Connect with us

झाबुआ

झाबुआ जिले का सीएम राइज कल्याणपुरा स्कूल हुआ दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल

Published

on

झाबुआ । झाबुआ जिले का सीएम राइज कल्याणपुरा स्कूल हुआ दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल, विश्व के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा पुरस्कार द वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज जो कि विश्व की शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था टी4 एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। उसके सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स कैटेगरी में मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के सीएम राईज कल्याणपुरा को विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में चयनित किया गया है। सीएम राइज कल्याणपुरा के प्राचार्य ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया कि हमारे स्कूल में हमने हमेशा अपने आदिवासी समुदाय के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता दी है, और अपने विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चलाए हैं। इन सब के परिणाम स्वरुप 2024 में हमारी नामांकन संख्या 650 विद्यार्थियों तक हो गई है। हमारे कई विद्यार्थियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी पहचान बनाई है, साथ ही खेल में सफल होने वाले अधिकतर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में भी अच्छे अंक ला रहे हैं। विद्यार्थी अपने भविष्य निर्माण हेतु उपयुक्त करियर विकल्पों का चुनाव कर रहे हैं, अब कई छात्र सेना, पुलिस, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। हमें गर्व है कि अब हम वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज 2024 के टॉप टेन में चयनित हो चुके हैं और हम दुनिया के अन्य बेहतरीन स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 13 जून को विद्यालय के लिए टी4 एजुकेशन के द्वारा पुरस्कार की घोषणा के समय झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना, पद्मश्री श्री रमेश परमार एवं श्रीमती शांति परमार, इंजीनियरिंग कॉलेज झाबुआ के प्राचार्य डॉक्टर उमेश बनोधा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एस बामनिया, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर पंड्या, विद्यालय में पढ़ने वाले 400 से अधिक विद्यार्थी तथा उनके 300 से अधिक अभिभावक, नजदीकी विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे। सभी ने पुरस्कार की घोषणा के बाद तिरंगा तथा तिरंगे रंग के ध्वज प्रदर्शित कर खुशी जाहिर की। विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों ने लोकप्रिय स्थानीय गीत पर नृत्य भी किया, कलेक्टर नेहा मीना ने विद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए कहा कि निसंदेह यह पुरस्कार विद्यालय परिवार की कठिन मेहनत का परिणाम है, हम शुभकामना देते हैं कि यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे तथा विद्यार्थियों के हित के लिए अच्छे कार्यक्रम चलाता रहे, इसमें प्रशासन का जो भी सहयोग और समर्थन लगेगा हम हर समय तैयार हैं। विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह विद्यालय मजबूत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है ,यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों, स्कूल लीडर, छात्रों और पूरे समुदाय के अद्भुत समर्पण और प्रयास को दर्शाता है। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने वाले ऐसे आदर्श स्कूलों की स्थापना जो हमारे छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा दे के लिए की गई है। इस विद्यालय के द्वारा उत्कृष्टता की संस्कृति स्थापित करने में कड़ी मेहनत की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने भी बधाई देते हुए विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। पद्मश्री श्री रमेश परमार एवं शांति परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और विकास के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है जिसका मैं स्वयं भी समय-समय पर साक्षी रहा हूं, विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई, मैं स्वयं भी विद्यालय की सफलता से बहुत प्रसन्न हूं। इंजीनियरिंग कॉलेज झाबुआ के प्राचार्य डॉक्टर उमेश बनोधा ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने स्वयं भी कई बार विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को करियर काउंसलिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!