Connect with us

झाबुआ

पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर झाबुआ पुलिस की बदमाशों पर सख्त कार्यवाही

Published

on

रातभर चला नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन.                                 थांदला (मनोज अरोड़ा वत्सल आचार्य)  पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण जोन) इंदौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेज) इंदौर श्री निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 15 व 16 जून 2024 की मध्य रात्रि में पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण जिले में वारंटियों एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु “नाईट कॉम्बिग ऑपरेशन” किया गया। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बदमाशों में पुलिस का भय कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल की अगुवाई में संपूर्ण जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही, स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एवं गुण्डे, बदमाशों की चैकिंग हेतु नाईट कॉम्बिग ऑपरेशन किया गया। अभियान पर रवाना होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा थांदला अनुभाग में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा पेटलावद अनुभाग में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा द्वारा झाबुआ अनुभाग में पुलिस टीमों की ब्रीफिंग की, जिसमें प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ सुरक्षा व सावधानी बरतने, कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण ध्यान रखने के संबंध में समझाइश दी गई। इस दौरान पुराने अपराधियों को जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे, उनके विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। कॉम्बिग आपरेशन के दौरान रात में आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया गया। जिला बदर अपराधियों, गुण्डे-बदमाशों को चेक किया गया ताकि उनकी आपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा सके व वे किसी भी प्रकार का उपद्रव, कोई कानून विरोधी हरकत ना कर सके और उन्हें पुलिस निगाह में रख सकें। इस दौरान सभी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना एवं चौकियों के द्वारा एक साथ मिलकर कॉम्बिग आपरेशन किया गया। जिसमें 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया। उक्त अभियान के तहत जिलें के 09 स्थाई वारंटियों, 01 फरार वारंटी एवं 65 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये। पुलिस टीम द्वारा 02 ईनामी बदमाशों को कॉम्बिग आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया। 07 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। 03 अन्य वांछित अपराधियों को भी कॉम्बिग आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस प्रकार की कार्यवाही की गई, जो आगामी आने वाले त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधि या अपराध ना हो एवं असामाजिक तत्वों की पहचान हो और उन पर सख्त निगाह रखी जा सके। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!