Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना ने उठाया जन होतेषी कदम , जिले में 11 उप लोक सेवा केन्द्रे खोलेने की तैयारी ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक सत्र , आय प्रमाण पत्र , स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र , जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु अत्यधिक संख्या में आने वाले आवेदको एवं आम नागरिको की सुविधा के दृष्टिगत लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर संचालित लोक सेवा केन्द्रो के अधिन उप लोक सेवा केन्द्रो का संचालन किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। आवेदको की सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा सम्पुर्ण उप लोक सेवा केन्द्रो को 01 माह में प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है। नागरिक अपनी सुविधा से संबंधित लोक सेवा केन्द्र अथवा उनके अंतर्गत उप लोक सेवा केन्द्रो में भी अधिसूचित सेवाओं के आवेदन दर्ज करवा सकते है ,  लोक सेवा केन्द्र  पेटलावद में उप लोक सेवा केन्द्र् ग्राम पंचायत भवन मोहनकोट , झकनावदा , बामनिया, रायपुरिया व सारंगी, रानापुर में उप लोक सेवा केन्द्र  ग्राम पंचायत भवन काकरादरा बड़ा (कुन्दनपुर), मेघनगर में उप लोक सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भवन नौगांवा, थांदला में उप लोक सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भवन खवासा, रामा में उप लोक सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भवन पारा एवं झाबुआ में उप लोक सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुरा एवं पिटोल में खोले जायेंगे , इन उप लोक सेवा केन्द्रो पर लोक सेवा केन्द्र  के अनुसार ही आय प्रमाण पत्र, स्था‍नीय निवासी प्रमाण पत्र, खसरा – खतौनी नकल (वेबजीआईएस), जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु संबंधित पंजीयन आवेदन, रोजगार पंजीयन आवेदन, निर्माण श्रमीक पंजीयन, अनुग्रह सहायता, पेंशन योजनाओं के आवेदन, मुख्यमंत्री स्व रोजगार आवेदन आदि के आवेदन दर्ज करवा सकेंगे। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रो के आवेदको को बार-बार ब्लॉक पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। जिले में आगामी माह तक संचालित होने वाले यह उप लोक सेवा केन्द्र, शासन की महत्वपूर्ण याजनाओं/अधिकार को प्राप्ते करने हेतु जन सामान्य  के लिये बहुत उपयोगी साबित होंगे। सभी जन सामान्य एवं आम नागरिको की सूचना हेतु प्रसारित ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!