Connect with us

झाबुआ

रायपुरिया पुलिस द्वारा लाखो की चोरी का पर्दाफाश किया गया…

Published

on

झाबुआ – रायपुरिया पुलिस द्वारा बिजली के तार (एलुमिनियम ) चोरी करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । 28 फरवरी को रायपुरिया विघुत मण्डल के सहायक यंत्री विरेन्द्रसिह सोलंकी के द्धारा रिपोर्ट की गई की ग्राम जमुनिया से बोलासा के बीच 33 KV की लाईन के चार पोल के डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार काट कर अज्ञात चोर चोरी कर के ले गये है। उक्त सुचना पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रं 92/2023 धारा 379 भादवि का पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया के द्धारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया व पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी अनुभाग पेटलावद सुश्री सोनु डावर से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया के द्धारा एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ऐसी वारदात करने वाले आरोपियों को शार्ट लिस्ट किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मूखबीरों को लगाया गया। तभी मूखबीर सुचना प्राप्त हुई की चार लडके एक टाटा मैजिक वाहन में बिजली के तार के टुकडे लेकर रायपुरिया में देखे गये है। उक्त सुचना पर थाना रायपुरिया की पुलिस टीम के द्वारा खेल मैदान रायपुरिया के सामने से टाटा मैजिक वाहन में भरे हुए डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार के कटे हुए टुकडे वजन 249 KG किमती 2,50,000/-रू. के जप्त कर आरोपी कैलाश पिता रामा सिगाड निवासी पालेडी, प्रदीप पिता कलमसिह पंचाया निवासी पालेडी, कमलेश पिता मंगलिया भुरिया निवासी टाण्डा तारखेडी को गिरफ्तार किया गया। इनका एक साथी जीवन उर्फ मोनु मेहता निवासी सेमरोड फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।

जप्त सामग्री :-

  1. डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार के कटे हुए टुकडे वजन 249 KG किमती 2,50,000/-रू.
  2. एक टाटा मैजिक वाहन किमती 3,00,000/-रू.
    कुल जप्त मश्रुका 5,50,000/-रू.
    सराहनीय कार्य में योगदान :-
    इस उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया एवं उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक अशफाक खान, सउनि दिग्विजयसिह राठौर, प्रआर 475 विनोद डोडियार, प्रआर 145 राजुसिह रावत, आर 555 सुरेश डावर का विशेष योगदान रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM11 hours ago

एजेंसियां निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए सजगता से कार्य करें कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश***** उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह को समन्वय अधिकारी का दायित्व सौपा गया

RATLAM12 hours ago

खुले बोरवेल की शिकायत करें बोरवेल की शिकायत हेतु सीएम हेल्पलाइन एप में नया मॉड्यूल शामिल****लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 4 मई से 7 मई तक प्रदान किया जाएगा****जिले में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 1 मई से पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई*****मतदाता जागरूकता के लिए आयोजनों का सिलसिला जारी उत्कृष्ट विद्यालय से साइकिल रैली आयोजित हुई

झाबुआ15 hours ago

थांदला करेगा सौ प्रतिशत मतदान…

जोबट16 hours ago

अलीराजपुर – तहसीलदार एवं दंडाधिकारी न्यायालय जोबट सुनील राणा द्वारा आरोपियों को 13 मई तक साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।

आगर मालवा21 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आदतन अपराधी दरबारसिंह को किया जिला बदर ।   

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!