झाबुआ

पेटलावद से पकड़ी गयी अवैध शराब आखिर किसकी थी?,जानिए ऐसा क्यो?

Published

on

FacebookTwitterWhatsAppMessengerTelegramShare

पेटलावद से पकड़ी गयी अवैध शराब आखिर किसकी थी?,जानिए ऐसा क्यो?विधानसभा चुनाव के चलतेपहले कांग्रेस और बाद में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले पेटलावद शहर के तलावपाड़ा इलाके में अवैध शराब पकडाई है।बताया जा रहा हैकि तलावपाड़ा से जब्त की गई शराब सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा से कनेक्शन है।कांग्रेस नेताओं ने अब शराब की तस्करी को लेकर बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया।पेटलावद नगर में अवैध शराब का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। इसके अलावा रसूखदार नेताओं का भी इन लोगों को संरक्षण प्राप्त है।एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि प्रदेश को शराब मुक्त बनाना है। दूसरी तरफ भाजपा के नेता ही शराब का अवैध कारोबार करने वालों को संरक्षण देकर काम करवा रहे हैं। यही वजह है कि जब तलावपाड़ा से अवैध शराब पकड़ाई तो भाजपा के नेता संजय मकोड से लेकर नपं अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, नपं सीएमओ सुरेशचंद्र त्रिवेदी तक आबकारी विभाग के चक्कर लगाते दिखे। सभी अपने-अपने स्तर से अधिकारियों से मिलते रहे कि कहीं से भी कैसे भी करकर सेटिंग कर ली जाए। भाजपा नेताओं ने लगातार इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया।

Click to comment

Trending