Connect with us

RATLAM

सम्पूर्णता अभियान आकांक्षी विकासखण्ड बाजना में बेहतर कार्य कर सूचकांकों में प्रगति लाई जाए आईटीआई बाजना में नीति आयोग के सदस्य की उपस्थिति में बैठक सहकार्यशाला सम्पन्न****हजारों की संख्या में पौधारोपण करने वालों का सम्मान किया गया जय जवान जय किसान पर्यावरण समिति गणेशगंज पिपलौदा में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न***

Published

on

सम्पूर्णता अभियान आकांक्षी विकासखण्ड बाजना में बेहतर कार्य कर सूचकांकों में प्रगति लाई जाए आईटीआई बाजना में नीति आयोग के सदस्य की उपस्थिति में बैठक सहकार्यशाला सम्पन्न****

रतलाम 04 जुलाई भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत के कुल 522 ब्लाक को आकांक्षी विकासखण्ड के अन्तर्गत चयनित कर सूचकांकों में सुधार लाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आकांक्षी विकासखण्ड अन्तर्गत रतलाम जिले में बाजना विकासखण्ड को मुख्य रुप से पैरामीटरगर्भवती माता की समय पर देखभालगर्भवती माता को पोषण आहारपूर्ण टीकाकरणमधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच-उपचारस्वसहायता समूह को रिवाल्विंग फण्ड की अदायगीमृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड़ का वितरण के सूचकांकों में सुधार लाने हेतु तीन माह की अवधि निर्धारित कर कार्ययोजना बनाई गई।

कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य श्री मोहन चंदेरकलेक्टर श्री राजेश बाथममुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवएसडीएम श्री मनीष जैनसीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकरजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हाजिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री बी.के. पाटीदारउपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहानडीपीएम श्री जे.पी.एस. चौहानडा. वर्षा कुरीलसुश्री अंकिता पंड्याडा. गौरव बोरीवाल एवं अन्य अधिकारीकर्मचारी उपस्थित थे।

नीति आयोग के सदस्य श्री मोहन चंदेर ने प्रमुख घटकों पर वर्तमान परिदृश्य अनुसार सूचकांकों की जानकारी ली एवं इसमें सुधार हेतु विभागीय अधिकारियों से आगामी सूक्ष्म कार्ययोजना प्रदान करने के लिए कहा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने मैदानी कार्यकर्ताओं से दो तरफा संवाद किया और सभी पैरामीटर के विषय में कार्यकर्ताओं को बताने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर ने कहा कि सभी मैदानी कार्यकर्ता पूरे उत्साह और उमंग से आमजन को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर 15 सितम्बर तक अपेक्षित सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें और जिले के बाजना ब्लाक को सर्वश्रेष्ठ ब्लाक के रुप में स्थापित करें। बेहतर कार्य करने वालों को 15 अगस्त के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने कहा कि धार जिले के तिरला ब्लाक को श्रेष्ठ स्थिति में लाने पर करोड 50 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इसे प्रेरणा के रुप में लेते हुए सामुदायिक विकास कार्यक्रम की तर्ज पर सामुदायिक सहभागिता से सूचकांकों में प्रगति लाएं। कार्यक्रम के अवसर पर सीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकरडीपीओ श्री रजनीश सिन्हाउपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहानएनआरएलएम डीपीएम श्री जे.पी.एस. चौहान ने भी विभागीय गतिविधियों को सम्पादित कर कार्यक्रम में प्रगति लाने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मंजू चरपोटा ग्राम लुक्खीपाडा ने अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए बताया कि उन्होंने स्वसहायता समूह के माध्यम से सब्जी का कार्य प्रारम्भ किया था। वर्तमान में अच्छी कमाई होकर बैंक सखी का कार्य भी करने लगी हैं। श्रीमती पूनम झोडिया ग्राम चिकनी ने बताया कि उन्होंने लेपटाप खरीदकर ग्राम राजापुरा माताजी में आनलाईन दुकान ली हैवर्तमान में अच्छी आजीविका हो रही है। ग्राम रावटी की दीपिका मोरिया ने बताया कि स्वसहायता समूह के माध्यम से लेपटापप्रिंटर आदि का कारोबार कर अच्छी कमाई कर पा रहे हैं।

इस अवसर पर पर जय माता दी आजीविका समूह जाम्बुखादन एवं जय अम्बे आजीविका समूह हलकारा को 6-6 लाख रुपए की राशि स्वसहायता समूह अन्तर्गत प्रदान की गई। साथ ही भादरु पिता कलियावरसिंग पिता चोखा ग्राम गढीगमनाप्रमोद पिता हरिओमसंतोष पिता उमलानारायण पिता मानसिंह ग्राम माण्डलियानाथु पिता भूतिया ग्राम पीपलीपाडा को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी और शुगर की जांच हेतु शिविर में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा अपनी जांच और परीक्षण कराया गया। साथ ही विभागीय कर्मचारियों एवं आमजन का भी परीक्षण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक पोषण प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें आमजन को भिन्न-भिन्न प्रकार के पोषण आहार प्राप्त करने एवं उचित पोषण आहार के बारे में परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बाजना विकासखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड से बाहर लाने का संकल्प लिया। कलेक्टर सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा आईटीआई कालेज में पौधारोपण किया गया तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विमल जैन ने किया तथा आभार एसडीएम श्री मनीष जैन ने माना।

हजारों की संख्या में पौधारोपण करने वालों का सम्मान किया गया

जय जवान जय किसान पर्यावरण समिति गणेशगंज पिपलौदा में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

रतलाम 04 जुलाई  जय जवान जय किसान र्प्यावरण समिति गणेशगंज पिपलौदा द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयोजक श्री विवेकसिंह राठौर ने बताया कि वन पाल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने सेवाकाल में उन्होंने लाख 87 हजार 973 पौधे लगाए हैं और सेवानिवृत्ति के बाद 50 हजार पौधारोपण कर चुके हैं। उनका पौधारोपण विशेषकर बांस के पौधों पर आधारित है। इससे मिट्टी का कटाव रुकता ही हैसाथ ही बांस की खेती आर्थिक सम्बल भी प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि गणेशगंज से धामेडी तक पौधारोपण किया गया है।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने पौधारोपण कार्य को सामाजिक आन्दोलन के रुप में संचालित किए जाने की बात कही। एसपी. श्री राहुल लोढा ने एक पौधा अपनी माँ के नाम अभियान के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 10 पौधे लगाने का आह्नान किया। कलेक्टर श्री राजेश बाथमएस.पी. श्री राहुल लोढाजिला वनमण्डलाधिकारी श्री एन.के. दोहरेश्री एम.एल. हरितएसडीएम श्रीमती राधा महंत तथा जिले के अन्य विभागीय अधिकारियोंकर्मचारियों ने जिले में ऐतिहासिक पौधारोपण करने वाले नागरिकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में श्री रत्नेश विजयवर्गीयसंकल्प बीज अभियान के तहत 20 हजार पौधारोपणगणपत जाधवकानवन से श्री प्रजापतिजीश्री लाखनसिंहश्री अवधेश प्रतापसिंहश्री बंसीलालजीश्री अशोक पाटीदारश्री गोपाल राठौडश्री लोकेन्द्र देवडाकृषक वर्ग से श्री गणपत जाधवआलोट के श्री संजय जैन, 30 हजार पौधारोपण के लिए श्री रतनसिंह डोडियानवराजसिंह शक्तावत 13 वर्षीय को पर्यावरण संबंधी जनजागरुकता हेतुश्री ओमसिंह भाटी सडक के दोनों और पौधारोपण हेतुग्राम तीतरी के श्री जमनालाल पाटीदारसैलाना में कार्य हेतु सीमा सिंहश्री राजाराम पाटीदार को नदी का कटाव रोकनेधोलका से श्री बालमुकुन्द पाटीदार को 20 हजार पौधारोपण हेतुकुशलगढ से श्री खुशालसिंह पाटीदार को 30 हजार पौधारोपण हेतुबडायला माताजी से श्री किशोर पाटीदारबोरखेडा से श्री राजेन्द्रसिंहश्री मंगल पाटीदारधराड से श्री ईश्वरलाल पाटीदारमचून से श्री राजाराम पाटीदारशेरपुर से श्री कैलाश राणाश्री ओमप्रकाश शर्माश्री सत्यनारायण पाटीदारआम्बा से श्री राजेन्द्रसिंह राठौरबडनगर से श्री बाबूसिंह यादवधामनोद से श्री चन्द्र बाबूग्राम नौलखा के श्री दिलीप जगदेव को मोतियों की खेती के लिएसरस्वती शिशु मंदिर शेरपुर के श्री अमरेन्द्रसिंह चौहान को जागरुकता हेतुबडौदा से श्री अजय पाटीदारश्री भंवर पाटीदारश्री लोकेन्द्रसिंहश्री कमलाशंकर पाटीदारकमलाखेडा से श्री मुकेशताल से श्री रामसिंह परिहारगुजरपाडा से श्रीमती सावित्री देवी आदि का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।  कलेक्टर तथा सभी ने मैदानी क्षेत्रों में जाकर पौधारोपण संबंधी कार्य की प्रगति का समक्ष में अवलोकन किया। इस दौरान पर्यावरण जागरुकता हेतु बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में पिपलौदा तहसीलदार श्री देवेन्द्रसिंह दानगढजनपद सीईओ श्री बी.एस. नलवायाविशेष सहयोग हेतु श्री संजय भट्ट उपस्थित थे। संचालन श्री राजेश धनोतिया ने किया तथा आभार श्री संजय भट्ट ने माना।

 

भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 27 हितग्राही लाभान्वित होंगे

रतलाम 04 जुलाई जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 27 हितग्राही लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत हितग्राही को उद्योग इकाई के लिए लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक की परियोजनाएं तथा सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय के लिए लाख से 25 लाख रुपए की परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि योजनान्तर्गत पात्र हितग्राही की आयु 18 से 45 वर्षन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक तथा परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित शेष ऋण पर प्रतिवर्ष प्रतिशत  अथवा वास्तविक (जो भी कम हो) की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रुप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर निगम द्वारा त्रैमासिक दिया जाएगा। म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी।

योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्रआधार कार्डराशन कार्डआय प्रमाण पत्रमतदाता परिचय पत्रअंकसूचीसमग्र आईडी क्रमांकपेन कार्डलायसेंस वाहन के प्रकरणों मेंस्वयं के दो फोटोपरियोजना प्रपत्रअन्य कोई दस्तावेज जो योजना में आवश्यक हो। योजनान्तर्गत इच्छुक आवेदक आनलाईन पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना में किराना दुकानवस्त्र व्यवसाय रेडीमेड वस्त्र व्यवसायबर्तन दुकानहार्डवेयर एवं पेंटस दुकानप्लास्टिक सामान का व्यवसायभवन निर्माण सामग्री व्यवसायफर्नीचरधातुप्लास्टिक एवं लकडी व्यवसायस्टेशनरी दुकानगल्ला व्यवसायरासायनिक एवं जैविक खाद विक्रयबीज एवं कीटनाशक विकय व्यवसायकृषि उपकरणआटोपार्टसएवं मोटर पार्टस विक्रयफल एवं सब्जी व्यवसायडेयरी व्यवसायमनिहारी व्यवसायशू स्टोरआभूषण व्यवसायकाँच के सामान विक्रयचश्मा दुकानदवाई दुकानल्यूब्रीकेटस विकयआटोमोटिव एवं इंडस्ट्रियलसायकल रिक्शासायकल दुकानटायरट्यूब एवं स्पेयर पार्टस विक्रयइलेक्ट्रोनिक्स दुकान एवं अन्य पारंपरिक व्यवसाय एवं पारम्परिक आदिवासी शिल्प व्यवसाय इत्यादि शामिल हैं।

सेवा गतिविधियों में फोटो कापीफोटोग्राफीऑफसेट प्रिंटिग कार्यआटो एवं मोटर सायकल रिपेयरिंगइलेट्रिकल्स एवं एलेक्ट्रोनिक्स हाउस होल्ड रिपेयरिंगभारी वाहन रिपेयरिंगटायर रिट्रेरिंग एवं रिपेयरिंगफर्नीचर रिमोल्डिंगटेंट हाउसकेटरिंगढाबारेस्टोरेंटहोटर परिवाहन सेवामाल ढुलाईसेंटरिंग कार्यपैथालाजी लैबक्लीनिकफीजिया थेरेपी सेंटरजिम सेंटरप्राकृतिक चिकित्सा केंद्रबुटिकब्यूटी पार्लरसलून जेंटसड्रायक्लीनर्स सेवाप्लम्र कार्यहेंड पंप मैकेनिकसीट कवर एवं रैग्जीन कार्यकम्पयूटर जॉबवर्क सेंटरमोबाईल रिपेयरिंग सेंटरजूससेंटरचाय / काफी दुकानआइसक्रीम पार्लरझूलाधरबारातघरसिविल इंजिनियर एवं आर्कटिटेक्ट कन्सल्टेंसीलीगल एवं फाईनेन्शियल कंसल्टेंसी कार्यफास्ट फूड कार्नरसायकल मरम्मतकृषि उपकरणों की मरम्मतवाहनों की सर्विसिंग एवं डेंटिंग पेंटिंगस्कीन प्रिंटिंगफलेक्स प्रिंटिंग आदि। व्यवसायिक वाहन जैसे ट्रेक्टर ट्रालीबुलेरोस्कारपियोंजेसीबीडम्फरट्रकहार्वेस्टरलोडिंग मिनी वाहन आदि (व्यवसायिक पंजीयन अनिवार्य) शामिल हैं।

उद्योग गतिविधियों में मिनी राईस मिलफलोर मिलआयल मिलदाल मिलपोहा-मुरमुरा निर्माणबेसल मिलडेयरीउत्पादधीमक्खन एवं पनीर सोया मिल्कसोयाबडीसोया पनीरजेम जेलीआमरसएवं आमचूर निर्माणबीडी उद्योगदोना पत्तल निर्माणबांस बेंत फर्नीचर उद्योगपीतल शिल्प एवं लोह शिल्प उद्योगकाष्ट शिल्प उद्योगचटाई-टोकरी उद्योगअचार पापड निर्माणब्रेडबिस्कुटटोस्ट निर्माणसेवाईयांनमकीन निर्माणमेकेनाइज्ड रसगुल्लामीठासोनपपडी निर्माणपैकेज्ड पेयजलटमाटर केचपफार्मा उद्योग इकाईयां एलोपैथिकआयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवा निर्माणबायोफर्टिलाईजर निर्माण लिक्विड एवं पाउडर निर्माणहर्बल कास्मेटिक्सतेलकीम पावडरनिर्माणमसाला निर्माण एवं पैकिंगहौजरी उद्योगरेडीमेड वस्त्र निर्माणसिलाई जॉब कार्यसभी प्रकार के फर्नीचरलकडीधातु एवं प्लास्टिक के ऑफिस फर्नीचरहास्पिटल फर्नीचरधरेलू फर्नीचर सोफाडायनिंगड्रेसिंगदीवानपलंग आदि ।

बैग्सथैले निर्माणकैरी बेग्सस्कूल बैग्सइलेक्ट्रक फैनटेबिल फैनसीलिंग फेनकूलर अलमारीरैक्स निर्माणस्टेशनरी निर्माणअभ्यास पुस्तिकाआफसेट प्रिंटिंग कार्यईट निर्माणमिनरल प्रोसेसिंगस्टोन कटिंग एवं पालिसंगस्टोन कशरफैसिंग पोल्सबिरंजी निर्माणइंजीनियनिंग वर्कशापस्टील फैब्रीकेशनग्रिलचौखटदरवाजारैलिंग निर्माणबेल्डिंग जॉबवर्कशटर निर्माणरंग पेंट वार्निश निर्माणसभी प्रकार के टाईल्ससभी प्रकार के प्लास्टिक सामान बैग्स निर्माणग्लास के खिलौने निर्माणकृत्रिम आभूषण निर्माण आदि शामिल हैं। आवेदक अपना आवेदन किसी भी कियोस्क सेंटर से ऑनलाईन कर जिला कार्यालय कलेक्टरजनजातीय कार्य विभाग रतलाम उत्कृष्ट स्कूल के सामने मे भी अन्य जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।

 

टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत स्वरोजगार योजना

रतलाम 04 जुलाई  जनजातीय कार्य विभाग द्वारा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत 268 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु 10 हजार से लाख रुपए तक की परियोजनाएं संचालित की जाएंगी।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि योजनान्तर्गत पात्र हितग्राही की आयु 18 से 55 वर्ष होना आवश्यक है तथा हितग्राही आयकर दाता न हो। योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित शेष ऋण पर प्रतिवर्ष प्रतिशत  अथवा वास्तविक (जो भी कम हो) की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रुप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर निगम द्वारा त्रैमासिक दिया जाएगा। म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी।

योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्रआधार कार्डराशन कार्डआय प्रमाण पत्रमतदाता परिचय पत्रअंकसूचीसमग्र आईडी क्रमांकपेन कार्डलायसेंस वाहन के प्रकरणों मेंस्वयं के दो फोटोपरियोजना प्रपत्रअन्य कोई दस्तावेज जो योजना में आवश्यक हो। योजनान्तर्गत इच्छुक आवेदक आनलाईन पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना में किराना दुकानवस्त्र व्यवसाय रेडीमेड वस्त्र व्यवसायबर्तन दुकानहार्डवेयर एवं पेंटस दुकानप्लास्टिक सामान का व्यवसायभवन निर्माण सामग्री व्यवसायफर्नीचरधातुप्लास्टिक एवं लकडी व्यवसायस्टेशनरी दुकानगल्ला व्यवसाय

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर12 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ15 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर19 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!