जिला प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई ।
पेंशनरों के हितार्थ संगठन सतत कार्य करके कीर्तिमान स्थापित करेगा – अरविन्द व्यास
झाबुआ । जिले भर के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं पेंशनरों के हक्को के लिये सतत कार्यकरने के संकल्प के साथ ही जिले के प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिऐशन के दुसरी बार प्रचंड मतों से निर्वाचित हुए जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द व्यास ने जिले के पेंशनरों के हितार्थ एवं सगठन के सुचारू कार्य को दृष्टिगत रखते हुए अपनी कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित कार्यकारणी में 4 संरक्षक मनोनित किये है, जिसमें श्री विद्याराम शर्मा, डा.एलएस राठौर, डा.केके त्रिवेदी एवं डा. प्रदीप संघवी को नामाकित किया गया है । 5 उपाध्यक्ष बनाये गये है जिसमें श्री सुभाष दुबे,पुरूषोत्तम ताम्रकार, श्रीमती सविता गुप्ता, ललित त्रिवेदी एवं रूपसिंह खपेड को लिया गया है साथ ही सभी तहसील शाखाओं के अध्यक्ष कार्यकारिणी के पदेन उपाध्यक्ष बनाये गये है । जिसमें सुरेशचन्द्र शर्मा मेघनगर, जगमोहन राठौर थांदला, मोहनसिंह चैहान रामा, मांगीलाल दुर्गेश्वर रानापुर, एव नाथुलाल रावल पेटलावद को शामील किया गया है। जिला सचिव का दायित्व राजेन्द्र जोशी को सौपा गया है। सहसचिव शशिकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष पीडी रायपुरिया, सहकोषाध्यक्ष सांवलिया पंथी रहेगें । मुख्य परामर्शदाता एमएल फुलपगारे रहेगें। परामर्शदाता भागवत शुक्ला एवं बृजकिशोर त्रिवेदी को बनाया गया है। कार्यालय मंत्री का दायित्व बहादुरसिंह चैहान को सौपा गया है।
श्री व्यास के अनुसार संगठनमंत्री शशिकांत वरदिया एवं लालसिंह बघेल, क्षेत्रीय मंत्री मोईनुद्दीन कुर्रेशी, प्रचार मंत्री प्रदीप पंड्या एवं शंभुसिंह डांेडियार बनाये गये है । संगठन के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी रहेगें । वही महिला प्रकोष्ठ प्रमुख का दायित्व श्रीमती सुशीला भट्ट को सौपा गया है, महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती अरूणा वरदिया, श्रीमती सुनीता अलावा, श्रीमती हेमलता सकलेचा, श्रीमती शांति मचार एवं राधा परमार रहेगी । संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों में श्री भगवतीलाल शाह, आनंदीलाल भानपुरिया, शशि त्रिवेदी,गोपालसिंह चैहान,श्रीमती कांता बिलवाल, भारतसिंह तोमर, जितेन्द्र शाह, निर्मलकुमार शर्मा, निर्मलकुमार शर्मा, अक्षय त्रिवेदी, सुभाष नागर, बाबुलाल अग्रवाल,निरंजनसिंह चैहान, मोहनलाल राठौर, जनार्दन शुक्ला, कमलसिंह ठाकुर, शंभुसिंह पुरोहित, प्रहलाद जोशी, गोविन्दराम वर्मा कल्याणपुरा, प्रदीप जैन कल्याणपुरा, हैदरअली सैयद, अब्दूल रशीद शेख,पोपसिंह राठौर, एवं रामसिंह मेडा को शामील किया गया है।
प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारीणी से अपेक्षा की गई है कि जिले भर के पंेशनरों के हित में सोपे गये दायित्वों का मुश्तेदी से पालन करना सुनिश्चित करें ताकि जिले के पंेशनरों के हित में सतत कार्य करके जिले में एक कीर्तिमान स्थापित कर सकें। समय समय पर पेंशनरों के हित में उठाये जाने वाले कदमों तथा विभिन्न मांगों की पूर्ति करवाने की दिशा में हम सभी एकजूट होकर कार्य कर सकें । श्री व्यास एवं सरंक्षक श्री शर्मा, डा. राठौर, डा. त्रिवेदी, डा. संघवी, ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारीणी के सदस्यों को बधाईया एवं शुभकामनायें व्यक्त की है।