कम्युनिकेशन प्लान की मॉकड्रिल की गई
कलेक्टर श्री बाथम ने मॉक ड्रिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
रतलाम 10 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले में निर्विघ्न रूप से निर्वाचन संपन्न करने के लिए सुदृढ़ कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है। कम्युनिकेशन प्लान की मॉकड्रिल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में की गई। इस अवसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा मॉकड्रिल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिले में मतदान दिवस के दौरान सूचनाओं के संप्रेषण हेतु सुदृढ कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है। जिले के दस शैडो एरिया के लिए भी कम्युनिकेशन प्लान में बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना में 7, जिला रतलाम ग्रामीण में 1 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में 2 शैडो एरिया है जिनके लिए रनर की व्यवस्था रहेगी जो विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं का संप्रेषण करेंगे।
जिले के 862 मतदान केंद्र वेबकास्टिंग के दायरे में
कलेक्टर श्री बाथम द्वारा कलेक्टर परिसर में रूम नंबर 102 में स्थापित किए गए वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। जिले में 862 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो वेबकास्टिंग के दायरे में रहेंगे, कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से उनकी सीधी निगरानी की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर 840 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इनमें से 649 कैमरे अंदर की साइड तथा 191 कैमरे बाहर की लोकेशन पर लगाए गए हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर स्क्रीन के जरिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वेबकास्टिंग दायरे में आने वाले मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, जिला ईगवर्नेंस अधिकारी श्री नरेंद्रसिंह सोलंकी, सहायक संचालक श्री आर,के. मिश्रा, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
डाक मत पत्र रिटर्निंग अधिकारी को पहुंचाने के लिए अधिकारी विशेष वाहक के रूप में नियोजित
रतलाम 10 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अन्य जिलों से प्राप्त पोस्ट बैलेट फैसिलिटेशन उपरांत सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों से प्राप्त प्रयुक्त तथा अप्रयुक्त डाक मत पत्र मय सुसंगत रिकॉर्ड संबंधित रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षेत्र को मय सशस्त्र सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल सहित पहुंचाने के लिए पांच अधिकारियों को विशेष वाहक के रूप में नियोजित किया गया है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 देवास-उज्जैन के लिए उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह 9131211596, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 मंदसौर के लिए क्षेत्र संयोजक श्री भास्कर खींची 8602323787, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 रतलाम झाबुआ के लिए उपयंत्री श्री महेंद्र प्रजापत 9630364808, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र धार 25 तथा 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र इंदौर के लिए डीपीएम डॉ. अजहर अली 9425435533 तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खरगोन 27 एवं 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खंडवा बुरहानपुर के लिए सहायक संचालक श्री रविंद्र मिश्रा 9425992575 को विशेष वाहक के रूप में नियोजित किया गया है इनके अलावा पांच अधिकारी रिजर्व में रखे गए हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सर्वसाधारण की जानकारी के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रसारण
रतलाम 10 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सर्वसाधारण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रसारण किया गया है। उपरोक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी की गई अपील में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के अनुसार कोई भी व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को उसके निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई पारितोषण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों से दंडनीय होगा।
भारतीय दंड संहिता 171 ग के अनुसार जो कोई भी व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचन या किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों से दंडनीय है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के अनुसार मतदान समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की कालावधि के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी मतदान क्षेत्र में निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा, जुलूस ना बुलाएगा ना आयोजित करेगा, ना उसमें उपस्थित होगा, ना उसमें सम्मिलित होगा और ना उसे संबोधित करेगा।
इसी प्रकार चलचित्र, टेलीविजन, संगीत समारोह, अन्य अभिनय, अन्य मनोरंजन साधन, आमोद-प्रमोद से संबंधित गतिविधियां जनता के समक्ष, जनता को आकर्षित करने की दृष्टि से आयोजित नहीं करेगा। जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। उल्लंघन की दशा में 2 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों से दंडनीय होगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष मे प्रचार-प्रसार करने वाले ऐसे व्यक्तियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और जुलूस कार्यकर्ताओं अभियान कार्यकर्ताओं जो निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के निवासी हैं अर्थात जो उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है उनको मतदान समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की कालावधि के दौरान उसे क्षेत्र से तत्काल बाहर जाना होगा। उल्लंघन की दशा में 2 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों से दंडनीय होगा।
निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की कालावधि में जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी पाई जाती है या कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की कालावधि में जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर, निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार या 10 हज़ार रुपए के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जा रही होना पाई जाती है जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना है या वाहन में कोई अन्य गैरकानूनी वस्तुएं पाई जाती है तो वह तत्काल जप्त की जाकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी।
वीडियो वेन के लिए 2800 रुपए प्रतिदिन की दर अनुमोदित
रतलाम 10 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की बैठक में वीडियो वेन की दर निर्धारित की गई है। तदानुसार निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित अतिरिक्त सामग्री वीडियो वेन (एलईडी यूपीएस जनरेटर सहित) के लिए 2800 रुपए प्रतिदिन की दर अनुमोदित कर निर्धारण किया गया है।
नाट्य प्रस्तुति देख छलकी आंखें तो कला देख खिले चेहरे
सीएम राईज विनोबा रतलाम में समर कैंप का हुआ समारोहपूर्ण समापन
रतलाम 10 मई 2024/ नन्हें छोटे, बस्तियों और सामान्य बच्चों में रहने वाले बच्चों में भी असीम प्रतिभाएं हैं। इन्हें सीएम राईज विनोबा नगर स्कूल निखार रहा है। बच्चों को मजदूरी, घर पर काम और तमाम अभावों से रोज सामना करना पड़ता है, लेकिन मन में इच्छाशक्ति हो तो चुनौती और मजबूत बना देती है। लक्ष्य को तमाम विषमताओं में भी भूला न जाए।
यह बात सीएम राईज़ विनोबा नगर स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय विशेष समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेशपुरी गोस्वामी ने कही। विशेष अथिति रंगकर्मी श्री कीर्ति शर्मा ने कहा कि स्कूल के सभी स्टाफ और बच्चों द्वारा अलग हटकर जो मेहनत की जा रही है, उसका परिणाम बच्चों के उज्जवल भविष्य के रूप में देश को भी सकारात्मक ऊंचाई तक ले जाएगा। जिला खेल संयोजक श्री दीपेंद्रसिंह ठाकुर और पत्रकार अदिति मिश्रा ने भी स्कूल गतिविधियों की प्रशंसा की।
सीएम राईज विद्यालय में दस दिवसीय समर कैंप स्पंदन का आयोजन हुआ था जिसमें रोचक गतिविधियां सिखाई गईं। गुरुवार को समापन समारोह का प्रारंभ लॉन्ग जम्प प्रतियोगिता को र्स्पोट्स प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद बैरागी की मौजूदगी में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। यहां बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक सरिता राजपुरोहित के मार्गदर्शन में दस दिनों तक बच्चों द्वारा सीखे गए ड्राइंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर अतिथियों ने सराहना की। समापन समारोह पर अतिथि स्वागत प्राचार्य संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर आदि ने स्वागत किया। समर कैंप प्रभारी हीना शाह द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अंत में विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियो एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समारोह की सबसे जानदार प्रस्तुति नाटक के मंचन के रूप में हुई। थिएटर गतिविधि प्रशिक्षक हर्षिता सोलंकी के मार्गदर्शन में बच्चों ने बाल श्रम तथा काम की परिस्थितियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। नाट्य समापन होने पर मुख्य अतिथि श्री गोस्वामी ने टीम को एक हजार रूपए का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। उप प्राचार्य श्री राठौर ने बताया कि आने वाले दिनों में नाटक का मंचन पास की बस्ती में किया जाएगा। कैंप संचालन करने वाले कविता वर्मा, सीमा चौहान एवं अमित झा की भूमिका रही। समर कैंप प्रभारी हीना शाह ने अंत में बच्चों और अभिभावकों को अनुभव साझा करने को बुलाया। वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज शुक्ला एवं श्री विजय मीणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रयासों की प्रशंसा की। स्टाफ के साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावक आदि मौजूद रहे।
–
आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा जब्त की
रतलाम 10 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।आबकारी विभाग द्वारा 9 मई को वृत्त प्रभारी सैलाना मीनाक्षी रेवाले द्वारा वृत के शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा में गोवर्धन पिता नाथूराम हाडा के कब्जे से 18 कैन पावर बीयर, ग्राम धनजी का टापरा में फकरी पति देवा गामड़ के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जय भवानी ढाबा, शिवगढ़ में सुनील पिता मरवाजी पारगी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त मदिरा 34 बल्क लीटर की कीमत 7 हजार 340 रुपए आंकी गई है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक चेतन वैद, आरक्षक रामचरण पवार, वरुण चौहान की सक्रिय भूमिका रही।