Connect with us

झाबुआ

जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VIVO Mobiles) के सहयोग से झाबुआ पुलिस व्दारा नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित

Published

on


झाबुआ-  सीएसआर पहल के तहत जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि (वीवो) द्वारा मध्य प्रदेश मे हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 14 जून 2024 को राजवाड़ा चौक झाबुआ पर कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं जनता को जागरूक करने हेतु जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VIVO Mobiles) के माध्यम से निशुल्क 150 हेलमेट वितरण किया गया।


सड़क हादसों में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओ मे मृत्यु का सबसे बड़ा कारण सिर मे चोट लगना होता है। हेलमेट के उपयोग से सर में चोट लगने का खतरा कम हो जाता है जिससे जान जाने की संभावना कम हो जाती है। सभी को पता है कि हेलमेट दुर्घटना में जान बचाने में बहुत कारगर साबित हो सकता है, इसके बावजूद वाहन चालक पहनते नहीं हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन लोगो को हेलमेट का उपयोग करने एवं यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया । सर्वप्रथम कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित महिलाओं (दो पहिया वाहन चालक) को हेलमेट वितरण किया गया । एसडीओपी रूपरेखा यादव और प्रभारी जनसंपर्क सुश्री वीणा रावत द्वारा भी महिलाओं को हेलमेट वित्तरित किए गए । तत्पश्चात पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  एडीएम एस.एस. मुजाल्दे , एसडीम हरिशंकर विश्वकर्मा द्वारा भी उपस्थित पुरुष दो  वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए । पुलिस कप्तान पद्म विभूषण शुक्ल द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन ना चलाएं । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की ।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, अपर कलेक्टर सुमेर सिंह मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला झाबुआ जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड  जितेन्द्र मिश्रा , झोनल ब्रांच मेनेजर शोएब राओ  , झोनल सेल्स मेनेजर  निलेश जैन जी , कंपनी के ए.एस.एम नवनीत परिहार एवं झाबुआ शहर मे विवो मोबइल के डिस्ट्रीब्यूटर  अर्पण जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VIVO Mobiles) आगे भी इस तरह से मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों मे सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान मे यातायात प्रबंधन पुलिस के मार्गदर्शन मे नि:शुल्क हेलमेट वितरण जारी रखेगी, वीवो मोबाईल पूरे देश मे 10,000 हेलमेट का वितरण करेगी । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चौहान द्वारा किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM4 hours ago

सम्पूर्णता अभियान आकांक्षी विकासखण्ड बाजना में बेहतर कार्य कर सूचकांकों में प्रगति लाई जाए आईटीआई बाजना में नीति आयोग के सदस्य की उपस्थिति में बैठक सहकार्यशाला सम्पन्न****हजारों की संख्या में पौधारोपण करने वालों का सम्मान किया गया जय जवान जय किसान पर्यावरण समिति गणेशगंज पिपलौदा में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न***

RATLAM5 hours ago

जावरा पत्रकार संघ का गठन : पवन अध्यक्ष, झुरिया सचिव तथा बद्रीलाल कोषाध्यक्ष – उज्जैन बायपास स्थित निजी होटल पर हुई बैठक, पूर्वाध्यक्षों का शाल श्रीफल से किया सम्मान

RATLAM5 hours ago

श्री काश्यप द्वारा मंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन भत्तों के समर्पण की घोषणा

झाबुआ6 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने उठाया जन होतेषी कदम , जिले में 11 उप लोक सेवा केन्द्रे खोलेने की तैयारी ।

झाबुआ7 hours ago

कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!