Connect with us

RATLAM

संभागीय संयुक्त संचालक ने किया बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण******विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई जावरा एवं सैलाना में भी निकली जागरूकता रैली***** प्राइवेट अस्पतालों के स्टाफ को दिया आईडीएसपी अंतर्गत आईएचआईपी प्लेटफार्म का प्रशिक्षण

Published

on

संभागीय संयुक्त संचालक ने किया बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण

रतलाम 11 जुलाई 2024उज्जैन संभाग संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री एम.एलकरनवाल ने बुधवार को बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 बच्चे निवासरत थे। संयुक्त संचालक ने बालकों की दिनचर्या जानी बच्चों से चर्चा कीकक्षा अवलोकन किया। नाश्ताभोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्ति किया उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान जिला अधिकारी श्री रजनीश सिन्हासुश्री अंकिता पंड्याश्री एच.एसअरोड़ा आदि उपस्थित थे।

विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

जावरा एवं सैलाना में भी निकली जागरूकता रैली

रतलाम 11 जुलाई 2024रतलाम जिले में जनसंख्या स्थिरता माह आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य किया जा रहा है। अभियान के दौरान इच्छुक दंपतियों को उनकी इच्छा अनुसार परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सेवाएं प्रदान की जाना है। जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत इस वर्ष की थीम “दो बच्चों के बीच अंतर रखने “पर आधारित है। इस वर्ष अभियान का नारा “विकसित भारत की नई पहचानपरिवार नियोजन हर दंपति की शान” है ।

कार्यक्रम की जन जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकरडॉक्टर वर्षा कुरीलडीपीएम डॉ. अजहर अलीएपीएम श्रीमती हीना मकरानी,  मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसियाडिप्टी मीडिया अधिकारी सरला वर्मा,  पीएसआई की सिटी मैनेजर भारती रावतश्री शरद शुक्लाडॉ. गौरव बोरीवालश्री हेमंत मकवाना आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नाहरपुरा होते हुए रानीजी का मंदिरलोकेंद्र टॉकीज होकर जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।  रैली के दौरान माईकिंग द्वारा परिवार कल्याण के स्थाई साधन एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी प्रसारित की गई। 

oplus_131074

डॉ. चंदेलकर ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थाई साधन के रूप में प्रसव पश्चात नसबंदी कराने पर 3000  रूपए की राशिपुरुष नसबंदी कराने पर 3000 रूपए की राशिसामान्य महिला नसबंदी कराने पर 2000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। अस्थाई साधन के रूप में अंतरा इंजेक्शन एक महत्वपूर्ण साधन हैतीन-तीन महीने के अंदर से चार बार इंजेक्शन लगवाकर साल तक गर्भनिरोधक की सुविधा आसानी से प्राप्त की जा सकती है । इसके लिए इंजेक्शन लगवाने वाली हितग्राही महिला को 100 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।

प्रसव पश्चात आईयूसीडी एवं सामान्य आईयूसीडीसाप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया,  निरोध का उपयोग कर परिवार को सीमित रखा जा सकता है । इस संबंध में परिवार के लिए लड़की की विवाह की उम्र 19 वर्ष परपहला बच्चा शादी के साल बाद तथा दूसरा बच्चा पहले बच्चे के साल बाद प्लान करना चाहिए  तथा दो बच्चों के बाद स्थाई साधन के रूप में नसबंदी को अपनाना चाहिए। इस प्रकार बच्चों के मध्य उचित अंतर रखकर माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। रैली के दौरान आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के सिस्टर ट्यूटर सुश्री पलक एवं लगभग 200 नर्सिंग प्रशिक्षु सहभागी रहे।

प्राइवेट अस्पतालों के स्टाफ को दिया आईडीएसपी अंतर्गत आईएचआईपी प्लेटफार्म का प्रशिक्षण

रतलाम 11 जुलाई 2024सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम में 08 से 11 जुलाई तक निजी अस्पताल के डाक्टरलैब टेक्नीशियन एवं रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों को आईएचआईपी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया।

आईडीएसपी एंड आईएचआईपी कैपेसिटी बिल्डिंग की गतिविधि के बारे में बताया जिला एपिडिमियलोजिस्ट आईडीएसपीएवं आईडीएसपी डाटा मेनेजर श्वेता बागड़ी ने ई दक्ष केंद्र में प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के बाद निजी अस्पताल एवं लैब में आने वाले मरीजों की जानकारी आईएचआईपी पोर्टल पर इंद्राज कर बीमारियों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। प्रशिक्षण में जिला मुख्य चिकित्सा एवम स्वस्थ अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकरजिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर द्वारा प्रशिक्षणनार्थियो को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।

प्रशिक्षण में 50 से अधिक निजी अस्पतालनर्सिंग होमएवं पैथोलॉजी लेब के 100 से अधिक मेडिकल ऑफिसरनर्सिंग स्टाफलैब टेक्नीशियन एवं डाटा एंट्री आपरेटर सम्मिलित हुएएवं पियर सपोर्टर हेमन्त मकवाना द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ3 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ3 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ7 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!