Connect with us

RATLAM

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को तीन ग्रामों में वृक्षारोपण किया*****बालिकाओं ने 300 पौधे धरती मां को समर्पित किए कन्या शिक्षा परिसर में हुआ वृहद पौधरोपण****

Published

on

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को तीन ग्रामों में वृक्षारोपण किया

रतलाम मध्यप्रदेश शासन के बृहद वृक्षारोपण अभियान एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को मथूरीमोरवनी तथा कनेरी ग्रामों में अन्य अधिकारियों तथा ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा तथा आवश्यक जल व्यवस्था पर भी निरंतर ध्यान दे ताकि पौधे ऊंचाई प्राप्त कर सकें।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखाअतिरिक्त सीईओ श्री निर्देशक शर्मातहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुरसुश्री सविता राठौरश्री राकेश पाटीदारसरपंच श्री अशोक कागदेउप सरपंच मनजीतसिंह राठौड़पूर्व सरपंच श्री शंभूलाल पाटीदारश्री गिरीश पुरोहितश्री सत्यनारायण सरवार ने भी वृक्षारोपण किया।

कलेक्टर श्री बाथम ने मथूरी ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा कीउनकी समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बालिकाओं ने 300 पौधे धरती मां को समर्पित किए

कन्या शिक्षा परिसर में हुआ वृहद पौधरोपण

रतलाम पौधरोपण अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर  शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में 300 बालिकाओं ने एक साथ परिसर में 300 पौधे रोपकर अपनी मां के साथ धरती माता को समर्पित किए। प्रत्येक बालिका ने परिसर में एक पौधा लगाया और उसकी देखरेख की ज़िम्मेदारी भी स्वयं ली।

परिसर में निर्मित किए जा रहे बोटैनिकल गार्डन में यह पौधरोपण हुआ। प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने बताया कि संस्था में बालिकाओं को पौधरोपण की जानकारी के साथ वनस्पति विज्ञान की शिक्षा भी प्रदान करने के उद्देश्य से बोटैनिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर संस्था परिसर में एक साथ बालिकाओं ने 300 पौधे लगाए। इस गार्डन में प्रत्येक पौधे का वानस्पतिक नाम और उसका महत्व एवं उपयोग भी प्रदर्शित किया जाएगा। बालिकाओं द्वारा लगाए गए पौधे पर उनका नाम भी अंकित होगाइससे पौधों के प्रति बालिकाओं में लगाव भी होगा और वे उनकी देखभाल भी करेंगी।

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप रतलाम के पदाधिकारीगण द्वारा भी पौधरोपण किया गया। संस्था के सदस्य श्री महेंद्र कांठेड़ की धर्मपत्नी अनीता कांठेड़ की स्मृति में विकसित हो रहे बोटैनिकल गार्डन में ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण कर छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की गई। विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष श्री अनिल जैनसचिव श्री विपिन पुंगलियाश्री निलेश काकड़ीवालापूर्व अध्यक्ष श्री सुनील चपरोटश्री जयवंत कोठारीश्री सुभाष मूणतउपाध्यक्ष श्री मुकेश धाकड़ श्री गणतंत्र मेहताश्री मनोज लोढ़ा,  श्री संतोष खिमेसराश्री राजेश जैनश्री विक्रम कांठेड़श्री संतोष खंडेलवालश्री बंटी सकलेचाश्री सपना मेहताश्री आशीष दशोत्तर एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ11 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी17 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ21 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!