Connect with us

झाबुआ

पेटलावद का सोलंकी ट्रांसपोर्ट कं और क्वालिटी कॉटन एंड सपाईजेस का मैनेजर मिलकर ट्रक चालकों से वजन मे कमी को लेकर कर रहे भाड़े में कटौती…… ट्रक चालक परेशान …….।

Published

on

झाबुआ से आफताब कुरेशी की रिपोर्ट…..।

झाबुआ / पेटलावद – जिले के अनेक ट्रक चालकों द्वारा वर्तमान में सोयाबीन भरकर पेटलावद से पीथमपुर की ओर अनेक वाहन रोजाना जा रहे हैं इसी कड़ी में पेटलावद का सोलंकी ट्रांसपोर्ट कंपनी और क्वालिटी कॉटन स्पाइसजेट प्राइवेट लिमिटेड पेटलावद का मैनेजर मिलकर ट्रक चालकों से ट्रकों में माल में कमी को लेकर अवैध रूप से भाड़े में कटौती कर रहे हैं और ट्रक चालकों को कर रहे हैं परेशान ।

जानकारी अनुसार झाबुआ के पेटलावद से रोजना अनेक ट्रक चालकों द्वारा सोयाबीन भरकर पीथमपुर की ओर रवाना हो रहे हैं इन ट्रक चालकों द्वारा बकायदा ट्रांसपोर्टर से बिल्टी और कुल बोरी गणना अनुसार ट्रक में लोड की जा रही है और पीथमपुर जाकर अनलोड किया जा रहा है क्वालिटी कॉटन एंड स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड पेटलावद द्वारा पेटलावद से पीथमपुर के लिए सोयाबीन ट्रकों में लोड किया जा रहा है और लोड होने के बाद मारुति तोल कांटे पर ट्रक ट्रक लोड करने के पश्चात कांटा पर्ची भी नहीं दी जाती है और पीथमपुर पहुंचने पर भी ट्रक चालकों को कांटा करने के बाद कांटा पर्ची नहीं दी जा रही है । साथ ही साथ माल लोड होने के बाद इस ट्रांसपोर्टर और मैनेजर द्वारा ट्रक मालिकों को कम वजन का लिखकर भाड़े के रुपए काटे जा रहे हैं और माल कमी का बहाना बताकर जिम्मेदार ठहराया जा रहा है । जबकि ट्रक चालकों का कहना है कि जितनी क्वांटिटी या बोरी लोड की है उतनी ही बोरी हमने अनलोड भी की है बोरी में कहीं भी किसी भी तरह की कमी पेशी नहीं पाई जाने के बाद भी ट्रांसपोर्टर द्वारा भाड़े के रुपए में लगातार कटौती की जा रही है जिससे हमें लगातार हानि हो रही है और ट्रक चालक और ट्रक मालिक दोनों इस भाडे की राशि मे कटोत्री से परेशान है लेकिन अभी कुछ दिनों यह भी देखने में आ रहा है कि क्वालिटी कॉटन एंड स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड पेटलावद और उनके सहयोगी डॉक्टर मुरली एवं ट्रांसपोर्टर सोलंकी की मिलीभगत से हजारों रुपए के भाड़े के रुपए ट्रक चालकों के काटे जा रहे हैं साथ ही साथ ट्रक चालकों को वाहन लोड करक 3से 4 दिनों में पीथमपुर में खाली करवाया जा रहा है और उनकी हाल्टीग चार्ज भी नहीं दिया जा रहा है । इस इस तरह की ट्रांसपोर्टर और मैनेजर की मनमानी को लेकर कुछ ट्रक चालकों द्वारा इसकी शिकायत पेटलावद एसडीएम शिशीर गेमावत को भी थी तथा एसडीएम ने पेटलावाद तहसीलदार को इसकी जांच हेतु निर्देशित भी किया । ट्रक चालकों का कहना है कि जितने बोरियां गाड़ियों में भरकर ले जा रहे हैं उतनी ही बोरियां पीथमपुर जाकर अनलोड भी कर रहे हैं तो फिर माल में कमी कहां हां.है… यह जरूर है कि महावीर तोल कांटे पर इसका वजन और पीथमपुर तोलकांटा के वजन में कुछ अंतर आ रहा है लेकिन हो सकता हैं इनके तोल कांटे मैं जो वजन दर्शाया जा रहा है वह गलत हो इसकी जांच के साथ प्रमाणीकरण की आवश्यकता है लेकिन कहीं न कहीं तोलकांटा के वजन के कारण हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है । ट्रक चालकों का यह भी कहना है कि इसकी भी जांच की जाए कि कही ट्रांसपोर्ट संचालक , तोलकांटा सनचालक और संबंधित कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत से यह सब खेल तो नहीं खेला जा रहा है ……?.

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM5 hours ago

एजेंसियां निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए सजगता से कार्य करें कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश***** उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह को समन्वय अधिकारी का दायित्व सौपा गया

RATLAM5 hours ago

खुले बोरवेल की शिकायत करें बोरवेल की शिकायत हेतु सीएम हेल्पलाइन एप में नया मॉड्यूल शामिल****लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 4 मई से 7 मई तक प्रदान किया जाएगा****जिले में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 1 मई से पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई*****मतदाता जागरूकता के लिए आयोजनों का सिलसिला जारी उत्कृष्ट विद्यालय से साइकिल रैली आयोजित हुई

झाबुआ8 hours ago

थांदला करेगा सौ प्रतिशत मतदान…

जोबट9 hours ago

अलीराजपुर – तहसीलदार एवं दंडाधिकारी न्यायालय जोबट सुनील राणा द्वारा आरोपियों को 13 मई तक साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।

आगर मालवा15 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आदतन अपराधी दरबारसिंह को किया जिला बदर ।   

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!