Connect with us

झाबुआ

डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित 126 यूनिट हुआ रक्तदान

Published

on

डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित

126 यूनिट हुआ रक्तदान

रतलाम  जिला चिकित्सालय रतलाम ने डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पद्म श्री ड़ा. लीला जोशीश्रीमती हांसी शिवानीसिविल सर्जन डा. एम.एस. सागरआईएमए की जिला इकाई अध्यक्ष डा. योगेन्द्र चाहरआईपीए जिला इकाई अध्यक्ष डा. ए.पी. सिंहएम.आर. यूनियन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन, डा. भरत निनामास्टेट बैंक आफ इंडिया समूह के प्रतिनिधि श्री शरद गोयललायन्स क्लब की श्रीमती यास्मिन शैरानी एवं महिला समूहरोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविन्द काकानीनर्सिंग एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती मीना पाटिल एवं अन्य अधिकारियोंकर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती शिवानी ने अपनी देहदान का संकल्प लिया और अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया। डा. लीला जोशी ने कहा कि पोषण सम्बन्धी उचित आहार-व्यवहार एवं खानपान अपनाने से किसी को रक्त चढाने की आवश्यकता न होऐसे स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी आगे आना चाहिए। सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैबल्कि रक्त की अनेक प्रकार की जांच हो जाने से शारीरिक बीमारियों का सहजता से पता लगाया जा सकता है। प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जिले के डा. आर.सी. डामोरडा. पियूष धवन, डा. भरत निनामा, डा. तेजसिंह देवडाडा. ए.पी. सिंह, डा. योगेन्द्र चाहर, डा. शिवम् श्रीवास्तव, डा. पवन माहेश्वरी,  डा. अभिषेक अरोरा, डा. कैलाश चारेल,  श्री शैलेन्द्रसिंह  भिड़े, श्री पुखराज राठोड, श्री चेतन पांडे,   ज्योति चौहान, भारती गहलोत, सहित अन्य चिकित्सकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। शिविर में कुल 126 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधक डा. श्रीवास्तव, श्री कमलेश यादव, नीतिराज डोडिया, श्री गुप्ता, श्री राठोर, श्रीमती मीनाक्षी, श्री रमेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे। संचालन श्री अश्विनी शर्मा ने किया, आभार डा. अभिषेक अरोरा ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ25 mins ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ27 mins ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ28 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ33 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ35 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!