Connect with us

झाबुआ

सुशील पहलवान का हुआ सम्मान

Published

on


दिनांक 28-2-2023 झाबुआ गौरव उत्सव के रूप मे मनाया गया जिसमे पुरे दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए वृक्षारोपण, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि जिसमे खिलाडी, एवं जिले को गोरांवित करने वालो को जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने सम्मानित किया झाबुआ गौरव दिवस उत्सव मे जनपृतिनिधि माननीय सांसद गुमान सिंह पूर्व विधायक बिल्वाल जी सोमसिंग सोलंकी जी आदि उपस्थित हुए गणमान्य नागरिको समाजसेवी एवं अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति मे गरिमामय आयोजन हुआ जिले के प्रथम आयरन मैन सुशील बाजपेयी ( पहलवान) को मंच पर सम्मानित किया गया जिन्होंने कुश्ती,बाडीबील्डिंग, पावरलिफ्टिंग, स्ट्रॉंग मैन, वेटलिफ्टिंग जैसे खेलो मे झाबुआ जिले का नाम प्रदेश व देश मे स्थापित किया 1982 कुश्ती से शुरुआत कर विभिन्न खेलो से जुड़े सुशील पहलवान ने आयरन गेम्स मे अनेक उपलब्धियां प्राप्त की वर्तमान2023 मे मास्टर वर्ग मे मध्य प्रदेश बाडीबील्डिंग का सर्वोच्च खिताब चैंपियन आफ चैंपियन जीता अभी दिनाक 3 से 5 मार्च 2023 मे राउ राजवाडी रंगवास् ( इंदौर) मे हो रहे राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे झाबुआ जिले के महिला एवं पुरुष खिलाडी भी हिस्सा लेंगे सुशील पहलवान ने वर्षों से जय बजरंग व्यायाम शाला मे खिलाडियों को निशुल्क प्रशिक्षण दे कर जिले से विशेषकर अनुसूचितजाति एवं जनजाति बच्चो को प्रेरित कर कुश्ती, बाडीबील्डिंग,पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग आदि खेलो मे प्रशिक्षित कर अनेक खिलाडी तेयार कर राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर स्थापित किया आज विभिन्न खेलो मे सफलता प्राप्त कर रहे है खेलो मे पिछड़ा हुआ झाबुआ जिला अब आयरन गेम्स मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफल पहचान बना चुका है ग्रामीण बच्चे खेलो के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे है विशेषकर बेटियां मेडल जीत रही है खेलो हेतु अनवरत निशुल्क सेवा जारी है सुशील पहलवान को सम्मानित किए जाने पर जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार शक्तियुवा मण्डल जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग व्यापारी संघ रोटरी क्लब सामाजिक महासंघ एवं विभिन्न खेल संगठनो ने बधाई दी एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी व्यायाम शाला के चन्दर सिंग एवं राजेश बारिया ने दी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!