा परिणाम में की गई इस अहम गलती ने विवाद खड़ा कर दिया और लोग शिक्षा प्रणाली से जुड़ी लापरवाही को लेकर सवाल करने लगे। इस गड़बड़ी को लेकर छात्रा के पेरेंट्स स्कूल गए। स्कूल स्टाफ ने उन्हें दोबारा रिजल्ट बनाने की बात कही।
ऐसे हुई गलती
बाद में पता चला कि प्राइमरी क्लास के रिजल्ट कंपाइल करने के दौरान ये गलती हुई थी। इसके बाद, एक संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए। बाकी विषयों के नंबर पहले की तरह ही थे। हालांकि तब तक गलत नंबर दिए गए रिजल्ट की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थी।
मामले की जांच शुरू
मामले के तूल पकड़ने पर इसके जवाब में, जिला शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि रिजल्ट संबंधी गलती का कारण पता करने करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक जांच शुरू की गई है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!