Connect with us

RATLAM

राष्ट्रीय डेंगु दिवस समुदाय से जुड़े डेंगू पर नियंत्रण रखे थीम पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया***आईटीआई बाजना में प्रवेश प्रारम्भ

Published

on

राष्ट्रीय डेंगु दिवस

समुदाय से जुड़े डेंगू पर नियंत्रण रखे थीम पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया

रतलाम 16 मई 2024/ समुदाय से जुड़े डेंगू पर नियंत्रण रखे अन्तर्गत मनाया गया। इस थीम का तात्पर्य विश्व समुदाय से जुडकर जागरूकता के माध्यम से डेंगू पर नियंत्रण किया जा सकता हैं। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओंआशा कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक जनजागरूकता रैली एवं कार्यशालाओं का आयोजन शहर एवं सभी विकासखण्ड स्तर पर किया गया।

सांकेतिक रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द चन्देलकर की उपस्थित में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापतिसहायक मलेरिया अधिकारी श्री नरवेसिंह वसुनिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र पालीवालश्री प्रवीण गामडश्री संदीप विजयवर्गीयश्री सुनील दुबेश्री विकास पटेल एल.डी.सी.एम.आई.एस. एवं शहरी आशा कार्यकर्ता और एण्टी लार्वा टीम मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर भाग लिया। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा आमजन को डेंगू बिमारी के प्रति जागरूक रहने एवं समय पर जांच एवं उपचारबचाव संबंधी जानकारी दी गई। रतलाम जिले में वितरित की गई कीटनाशी दवाईयुक्त मच्छरदानियों के उपयोग को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बढावा दिये जाने हेतु अपील की गई। कार्यशाला के दौरान सभी उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेगू से बचाव एवं जनजागरूकता संबंधी शपथ भी दिलाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द चन्देलकरद्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर उपस्थित लोगों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक रहने एवं समय पर जांच एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई। उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सघन लार्वा सर्वे एवं फिवर सर्वे किये जाने हेतु निर्देशित किया। एन्टीलार्वा टीम द्वारा भी लगातार शहरी क्षेत्रों में लार्वा विनिष्टिकरण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिले के विकासखण्ड से ग्राम स्तर तक भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जा रहा हैंजिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओंआशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों में भम्रण कर बुखार रोगियों की जांच करनामच्छरदानी का उपयोग करनानारे लेखन कार्य और लोगो को डेगू बिमारी के प्रति आई.ई.सी के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री नरवे सिंह वसुनिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।

आईटीआई बाजना में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 16 मई 2024/ शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2024-25 प्रवेश हेतु इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ), (एनसीवीटी) व्यवसाय के 20 रिक्त सीटें कम्प्युटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एनएसक्यूएफ), (एनसीवीटी) के 48 सीटफीटर (एनएसक्यूएफ), (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीट हैं एवं कटिंग एवं सीविंग टेक्नालाजी (एनएसक्यूएफ), (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीट (वीं पास)डीजल मैकेनिक (एनएसक्यूएफ), (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीट (12 वीं पास) के लिए प्रस्तावित है। प्रभारी प्राचार्य आईटीआई बाजना ने बताया कि प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदन 20 मई तक पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशनरजिस्ट्रेशन में सुधार कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!