Connect with us

झाबुआ

झाबुआ की अमरनाथ सेवा समिति ने सामग्री व दान राशि दाहोद समिति को की भेंट 4 दिन बाद दाहोद से सामग्री का रथ होगा बाबा बर्फानी के लिए रवाना** शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन रक्तदान एक पुनित कार्य है जिसे हम सबको जरूर करना चाहिए:-प्राचार्य डाक्टर दिनेश कटारा ***

Published

on

झाबुआ की अमरनाथ सेवा समिति ने सामग्री व दान राशि दाहोद समिति को की भेंट
4 दिन बाद दाहोद से सामग्री का रथ होगा बाबा बर्फानी के लिए रवाना 
झाबुआ। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति के द्वारा 23 विशाल भंडारे की दान राशि 2 लाख के लगभग नगद व क्विंटलो बन खाद सामग्री अमरनाथ सेवा समिति दाहोद को आज रविवार के दिन शाम 6 बजे सामग्री का रथ झाबुआ से भोला भंडार परिवार दाहोद के लिए रवाना किया गया है, वही दाहोद भोला भंडार परिवार बुधवार के दिन यह सामग्री लेकर चंदन बाड़ी के लिए दाहोद से रवाना होगा। झाबुआ की अमरनाथ सेवा समिति से जुड़े सदस्य अमित पवार,मनोज वर्मा,प्रकाश राठौर द्वारा खाद्य व नगद राशि झाबुआ के दानदाताओं से एकत्रित कर भेजी जा रही है।
राशि व सामग्री के एकत्रित करने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे समिति के सदस्य…
एकत्रित खाद्य सामग्री का यह भंडारा अमरनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रा में शामिल भक्तजनों को जगह जगह
निशुल्क भंडारे के रूप में अनेकों प्रकार की खाद सामग्री खाने को निःशुल्क रूप से जगह जगह पर मिलती रहेगी। जिसको लेकर झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति के जुड़े सदस्य काफी दिनों से राशि व सामग्री के एकत्रित करने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे।
जिसे आज झाबुआ से सामग्री व राशि को दाहोद श्री भोला भंडारी परिवार को सुप्रत किया जा रहा है।
अमरनाथ में चंदनबाड़ी में प्लाट नंबर तीन पर रहेगा भंडारा…
अमरनाथ झाबुआ व दाहोद समिति का यह भंडारा 
अमरनाथ में चंदनबाड़ी का प्लाट नंबर तीन हर साल की तरह इस बार भी रहेगा, उसी क्रम में झाबुआ व दाहोद की अमरनाथ यात्रा समिति के सहयोग इस बार भी 23 वा विशाल भंडारे का यह क्रम बर्फानी बाबा के वहां देखने को इस बार भी मिलेगा। एकत्रित दान व खाद्य सामग्री के रथ को पहुंचाने के पूर्व शिव भक्तों ने जमकर शिव भजनों पर बोल भोले की धुन पर जमकर थिरके और भजनों का भी शिव भक्तों ने अपनी मधुर आवाज से शिव गीतों की मधुर प्रस्तुत की थी दी जिसमें महिला पुरुष व बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अमित पवार,मनोज वर्मा,प्रकाश राठौर
ने बताया है कि अमरनाथ सेवा समिति में इस बार जितने सदस्य जुड़े हैं जो निरंतर बढ़ते ही जा रहे है,आने वाले साल में इस समिति से हजारों की संख्या में भक्तजन जिले से शामिल होने की संभावना लग रही है।
रथ के साथ यह सामग्री व राशि हुई रवाना...
बाबा अमरनाथ जाने के लिए जिस रथ को आज झाबुआ से दाहोद के लिए रवाना किया उसमें झाबुआ से भक्तों द्वारा सामग्री व 2 लाख के लगभग नगद राशि प्रदान की गई, वही सामग्री जैसे शक्कर, नमक, चावल, पोहा, दाल, मैदा, तेल के डिब्बे, देसी घी, चक्की, टोस, चाय पत्ती, आटा, सेव, बिस्किट पेटीया, के अलावा दानदाताओं ने सामग्री अमरनाथ सेवा समिति झाबुआ को प्रदान की थी जो सामग्री व दान राशि अमरनाथ यात्रियों के लिए  दाहोद से बुधवार के दिन रवाना होगी। यह सामग्री अमरनाथ यात्री भक्तों के लिए निशुल्क में चंदनबाड़ी प्लॉट नंबर 3 पर वितरित झाबुआ व दाहोद की समिति से जुड़े सदस्य करेंगे।
श्रेय अमरनाथ सेवा समिति झाबुआ व श्री भोले भंडारी परिवार दाहोद गुजरात को जाता है…
बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे शिव भक्तों के लिए हर तरह के प्रयास किए गए हैं, बाबा अमरनाथ यात्रियों के लिए हर तरह के पकवान जेसे लड्डू,पोहा, फरियाली खिचड़ी, रसगुल्ले, दूध मलाई आदि व्यंजक सामग्री खाने के लिए जगह-जगह निशुल्क उपलब्ध रहेगी। अमरनाथ सेवा समिति से जुड़े भक्तों का कहना है कि इसका पूरा श्रेय अमरनाथ सेवा समिति झाबुआ द्वारा श्री भोले भंडारी परिवार दाहोद गुजरात को जाता है।
एक माह देगा निस्वार्थ भाव सेवा…
अमरनाथ प्लॉट नंबर 3 पर चंदनबाड़ी निशुल्क वितरण करता है पूरे एक महीने निस्वार्थ भाव से बाबा अमरनाथ भगवान के भक्तों के लिए निशुल्क वितरण करता है। हर की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति से भक्तजन बढ़-चढ़कर जुड़े। अमरनाथ सेवा समिति झाबुआ कई वर्षों से स्वर्गीय गोविंद पवार (मामा) के द्वारा यह क्रम सतत
सतत चला रहे थे, लेकिन अब उनका यह दायित्व उनके बच्चे व समिति से जुड़े सदस्य बखूबी निभा रहे हैं।
सामग्री का रथ रवाना होने के पूर्व उपस्थित सदस्य...
अमित पवार,मनोज वर्मा,प्रकाश राठौर बड़ी संख्या में
बाबा बर्फानी के भक्त उपस्थित रहे, इस बार समिति से जुड़े सदस्यों ने बाबा बर्फानी की एक ड्रेस कोड ड्रेस में नजर आए।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
रक्तदान एक पुनित कार्य है जिसे हम सबको जरूर करना चाहिए:-प्राचार्य डाक्टर दिनेश कटारा 
झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना व ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सैल के सयुंक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर निबंध, पोस्टर निर्माण, तथा स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर दिनेश कटारा ने की आपने अपने उद्बोधन में सबसे पहले उन सब रक्तदाताओं का आभार ज्ञापित किया जिन्होने रक्त दान करके मानवता की सेवा की आपने इस दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि आज का दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने व लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है आपने छात्राओं को रक्तदान हेतु संकल्पित संस्थाओं की जानकारी दी व उनमें रक्तदान हेतु पंजीयन करवाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम थोडा़ सा रक्तदान कर दें तो शरिर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि इस छोटे से दान से हम कई जिन्दगी बचा सकते है, रक्तदान एक पुनित कार्य है जिसे हम सबको जरूर करना चाहिए,
महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सारिका डुडवे ने बताया कि शरीर में रक्त की कमी किन कारणों से होती है व पौषण युक्त आहार से इस कमी को केसे दुर किया जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर प्रीति समदरियां ने रक्त की कमी से होने वाले रोगो की जानकारी देते हुए कहा कि रक्त दान महा दान है इस से बढकर कोई पुन्य का कार्य हो ही नही सकता अत:हम सबका नैतिक दायित्व है रक्तदान करें व दुसरो को प्रेरित करें। डाॅक्टर बीएस.बघेल ने विभिन्न रक्त समुहों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅक्टर प्रीति समदरियां ने किया आभार प्रदर्शन डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी ने माना। इस अवसर पर डाॅक्टर प्रकाश अलन्से, डाॅक्टर विध्या चौहान, डाॅक्टर प्रियंका भालिया, श्रीमती तारा बिलवाल, अजय बैरागी, सुश्री सरिता भगोरा, श्रीमती पार्वती हिहोर, श्री रमेश डामोर सहित बडी़ सख्या में छात्राएं व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा की ओर से पुरस्कार वितरण कर किया बहुमान
झाबुआ। स्नात्र  कंठस्थ याद करने वाले शाखा झाबुआ के प्रतियोगियों को अखिल भारतीय राजेंद्र जैन महिला परिषद की मुख्य परामर्शदाता श्रीमती आशा प्रदीप कटारिया( पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) की ओर से पुरस्कार वितरण कर बहुमान किया गया,
श्रीमती कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में स्नात्र कण्ठस्थ याद करने वाले प्रतियोगीता आयोजित की गई थी जिसमें परिषद की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा कटारिया द्वारा अपनी ओर से बहुमान कर पुरस्कार वितरण किया, पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतियोगी श्रीमती इंदिरा बागरेचा, श्रीमती सुषमा जैन,बिंदु भंडारी, शीला कटारिया, श्रुति सकलेचा, सरीता बाबेल,किरण भंडारी, शीला संघवी, मंजू पोरवाल को सम्मान कर बहुमान व पुरुस्कार वितरीत किये गए। साथ ही झाबुआ परिषद अध्यक्ष ज्योति लोढ़ा एवं सचिव हंसा कोठारी द्वारा इस प्रतियोगिता में  सफल संचालन करने के लिए इनका भी बहुमन किया गया,इस अवसर पर महिला परिषद की मुख्य परामर्शदाता आशा कटारिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष किरण भंडारी, महिला परिषद अध्यक्ष ज्योति लोढ़ा, सचिव हंसा कोठारी, मंजू पोरवाल, कुंजु मेहता, भारती नाहटा, श्रुति सकलेचा शीला संघवी शीला कटारिया उपस्थित रहे।
16 झाबुआ 3-पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा की ओर से पुरस्कार वितरण कर किया बहुमान

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!