Connect with us

RATLAM

मिशन रफ्तार : 15 अगस्त से राजधानी व अगस्त क्रांति चलेगी 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से

Published

on

मिशन रफ्तार : 15 अगस्त से राजधानी व अगस्त क्रांति चलेगी 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से

रेलवे में मिशन रफ्तार के अंतर्गत 15 अगस्त से मुंबई- दिल्ली के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की शुरूआत होने वाली है।

रतलाम। रेलवे में मिशन रफ्तार के अंतर्गत 15 अगस्त से मुंबई- दिल्ली के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की शुरूआत होने वाली है। रतलाम से निकलने वाली राजधानी व अगस्त क्रांति ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ना शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इससे यात्रियों का रतलाम से मुंबई व नई दिल्ली तक जाने के सफर में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस से मुंबई – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी, तेजस और शताब्दी जैसी अन्य ट्रेनों की रफ्तार 130 से बढ़कर 160 किमी प्रतिघंटे हो जाएगी। इन ट्रेनों की रफ्तार को 130 से बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे करने की मंजूरी पहले ही दे दी गई है, इसका ट्रायल कई चरण में सफलता के साथ पूरा हो गया है।
मंत्रालय ने जारी कर दिए आदेश15 अगस्त से इन ट्रेन को स्पीड से दौड़ाने के लिए मंत्रालय के निर्णय व आदेश के बाद अब जोन स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पश्चिम रेल के क्षेत्र में आने वाली मुंबई-नागदा 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले मंडल रेल प्रबंधक को रेलवे ट्रैक पर जरूरी काम एक माह में पूरे करने को कहा है।

सीआरएस का जुलाई में निरीक्षण160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की मंजूरी मिलना जरूरी है। सीआरएस के निरीक्षण के दौरान कोई समस्या न हो इसलिए रतलाम, मुंबई सेंट्रल और बड़ोदरा रेल मंडल ने एक छोर से दूसरे छोर तक मशीन अटेंशन के लिए यार्ड और सेक्शन की योजना बनाई है। जुलाई के पहले सप्ताह में सीआरएस की योजना बनाने के लिए कहा है। पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुंबई से नागदा (694 किमी) के रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित इंजीनियरिंग के कार्यों को करीब एक हजार करोड़ की लागत से पूरा किया गया है।

ये है हिसाब – किताब– मुंबई – रतलाम – नई दिल्ली के बीच है 1385.6 किमी लंबा रेल मार्ग।

– इस समय तेजस राजधानी एक्सप्रेस को लगता है 15 घंटे का समय।

– गति बढने पर लगेगा करीब 12 घंटे का समय।– अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस इस समय 21 घंटे लगाती है।

– गति बढने पर यह ट्रेन करीब 15 घंटे में यात्रा पूरी करेगी।

(Patrika se Sabhaar )

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ5 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ5 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ10 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!